![पटना के कार्मेल हाई स्कूल में आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, Sdrf ने बच्चों को दी विशेष ट्रेनिंग 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/b3019871-0c9c-40d6-af7d-0ac1749aa377/WhatsApp_Image_2023_09_11_at_5_30_05_PM.jpeg)
भूकंप, वज्रपात, सड़क दुर्घटना, आग जैसी आपदाओं से बचाव को लेकर एसडीआरएफ की ओर से पटना के कार्मेल हाई स्कूल के कैंपस में सोमवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस ड्रिल में एसडीआरएफ टीम ने छात्राओं को किसी आपदा के दौरान क्या और क्या नहीं करना चाहिए इसको लेकर जागरूक किया. टीम ने बच्चों को प्रेक्टिकल कर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी.
![पटना के कार्मेल हाई स्कूल में आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, Sdrf ने बच्चों को दी विशेष ट्रेनिंग 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e156c73a-7870-42bb-8cf1-941e8ec4ec1b/WhatsApp_Image_2023_09_11_at_5_30_06_PM.jpeg)
मॉक ड्रिल के दौरान बताया गया कि अगलगी होने पर आग कैसे बुझाएं व सांस की समस्या होने पर प्राथमिक उपचार और घायल को इलाज के लिए अस्पताल कैसे ले जाएं. एसडीआरएफ की टीम ने बच्चों को बताया कि किसी आपदा के दौरान अगर कोई व्यक्ति घायल हो जाए तो उसे अस्पताल भेजने से पहले कैसे फर्स्ट एड दिया जाए. छात्राओं को प्रैक्टिकल कर बताया गया कि किसी आपदा के दौरान बचाव के लिए क्या करना चाहिए.
![पटना के कार्मेल हाई स्कूल में आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, Sdrf ने बच्चों को दी विशेष ट्रेनिंग 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d3f564f4-0f29-494c-af29-e0a887df62c9/WhatsApp_Image_2023_09_11_at_5_30_07_PM__1_.jpeg)
ड्रिल के दौरान एसडीआरएफ की सब इंस्पेक्टर झिमी लाल राय ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में कैसे बचाव किया जाए यह बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए भी सिखाना जरूरी है. इसलिए यह प्रशिक्षण सभी लोगों के लिए अनिवार्य है.
![पटना के कार्मेल हाई स्कूल में आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, Sdrf ने बच्चों को दी विशेष ट्रेनिंग 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/3cd2b354-3c28-40e9-a578-6f9bba1b567b/WhatsApp_Image_2023_09_11_at_5_30_07_PM.jpeg)
झिमी लाल राय ने मॉक ड्रिल का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आए दिन किसी न किसी तरह की दुर्घटना होती रहती है. इसलिए सीपीआर कैसे करें और ब्लीडिंग कैसे रोकें, यह सभी को आना जरूरी है. क्योंकि सड़क पर अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो उस दौरान किसी की जान बचाने के लिए यह स्किल काफी उपयोगी साबित हो सकता है.
![पटना के कार्मेल हाई स्कूल में आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, Sdrf ने बच्चों को दी विशेष ट्रेनिंग 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/391a0f18-c1f0-404e-a1f2-e61d0e29a476/WhatsApp_Image_2023_09_11_at_7_00_54_PM__2_.jpeg)
एसडीआरएफ द्वारा किए गए इस मॉक ड्रिल में कक्ष 6 से लेकर 12 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. जहां बच्चों ने भूकंप व आग लगने के दौरान बचाव करने के तरीके सीखे. इस दौरान बच्चों को बताया गया कि भूकंप के दौरान खुद को कैसे बचाकर बाहर निकाले. वहीं आग लगने पर फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए. इस मॉक ड्रिल में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
![पटना के कार्मेल हाई स्कूल में आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, Sdrf ने बच्चों को दी विशेष ट्रेनिंग 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/06d9d52b-d61a-4fa8-b009-898738a4b4b1/WhatsApp_Image_2023_09_11_at_7_00_54_PM.jpeg)
![पटना के कार्मेल हाई स्कूल में आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, Sdrf ने बच्चों को दी विशेष ट्रेनिंग 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/72a1c8b6-b921-4426-8686-1825bb7933fd/WhatsApp_Image_2023_09_11_at_7_00_54_PM__3_.jpeg)
![पटना के कार्मेल हाई स्कूल में आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, Sdrf ने बच्चों को दी विशेष ट्रेनिंग 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/590dd476-83cd-4cc4-9ca9-ec77179d95d6/WhatsApp_Image_2023_09_11_at_7_00_54_PM__1_.jpeg)