20.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 08:35 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Crypto एक्सचेंज के फाउंडर को मिली 11000 साल जेल की सजा, जानिए क्या था गुनाह

Advertisement

Thodex Crypto एक्सचेंज के पूर्व CEO Faruk Fatih Ozer ने कहा कि Thodex सिर्फ एक क्रिप्टो कंपनी थी, जो बैंकरप्ट हो गई थी और उसका कोई आपराधिक इरादा नहीं था. क्रिमिनल कोर्ट ने Ozer को उसके दो भाई-बहनों के साथ 11 हजार 196 साल, 10 महीने और 15 दिन की जेल की सजा और 5 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Faruk Fatih Ozer Sentenced to 11196 years in prison by Turkish Court – तुर्की में एक शख्स को 11 हजार साल जेल की सजा सुनायी गई है. शख्स पर क्रिप्टो के जरिये 4 लाख से ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है. Turkey क्रिप्टो एक्सचेंज Thodex के पूर्व CEO Faruk Fatih Ozer को Turkey की एक अदालत ने एक संगठन की स्थापना, प्रबंधन और सदस्य होने के साथ धोखाधड़ी, प्रॉपर्टी वैल्यूज में लॉन्डरिंग के आरोप में 11,196 साल जेल की सजा सुनाई है.

यूजर्स की क्रिप्टो में कुल 2 बिलियन डॉलर की एसेट के साथ देश से भागने का आरोप

Anatolian 9th हाई क्रिमिनल कोर्ट ने Ozer को उसके दो भाई-बहनों के साथ 11 हजार 196 साल, 10 महीने और 15 दिन की जेल की सजा और 5 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है. 2021 में अचानक पतन होने से पहले Turkey क्रिप्टो एक्सचेंज देश के सबसे बड़े डिजिटल एसेट ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म में से एक था. एक्सचेंज ने बिना किसी पूर्व सूचना के प्लैटफॉर्म की सेवाओं को अचानक रोक दिया था और संस्थापक Ozer यूजर्स की क्रिप्टो में कुल 2 बिलियन डॉलर की एसेट के साथ देश से भाग गया था. उस समय Ozer ने संभावित घोटाले के सभी दावों का खंडन किया था.

Also Read: Apple iPhone 15 सीरीज, Vivo का रिंग फोन, Nokia का सेल्फ रिपेयरिंग फोन सहित ये हैंडसेट्स पर इस महीने रहेगी नजर

धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप

29 वर्षीय Ozer को आखिरकार अगस्त 2022 में Albania में हिरासत में लिया गया था, जहां वह धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में अप्रैल 2023 में Turkey में भेजे जाने से पहले जेल की सजा काट रहा था. जुलाई से टैक्स डॉक्यूमेंट जमा न करने के कारण Ozer पहले से ही जेल में था, जबकि सबसे हालिया सजा ग्राहकों को धोखा देने के लिए सुनायी गई है. क्रिप्टो एक्सचेंज के संस्थापक ने अदालत में दावा किया कि उन्हें और उनके परिवार को अन्याय का सामना करना पड़ रहा है.

Faruk Fatih Ozer का क्या है तर्क?

Thodex के पूर्व CEO Faruk Fatih Ozer ने कहा कि Thodex सिर्फ एक क्रिप्टो कंपनी थी, जो बैंकरप्ट हो गई थी और उसका कोई आपराधिक इरादा नहीं था. Thodex क्रिप्टो एक्सचेंज के खिलाफ लंबे समय तक चले मामले में 21 आरोपी थे, जिनमें से पांच व्यक्तिगत रूप से अदालत की सुनवाई में शामिल हुए थे. अदालत ने सबूतों की कमी के कारण 16 आरोपियों को धोखाधड़ी के आरोप से बरी कर दिया और चार आरोपियों को रिहा करने का आदेश दिया. मामले में अन्य आरोपियों को धोखाधड़ी में उनकी मिलीभगत के आधार पर अलग-अलग डिग्री की सजा मिली है.

Also Read: Apple के Wanderlust इवेंट में 4 नए iPhones, 2 वॉच और एयरपॉड लॉन्च होने की उम्मीद, जानें और क्या होगा खास

11,196 साल, 10 महीने और 15 दिन जेल की सजा

तुर्की ने अपने देश में एक आरोपी को 11,196 साल, 10 महीने और 15 दिन जेल की सजा सुनायी है. शख्स पर क्रिप्टो के जरिये 4 लाख से ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है. एक तुर्की क्रिप्टोकरेंसी बॉस और उसके दो भाई-बहनों को निवेशकों से लाखों डॉलर की धोखाधड़ी करने के आरोप में 11,196 साल की जेल हुई है. थोडेक्स एक्सचेंज के अचानक ढह जाने के बाद 29 वर्षीय फारुक फातिह ओजर निवेशकों की संपत्ति के साथ 2021 में अल्बानिया भाग गए.

ओजर ने अदालत से कहा- अगर उनका इरादा आपराधिक होता तो वह इतनी नौसिखिया हरकत नहीं करते

जून के महीने में इस साल उन्हें वापस तुर्की प्रत्यर्पित किया गया और मनी-लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी और संगठित अपराध का दोषी पाया गया. सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ओजर ने अदालत से कहा कि अगर उनका इरादा आपराधिक होता तो वह इतनी नौसिखिया हरकत नहीं करते. इस्तांबुल में संक्षिप्त सुनवाई में उनकी बहन सेराप और भाई गुवेन को भी इन्हीं आरोपों का दोषी पाया गया. तुर्की समाचार एजेंसियों ने कहा कि प्रतिवादियों को 2,027 पीड़ितों के खिलाफ कई अपराधों के लिए अलग-अलग सजा सुनायी गई थी, जिससे फैसले में कुल मिलाकर कई साल लग गए.

Also Read: How To: व्हाट्सऐप पर अब मीडिया फाइल कैप्शन को भी कर सकेंगे एडिट, ये है तरीका

तुर्की में ऐसी असाधारण जेल सजाएं आम हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2004 में मृत्युदंड की समाप्ति के बाद से तुर्की में ऐसी असाधारण जेल सजाएं आम हैं. इसके पहले टीवी पंथ प्रचारक अदनान ओकतार को धोखाधड़ी और यौन अपराधों के लिए 2022 में 8,658 साल की जेल हुई थी. उनके 10 अनुयायियों को भी यही सजा मिली थी.

Also Read: Facebook, WhatsApp, Instagram के लिए कितना अहम है भारत? Meta India की चीफ संध्या देवनाथन ने बताया

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें