![Jawan 2: शाहरुख खान ने दिया Jawan 2 को लेकर हिंट, फिल्म की कहानी का कर दिया खुलासा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/a7a37ca3-42aa-4966-8704-73ab0c0b7cb7/srk_bald_look.jpg)
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर आंधी लेकर आई है. फिल्म ने तीन दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रविवार को मूवी तगड़ी कमाई करेगी, ऐसी उम्मीद है.
![Jawan 2: शाहरुख खान ने दिया Jawan 2 को लेकर हिंट, फिल्म की कहानी का कर दिया खुलासा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6e16955e-1508-437b-bdff-7ae5a48ec6ab/jawan_movie.jpg)
‘जवान’ के बाद जवान 2 को लेकर सोशल मीडिया पर गॉसिप्स शुरू हो गई. ये बात शाहरुख खान के एक ट्वीट ने वायरल होने लगी. चलिए आपको बताते है कि उन्होंने ट्वीट में ऐसा क्या लिखा था.
![Jawan 2: शाहरुख खान ने दिया Jawan 2 को लेकर हिंट, फिल्म की कहानी का कर दिया खुलासा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/de5da23f-05b7-4f11-aa89-b13ff1c5949f/srk2__1_.jpg)
शाहरुख खान से एक्स पर एक फैन ने पूछा, सर आप काली के साथ डील क्यों नहीं कर रहे? मैं विजय सेतुपति सर का बहुत बड़ा फैन हूं. इसपर किंग खान ने जो जवाब दिया उसे लेकर सोशल मीडिया पर जवान 2 को लेकर चर्चा तेज हो गई.
![Jawan 2: शाहरुख खान ने दिया Jawan 2 को लेकर हिंट, फिल्म की कहानी का कर दिया खुलासा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c1e8b4b6-dd9c-48a6-9c08-9bb197a73e99/srk1.jpg)
शाहरुख ने उस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “मैं भी विजय सर का बहुत बड़ा फैन हूं. पर काली का काला धन तो ले लिया, अब देखो दूसरों के भी स्विस बैंक से लेकर आता हूं. बस वीजा का इंतजार कर रहा हूं.”
![Jawan 2: शाहरुख खान ने दिया Jawan 2 को लेकर हिंट, फिल्म की कहानी का कर दिया खुलासा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/a75a549d-618e-40cf-a8d7-a88a90168eca/jawan_cast.jpg)
जवान में विजय सेतुपति ने फिल्म में काली का किरदार निभाया था. हालांकि शाहरुख खान ने जवान 2 को लेकर कुछ कहा नहीं है, लेकिन उनके ट्वीट के बाद फैंस जवान 2 को लेकर सोशल मीडिया पर बात करने लगे.
![Jawan 2: शाहरुख खान ने दिया Jawan 2 को लेकर हिंट, फिल्म की कहानी का कर दिया खुलासा 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/8e2b02ff-3048-4b40-bced-eb4f96f2b241/jawan_poster_out.jpg)
एटली द्वारा निर्देशित जवान की टोटल कमाई 202.73 करोड़ रुपए हो गई है. शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर ने दो दिनों में दुनिया भर में 240.47 करोड़ की कमाई की. प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया.
![Jawan 2: शाहरुख खान ने दिया Jawan 2 को लेकर हिंट, फिल्म की कहानी का कर दिया खुलासा 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/11df4e41-8973-4494-b2a2-0605389fe24f/jawan_film__2_.jpg)
शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 में प्रियामणि, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान और आलिया कुरेशी हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने इसमें कैमियो रोल किया है.
![Jawan 2: शाहरुख खान ने दिया Jawan 2 को लेकर हिंट, फिल्म की कहानी का कर दिया खुलासा 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/2c8cb674-e3ba-47fb-9e78-dd58934bfd1d/jawan_movie__3_.jpg)
शाहरुख खान की जवान गुरुवार 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जवान का निर्देशन एटली ने किया है. कई सेलेब्स और स्टार्स ने फिल्म पर प्यार लुटाया.