![छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : दंतेवाड़ा से रवाना होगा बीजेपी का परिवर्तन यात्रा रथ, नेताओं ने की पूजा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6c80bbbe-a36e-4580-a3ce-ec331a1c5353/chhattisgarh_assembly_election_2023_bjp_parivartan_yatra_rath__2_.jpg)
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल अभी बजा नहीं है. इससे पहले ही पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. हर दल एक-दूसरे से बढ़त बनाने में जुटा हुआ है. कांग्रेस शासित इस प्रदेश में बीजेपी फिर से अपनी सरकार बनाना चाहती है. इसलिए उसने सबसे पहले 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की.
![छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : दंतेवाड़ा से रवाना होगा बीजेपी का परिवर्तन यात्रा रथ, नेताओं ने की पूजा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/af8efec3-8456-4304-9783-393f7ee332b3/chhattisgarh_assembly_election_2023_bjp_parivartan_yatra_rath__3_.jpg)
बीजेपी ने अब प्रचार के लिए ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत की है. इसके लिए रथ तैयार हो गया है. उसका पूजन आज छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ किया. यहां जयश्री राम के नारे लगे. साथ ही बदलबो-बदलबो, बदलके रहिबो, भ्रष्टाचारी सरकार बदलबो के नारे लगे.
![छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : दंतेवाड़ा से रवाना होगा बीजेपी का परिवर्तन यात्रा रथ, नेताओं ने की पूजा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/4d12d0b3-0536-4dc0-9835-1d0a2edfcd31/chhattisgarh_assembly_election_2023_bjp_parivartan_yatra_rath__1_.jpg)
कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ एक प्रचार गीत भी पार्टी ने तैयार किया है. इसमें कहा जा रहा है- बदलबो-बदलबो, कोयला चोर सरकार बदलबो. पार्टी के सीनियर लीडर्स ने इस परिवर्तन यात्रा रथ पर सवार होकर बीजेपी का झंडा लहराया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
![छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : दंतेवाड़ा से रवाना होगा बीजेपी का परिवर्तन यात्रा रथ, नेताओं ने की पूजा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/0ac3b93a-5eb3-4bff-b69c-661f1c351fe2/chhattisgarh_assembly_election_2023_bjp_parivartan_yatra_rath.jpg)
दो पंडितों ने बाकायदा मंत्रोच्चार के साथ परिवर्तन यात्रा रथ की पूजा करवायी. ओम माथुर और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पूजा-अर्चना की. इस दौरान काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी का झंडा हाथ में थामे वहां मौजूद थे. बताया गया है कि परिवर्तन यात्रा रथ की शुरुआत दंतेवाड़ा से होगी.
Also Read: दंतेवाड़ा से शुरू होगी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, मंत्रोच्चार के बीच ओम माथुर ने की रथ की पूजा![छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : दंतेवाड़ा से रवाना होगा बीजेपी का परिवर्तन यात्रा रथ, नेताओं ने की पूजा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/a11f940f-1a2e-42f1-98d8-2004fcd6e955/chhattisgarh_assembly_election_2023_bjp_parivartan_yatra_rath__4_.jpg)
छत्तीसगढ़ के बीजेपी मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने बताया कि कई छोटे-बड़े रथ बनाए गए हैं. ये रथ प्रदेश के अलग-अलग हिस्से में जाएंगे. इसकी शुरुआत दंतेवाड़ा से हो रही है. परिवर्तन यात्रा रथ क्षेत्र के लोगों को कांग्रेस सरकार के काले कारनामों के बारे में बताएगा. साथ ही उनसे अपील करेगा कि सूबे के विकास के लिए छत्तीसगढ़ में इस बार बीजेपी की सरकार बनाएं.
Also Read: छत्तीसगढ़ : पाटन में बीजेपी के टिकट पर चाचा भूपेश बघेल को टक्कर देंगे बीजेपी के विजय बघेल Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, पूरी सूची यहां देखें Also Read: झारखंड समेत 5 राज्यों के 57 बीजेपी विधायक छत्तीसगढ़ में, एक विधानसभा क्षेत्र में बिताएंगे एक सप्ताह Also Read: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले जेसीसी (जे) से निष्कासित विधायक धर्मजीत सिंह बीजेपी में शामिल Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, घोषणापत्र के लिए 31 सदस्यीय समिति गठित