![Jawan Movie Leaked: शाहरुख खान की फिल्म को Hd में धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे यूजर्स, 'जवान' इन साइटों पर हुई लीक 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/8dc19972-f5e4-4f8e-9fd8-63fe6d6bfff9/zinda_banda_song.jpg)
शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर कहा जा रहा है कि यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित होगी. फिल्म को रिलीज हुए कुछ घंटे ही हुए, इस बीच मेकर्स के लिए बुरी खबर है.
![Jawan Movie Leaked: शाहरुख खान की फिल्म को Hd में धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे यूजर्स, 'जवान' इन साइटों पर हुई लीक 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/88b59c85-d980-4cb4-b73a-7ae90961088b/jawan_film.jpg)
फिल्म जवान रिलीज के साथ ही पायरेसी का शिकार हो गई. बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट की मानें तो मूवी तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीज़िला और अन्य जैसी पायरेसी साइटों पर लीक कर दी गई है.
![Jawan Movie Leaked: शाहरुख खान की फिल्म को Hd में धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे यूजर्स, 'जवान' इन साइटों पर हुई लीक 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/aadfa5ec-9bc0-4aac-898f-4b53aa21bdeb/JAWAN_TRAILER_REVIEW.jpg)
जवान के लीक होने से बॉक्स ऑफिस के आंकड़े प्रभावित हो सकते हैं. फिल्म तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीज़िला जैसे साइट्सपर फ्री में डाउनलोड और देखने के लिए फुल एचडी संस्करण में ऑनलाइन लीक कर दिया गया है.
![Jawan Movie Leaked: शाहरुख खान की फिल्म को Hd में धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे यूजर्स, 'जवान' इन साइटों पर हुई लीक 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/a75a549d-618e-40cf-a8d7-a88a90168eca/jawan_cast.jpg)
जवान के ऑनलाइन लीक होने से पहले ऐसी कई मूवीज है, जो पायरेसी का शिकार हो चुकी है. इसमें रजनीकांत की जेलर, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, सनी देओल की गदर 2 जैसी फिल्म शामिल है.
![Jawan Movie Leaked: शाहरुख खान की फिल्म को Hd में धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे यूजर्स, 'जवान' इन साइटों पर हुई लीक 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/8e2b02ff-3048-4b40-bced-eb4f96f2b241/jawan_poster_out.jpg)
जवान का बजट करीब 300 करोड़ रूपए है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान ने तगड़ी फीस ली है. कहा जा रहा है कि उन्होंने 100 करोड़ की फीस ली है. इससके अलावा एक्टर को फिल्म के प्रॉफिट का 60 परसेंट भी मिलेगा.
![Jawan Movie Leaked: शाहरुख खान की फिल्म को Hd में धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे यूजर्स, 'जवान' इन साइटों पर हुई लीक 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/de5da23f-05b7-4f11-aa89-b13ff1c5949f/srk2__1_.jpg)
फिल्म जवान का रिव्यू करते हुए कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने लिखा, जवान एक भावनात्मक रोलर कोस्टर था. भले ही मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं था, फिर भी इसने मुझे प्रभावित किया और मेरे रोंगटे खड़े कर दिए.
![Jawan Movie Leaked: शाहरुख खान की फिल्म को Hd में धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे यूजर्स, 'जवान' इन साइटों पर हुई लीक 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/2c8cb674-e3ba-47fb-9e78-dd58934bfd1d/jawan_movie__3_.jpg)
मुकेश छाबड़ा ने आगे लिखा, सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड और अखिल भारतीय फिल्मों में से एक जो मैंने देखी है. वहीं, रैपर राजकुमारी ने जवान को लेकर कहा, मैं आप लोगों को कोई रहस्य नहीं बताऊंगी लेकिन यह दिमाग हिला देने वाला था.
![Jawan Movie Leaked: शाहरुख खान की फिल्म को Hd में धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे यूजर्स, 'जवान' इन साइटों पर हुई लीक 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c1e8b4b6-dd9c-48a6-9c08-9bb197a73e99/srk1.jpg)
फिल्म जवान के रिलीज से पहले बुधवार को निर्माताओं ने बुधवार मुंबई के यशराज स्टूडियो में एक विशेष स्क्रीनिंग रखी. इसमें जवान की टीम के साथ-साथ कैटरीना कैफ और ऋतिक रोशन भी शामिल हुए.
![Jawan Movie Leaked: शाहरुख खान की फिल्म को Hd में धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे यूजर्स, 'जवान' इन साइटों पर हुई लीक 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d608b84d-0414-4fe6-9545-884b7ffacac3/srk_bald_look.jpg)
शाहरुख खान की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें थियेटर के बाहर फैंस शाहरुख खान जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे.