![X पर यूजर्स को मिलेगी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा, Twitter को क्या बनाना चाहते हैं Elon Musk ? 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/39f3003e-bdfa-480a-aa37-a34c21e5d0d7/elon_musk_x__1_.jpg)
Elon Musk Twitter X Announcement – अरबपति कारोबारी और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) के मालिक ने एक बार फिर सबको हैरान कर देने वाला ऐलान किया है. मस्क ने ऐलान किया है कि एक्स पर यूजर्स जल्द ही बिना फोन नंबर शेयर किये ऑडियो-वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे.
![X पर यूजर्स को मिलेगी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा, Twitter को क्या बनाना चाहते हैं Elon Musk ? 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/7c22ea60-ecb7-45ea-b823-e26448a9c227/elon_musk_x.jpg)
एलन मस्क ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक पोस्ट कर बताया कि एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर आ रहा है. यह नया फीचर आइओएस एंड्रॉयड, मैक और कंप्यूटर पर काम करेगा, इसके लिए फोन नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी.
Also Read: Elon Musk ने बढ़ा दी Mark Zuckerberg की मुसीबत, WhatsApp को टक्कर देने के लिए X पर लायेंगे यह धाकड़ फीचर![X पर यूजर्स को मिलेगी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा, Twitter को क्या बनाना चाहते हैं Elon Musk ? 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/1235a4dc-1b28-4a38-93ff-6338abd0758b/elon_musk_policy.jpg)
मस्क ने कहा कि एक्स एक ग्लोबल एड्रेस युक्त है. इससे किसी को भी कॉल कर सकते हैं. उनके इस पोस्ट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, मस्क ने यह नहीं बताया कि ये फीचर कब तक आयेगा.
![X पर यूजर्स को मिलेगी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा, Twitter को क्या बनाना चाहते हैं Elon Musk ? 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/ad729311-5ead-4008-a162-d8fd4a76b74e/elon_musk__1_.jpg)
मालूम हो कि हाल में एक्स की डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे ने एक पोस्ट में लिखा था कि अभी-अभी एक्स पर किसी को कॉल किया. इसके बाद से मीडिया रिपोर्ट में जल्द इस फीचर के जुड़ने को लेकर दावा किया जा रहा था. इससे बाद कंपनी की सीइओ लिंडा याकारिनो ने एक इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की थी.
Also Read: Apple का बड़ा फैसला, अब X और Youtube पर नहीं मिलेगा कस्टमर सपोर्ट, जानें पूरा मामला![X पर यूजर्स को मिलेगी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा, Twitter को क्या बनाना चाहते हैं Elon Musk ? 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/66415831-0726-4270-ba39-338a01f024b0/x_twitter__1_.jpg)
ट्विटर से एक्स तक बड़े बदलाव
ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने कंपनी के सीइओ पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट को निकाला.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई कई लोगों के ब्लॉक अकाउंट को अनब्लॉक किया. इससे पहले, उन्होंने पूछा था कि क्या ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाना चाहिए.
ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया. भारत में वेब यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 650 रुपये है. मोबाइल के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज 900 रुपये महीना है.
पोस्ट की कैरेक्टर लिमिट 280 से बढ़ा कर 25,000 की गयी. वेरिफाइड यूजर एक दिन में सिर्फ दस हजार पोस्ट पढ़ सकते हैं. अनवेरिफाइड यूजर एक हजार पोस्ट पढ़ सकते हैं.
ट्विटर का नाम और लोगो बदल कर एक्स किया. एक्स लोगो को ज्यादा बोल्ड और शार्प किया गया.
![X पर यूजर्स को मिलेगी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा, Twitter को क्या बनाना चाहते हैं Elon Musk ? 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/00610690-a3c3-4665-99b7-338ca6aee660/elon_musk_x_new.jpg)
एक्स को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाना चाहते हैं एलन मस्क
एलन मस्क एक्स को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाना चाहते हैं, जिसमें वे पेमेंट सर्विस सहित अन्य फीचर जोड़ने वाले हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया कि ऑडियो-वीडियो कॉल एन्क्रिप्टेड होंगे या नहीं. मालूम हो कि 2022 में मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया था, तो उन्होंने इसे सुपर ऐप बनाने की बात कही थी.
Also Read: Twitter के पूर्व CEO जैक डॉर्सी ने डिलीट किया अपना Instagram अकाउंट, एलन मस्क ने ऐसे किया रिएक्ट Also Read: Elon Musk: X(Twitter) एक बार फिर से बदलाव करने की तैयारी में एलन मस्क, अब लिया ऐसा फैसला