![Photos: झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की क्रिकेट स्टेडियम की घोषणा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/772d2894-3aef-4470-afc9-6282cb0cc709/FOOTBALL_MATCH_2.jpg)
राज्य फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि गढ़वा जिले में पहली बार राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राज्य के सभी जिले के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट 18 सितंबर तक चलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिये निरंतर प्रयासरत हैं. खेल के क्षेत्र में राज्य को अव्वल बनाने का सरकार प्रयास कर रही है. एशिया कप हॉकी का आयोजन भी झारखंड में होने जा रहा है. इसके अलावा हेमंत सरकार खेल के कई बड़े आयोजन राज्य में कराकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की नौकरी में सीधी नियुक्ति कर रही है.
![Photos: झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की क्रिकेट स्टेडियम की घोषणा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/985f51f3-abe7-4ba4-a355-0c25af6bc660/FOOTBALL_MATCH_3.jpg)
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सरकार गढ़वा जिले में कुश्ती, साइकिलिंग तथा क्रिकेट को आगे बढ़ाने का हरसंभव प्रयास कर रही है. गढ़वा में रणजी स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण शीघ्र कराया जायेगा, ताकि यहां से भी क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी निकलकर राज्य व देश का नाम रोशन करें.
![Photos: झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की क्रिकेट स्टेडियम की घोषणा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/0d938e02-7865-4a10-b910-74c7798317d5/FOOTBALL_MATCH_4.jpg)
झारखंड राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक ने कहा कि गढ़वा जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है और हाल के वर्षों में गढ़वा में ओलंपिक खेलों के बड़े आयोजन ने यह साबित कर दिया है कि गढ़वा खेल के क्षेत्र में राज्य में खास स्थान रखेगा. उन्होंने इस आयोजन के लिए जिला फुटबॉल संघ और राज्य फुटबॉल संघ की सराहना की.
![Photos: झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की क्रिकेट स्टेडियम की घोषणा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/81d18848-cb64-4c4e-900b-985a1f3757ae/FOOTBALL_MATCH_5.jpg)
उद्घाटन समारोह को गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर, उपविकास आयुक्त राजेश कुमार राय, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राजमहेश्वरम, महासचिव आलोक मिश्रा, जिला क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह का नाम शामिल है. संचालन अंतरराष्ट्रीय रेफरी शैलेंद्र पाठक ने किया.
![Photos: झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की क्रिकेट स्टेडियम की घोषणा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/970bc471-b2ff-4a8e-8825-35b14b0e7e42/FOOTBALL_MATCH_6.jpg)
उद्घाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय, झारखंड ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष शिवकुमार पांडेय, सुरेश कुमार, जिला 20सूत्री उपाध्यक्ष नीतेश सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, मानिक सिंह, अशोक तिवारी, पप्पु तिवारी, राजेश विश्वकर्मा सहित जिला फुटबॉल संघ, जिला क्रिकेट संघ एवं जिला आलंपिक संघ के सभी पदाधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित थे.