![Airtel के इस बजट प्लान में हुआ बड़ा बदलाव, अब मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा, जानें अन्य बेनिफिट्स 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/d748c733-36de-4dd5-bd30-7677fd275433/airtel_4g_in_arunachal_pradesh__1_.jpg)
Airtel Rs 299 Prepaid Plan: अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है. आज हम आप सभी के लिए एक अच्छी खबर लेकर आये हैं. बता दें एयरटेल ने अपने 299 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को अपग्रेड किया है. ऐसे में अगर आप अपने सिम को रिचार्ज कराने की सोच रहे हैं तो Airtel का यह प्लान आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. चलिए इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं.
![Airtel के इस बजट प्लान में हुआ बड़ा बदलाव, अब मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा, जानें अन्य बेनिफिट्स 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/5e0362dd-d77d-446f-a4f3-4bdcb6a0719d/Airtel_5G_Price.jpg)
पहले मिलता था 1.5GB डेटा: एयरटेल के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पहले प्रतिदिन के हिसाब से 1.5GB डेटा का फायदा दिया जाता था. लेकिन एयरटेल ऑनलाइन वेबसाइट के अनुसार कंपनी ने प्लान के साथ दिए जाने वाले डेटा बेनिफिट्स को बढ़ा दिया है. अब इस प्लान से रिचार्ज कराने पर आपको पहले से ज्यादा डेटा का फायदा मिलने वाला है.
![Airtel के इस बजट प्लान में हुआ बड़ा बदलाव, अब मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा, जानें अन्य बेनिफिट्स 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/06396141-98d1-4e66-abdb-157a1d673550/airtel_world_pass.jpg)
अब मिलेगा एडिशनल डेटा: एयरटेल के 299 रुपये वाले रिचार्ज में अब आपको पहले की तुलना में अतिरिक्त 14GB डेटा का फायदा मिलेगा. इसका मतलब अब अगर आप इस प्लान से रिचार्ज करते हैं तो आपको प्रतिदिन के हिसाब से 2GB डेटा का फायदा मिलेगा. डेली डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड गिरकर 64Kbps हो जाएगी.
![Airtel के इस बजट प्लान में हुआ बड़ा बदलाव, अब मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा, जानें अन्य बेनिफिट्स 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/22d818cb-f099-441f-9a8c-0d944e258abe/airtel_new_prepaid_plans_2023.jpg)
मिलेंगे ये फायदे: अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन के हिसाब से 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी.
![Airtel के इस बजट प्लान में हुआ बड़ा बदलाव, अब मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा, जानें अन्य बेनिफिट्स 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/24ec1ea2-e873-4eab-8a80-c5aa024969c2/airtel_thanks_app__1_.jpg)
एयरटेल थैंक्स के भी मिलेंगे फायदे: एयरटेल थैंक्स के तहत मिलने वाले बेनिफिट्स की अगर बात करें तो इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा, तीन महीनों के लिए Apollo 24/7 सर्कल मेंबरशिप और फ्री Wynk म्यूजिक और फ्री हेलोट्यून्स जैसे अन्य बेनिफिट्स मिल जाते हैं.