![Photos: गया में जलाभिषेक करते नीतीश कुमार, मंदिर में हाथ जोड़े खड़े तेजस्वी यादव, देखिए खास तस्वीरें.. 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/105d84c6-bcfa-4b14-a0cb-cadd799a3872/gaya1.jpg)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को गया के विष्णुपद मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की. मोक्षधाम में इस वर्ष 28 सितंबर से 14 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गयी तैयारियों का जायजा लेने व विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया पहुंचे थे.
![Photos: गया में जलाभिषेक करते नीतीश कुमार, मंदिर में हाथ जोड़े खड़े तेजस्वी यादव, देखिए खास तस्वीरें.. 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/98a65391-f010-4d0d-bb38-a04b28a9fa06/08pat_65_08092023_2__1_.jpg)
एक दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया व बोधगया में करीब पांच घंटे समय बिताया. इस दौरान पहली बार मुख्यमंत्री बाइपास रोड स्थित बिपार्ड परिसर पहुंचे और हर बिल्डिंग का अवलोकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिपार्ड के मुख्य प्रशासनिक भवन के शिलापट्ट का अनावरण किया और पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की प्रतिमा का लोकार्पण किया.
![Photos: गया में जलाभिषेक करते नीतीश कुमार, मंदिर में हाथ जोड़े खड़े तेजस्वी यादव, देखिए खास तस्वीरें.. 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/f8164010-a029-4c7c-a8da-8d896faa28d3/08pat_64_08092023_2.jpg)
विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री का काफिला देवघाट व पितृपक्ष मेला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गयी तैयारी का जायजा लिया. इसके बाद सीएम का यह काफिला संक्रमण अस्पताल में बन रहे धर्मशाला का शिलान्यास करने पहुंचा. यहां से सीएम का काफिला अगले कार्यक्रम के लिए बोधगया रवाना हुआ.
![Photos: गया में जलाभिषेक करते नीतीश कुमार, मंदिर में हाथ जोड़े खड़े तेजस्वी यादव, देखिए खास तस्वीरें.. 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6a31f920-1704-406c-b3fe-7f8d284469b7/08pat_56_08092023_2.jpg)
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय चौधरी व बिहार सरकार के कई अन्य मंत्री हवाई मार्ग से गयाजी पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दोपहर 12:40 बजे विष्णुपद मंदिर पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने सबसे पहले भगवान श्रीविष्णु चरण का पूजा-अर्चना की. सीएम नीतीश कुमार ने भगवान श्रीविष्णु चरण का जल, दूध व दही से अभिषेक करने के बाद तुलसी-अर्चना का अनुष्ठान पुजारी प्रवीण पाठक के निर्देशन में संपन्न किया.
![Photos: गया में जलाभिषेक करते नीतीश कुमार, मंदिर में हाथ जोड़े खड़े तेजस्वी यादव, देखिए खास तस्वीरें.. 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e3b7e0a4-2159-420d-861a-e692508d79c4/nitish_tejashwi_today.jpg)
यहां पहुंच कर उन्होंने सबसे पहले भगवान श्रीविष्णु चरण का पूजा-अर्चना की. सीएम नीतीश कुमार ने भगवान श्रीविष्णु चरण का जल, दूध व दही से अभिषेक करने के बाद तुलसी-अर्चना का अनुष्ठान पुजारी प्रवीण पाठक के निर्देशन में संपन्न किया.
![Photos: गया में जलाभिषेक करते नीतीश कुमार, मंदिर में हाथ जोड़े खड़े तेजस्वी यादव, देखिए खास तस्वीरें.. 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/2e49ba29-d667-4b04-9564-04b142afd8f3/08pat_58_08092023_2.jpg)
पितृपक्ष मेला को लेकर देवघाट पर प्रशासनिक स्तर पर की गयी तैयारी का शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जायजा लिया. इस दौरान व्यवस्था में और सुधार को लेकर मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा को निर्देशित भी किया. उन्होंने पितृपक्ष मेले के दौरान गयाजी डैम की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए नगर आयुक्त श्रीमती शर्मा को जरूरी कदम उठाने के लिए भी कहा.
![Photos: गया में जलाभिषेक करते नीतीश कुमार, मंदिर में हाथ जोड़े खड़े तेजस्वी यादव, देखिए खास तस्वीरें.. 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ca9e9893-8024-455f-be37-d6c2e04df9c4/08pat_59_08092023_2.jpg)
विष्णुपद मंदिर व आसपास के इलाके का निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी व पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां पर सोलर प्लेट लगाएं, ताकि सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिल सके.
![Photos: गया में जलाभिषेक करते नीतीश कुमार, मंदिर में हाथ जोड़े खड़े तेजस्वी यादव, देखिए खास तस्वीरें.. 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1db39792-7d90-4e90-b155-d4fcf0cfec0a/08pat_63_08092023_2.jpg)
सीएम ने निर्देशित किया कि पितृपक्ष मेले की महत्ता को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर सभी प्रकार की तैयारी रखें. श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा मिलनी चाहिए व उनके आवासन की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए. घाट, मंदिर, वेदी, तालाब व पूरे शहर की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रखें. सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतें.
![Photos: गया में जलाभिषेक करते नीतीश कुमार, मंदिर में हाथ जोड़े खड़े तेजस्वी यादव, देखिए खास तस्वीरें.. 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/3096fef1-6e79-4ca0-977b-c695b4a7ee0e/08pat_60_08092023_2.jpg)
सीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि यहां पर जितने लोग आते हैं, उससे और लोग यहां पर आयें. इसी को लेकर हमलोग सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. यहां पर जो काम हो रहा है, उसे देखने को लेकर यहां आये हैं. पितृपक्ष शुरू होनेवाला है, उसकी तैयारी को देखने यहां आये हैं.
![Photos: गया में जलाभिषेक करते नीतीश कुमार, मंदिर में हाथ जोड़े खड़े तेजस्वी यादव, देखिए खास तस्वीरें.. 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/afffd0d2-8fb7-4a02-a1fb-fb732374669b/nitish_teajshwi.jpg)
गया में 120 करोड़ की लागत से चांदचौरा स्थित आइडीएच परिसर बनने वाले धर्मशाला का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को किया. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी इस दौरान मौजूद थे.