Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Rain in Photos : लगातार बारिश से बिगड़े हालात, बाराबंकी में पटरी से डूबी पटरियां, डरा रहा शहरों का ये मंजर
Advertisement
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में उन्नीस लोगों की मौत हो गई, जिससे सामान्य जनजीवन बाधित हो गया, लखीमपुर खीरी , बलिया, बाराबंकी, बदांयू, फर्रुखाबाद, कासगंज, खीरी, कुशीनगर समेत 10 जिलों की 19 तहसीलें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं. 14 सितंबर तक तेज बारिश के आसार हैं.
Rain in photos : लगातार बारिश से बिगड़े हालात, बाराबंकी में पटरी से डूबी पटरियां, डरा रहा शहरों का ये मंजर 10Rain in photos : लगातार बारिश से बिगड़े हालात, बाराबंकी में पटरी से डूबी पटरियां, डरा रहा शहरों का ये मंजर 11Rain in photos : लगातार बारिश से बिगड़े हालात, बाराबंकी में पटरी से डूबी पटरियां, डरा रहा शहरों का ये मंजर 12Rain in photos : लगातार बारिश से बिगड़े हालात, बाराबंकी में पटरी से डूबी पटरियां, डरा रहा शहरों का ये मंजर 13Rain in photos : लगातार बारिश से बिगड़े हालात, बाराबंकी में पटरी से डूबी पटरियां, डरा रहा शहरों का ये मंजर 14Rain in photos : लगातार बारिश से बिगड़े हालात, बाराबंकी में पटरी से डूबी पटरियां, डरा रहा शहरों का ये मंजर 15Rain in photos : लगातार बारिश से बिगड़े हालात, बाराबंकी में पटरी से डूबी पटरियां, डरा रहा शहरों का ये मंजर 16Rain in photos : लगातार बारिश से बिगड़े हालात, बाराबंकी में पटरी से डूबी पटरियां, डरा रहा शहरों का ये मंजर 17Rain in photos : लगातार बारिश से बिगड़े हालात, बाराबंकी में पटरी से डूबी पटरियां, डरा रहा शहरों का ये मंजर 18
आगरा में शुक्रवार से जारी हुई बारिश ने सोमवार को कुछ समय के लिए विराम ले लिया. सोमवार को पूरे दिन आगरा में कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं सुबह से लगातार बादलों और सूरज की लुका छुपी जारी है. आगरा में बरसात की वजह से कई जगह पर जल भराव हो गया था. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. वही आगरा में एक हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई और एक घर की छत गिरने से एक युवती घायल भी हो गई.