![Janmashtami 2023: आज जन्माष्टमी पर बन रहा ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग, राशि अनुसार ऐसे करें कान्हा की पूजा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/aecc06a2-6d2a-4bc4-a707-614ec97f6076/105.jpg)
Janmashtami 2023: आज 7 सितंबर दिन गुरुवार को चंद्रमा का संचार वृषभ उपरांत मिथुन राशि में संचार करने वाले हैं. आज मथुरा-वृंदावन और इस्कॉन मंदिर में आज गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. आज मृगशिरा नक्षत्र का शुभ संयोग भी बन रहा है, जिससे आज का महत्व बढ़ गया है. ज्योतिषाचार्य वेद प्रकाश शास्त्री के अनुसार ग्रहों और शुभ योग के प्रभाव से इन पांच राशियों पर भगवान कृष्ण की विशेष कृपा रहने वाली है.
![Janmashtami 2023: आज जन्माष्टमी पर बन रहा ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग, राशि अनुसार ऐसे करें कान्हा की पूजा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c7c50831-fc9d-4ec1-942d-1c36cf0e78d7/109.jpg)
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस साल जन्माष्टमी पर द्वापर युग जैसे संयोग बन रहे हैं. खास बात यह है कि अष्टमी तिथि व रोहिणी नक्षत्र के साथ ही 7 सितंबर को सर्वार्थ सिद्धि योग का भी शुभ संयोग बन रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग के स्वामी भगवान गणेश हैं. आज रात 10 बजकर 07 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. ज्योतिष शास्त में इस योग को अत्यंत शुभ माना गया है. कहा गया है कि इस योग में किए गए कार्यों में सफलता मिलती है.
![Janmashtami 2023: आज जन्माष्टमी पर बन रहा ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग, राशि अनुसार ऐसे करें कान्हा की पूजा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/b114b83d-e871-425a-8a05-7ec660b80a06/112.jpg)
जन्माष्टमी के बाद कुछ राशियों के तरक्की के शुभ संयोग बनेंगे और कान्हा के आशीर्वाद से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. सभी 12 राशियों के साथ कुछ ज्योतिषीय उपाय भी बताए जाएंगे. ज्योतिषाचार्य के अनुसार अगर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अगर राशियों के अनुसार की जाएगी तो कुंडली में देवताओं के गुरु बृहस्पति की स्थिति मजबूत होगी और भगवान कृष्ण का भी आशीर्वाद मिलेगा. आइए जानते हैं आज 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन राशि अनुसार पूजा कैसे करने पर शुभ फल मिलेगा.
![Janmashtami 2023: आज जन्माष्टमी पर बन रहा ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग, राशि अनुसार ऐसे करें कान्हा की पूजा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/381fc8d4-faa6-4177-a14e-ac38823a9459/110.jpg)
मेष राशि: मेष राशि वाले जातक शंख में जल डालकर बाल गोपाल को स्नान कराएं और तिलक लगाएं. श्रीकृष्ण को गुलाबी वस्त्र पहनाना आपके लिए बेहद शुभ रहेगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातक श्रीकृष्ण को दूध से स्नान कराने के बाद सफेद या नारंगी वस्त्र पहनाएं और दूध की मिठाई का भोग चढ़ाएं.
मिथुन राशि: जन्माष्टमी पर मिथुन राशि वाले जातक श्रीकृष्णा के साथ राधारानी का भी श्रृंगार करें और लाल चुनरी चढ़ाएं. भगवान को चंदन का तिलक लगाकर केले का भोग लगाएं.
कर्क राशि: आप जन्माष्टमी पर जल में दूध और गंगाजल मिलाकर भगवान श्रीकृष्ण को स्नान कराएं और चरणामृत चढ़ाएं. ऐसा करने पर कान्हा प्रसन्न होंगे.
![Janmashtami 2023: आज जन्माष्टमी पर बन रहा ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग, राशि अनुसार ऐसे करें कान्हा की पूजा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/b4199351-c9d9-4a04-ba2f-adc346772521/113.jpg)
सिंह राशि: आप जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को शहद और गंगाजल मिलाकर स्नान कराएं और फिर भगवान को नारंगी या पीले वस्त्र पहनाएं. इसके बाद धनिया की पंजीरी का भोग लगाएं.
कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातक श्रीकृष्ण को घी और दूध से शंख में जल लेकर स्नान कराएं और हरे रंग के वस्त्र पहनाकर उनका श्रृंगार कराएं. भगवान को चरणामृत का भोग चढ़ाएं.
तुला राशि: तुला राशि के जातक श्रीकृष्ण भगवान को दूध और शक्कर से स्नान कराएं और चन्दन का तिलक लगाएं. भगवान को माखन मिश्री का भोग लगाना बहुत ही शुभ रहेगा.
वृश्चिक राशि: आप गंगाजल से भगवान की मूर्ति को स्नान कराएं. इसके बाद नारंगी रंग के वस्त्र पहनाकर कुमकुम का तिलक लगाएं और भोग में नारियल और मखाना अर्पित करें.
![Janmashtami 2023: आज जन्माष्टमी पर बन रहा ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग, राशि अनुसार ऐसे करें कान्हा की पूजा 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/df735e4f-10f9-457e-8594-97923ff5062e/112.jpg)
धनु राशि: आप श्रीकृष्ण की मूर्ति को दूध से स्नान कराकर लाल रंग के वस्त्र पहनाएं और भगवान का श्रृंगार करें. धनु राशि वालों के लिए जन्माष्टमी पर भगवान को नारियल पाक का भोग लगाना शुभ रहेगा.
मकर राशि: मकर राशि वाले कान्हा जी को दूध से स्नान कराएं और भोग में आटे की पंजीरी बनाकर उसमें तुलसी दल डालकर भोग लगाएं.
कुंभ राशि: भगवान कृष्ण को दूध और सही से स्नान कराएं. इसके बाद उन्हें हरे नीले रंग के वस्त्र पहनाकर सजाएं. कुंभ राशि वाले जन्माष्टमी पर भगवान को बेसन के लड्डू का भोग चढ़ाएं.
मीन राशि: मीन राशि वाले लोग जन्माष्टमी पर भगवान को पंचामृत से स्नान कराएं. श्रीकृष्ण को दूध से बनी मिठाई और धनिया की पंजीरी का भोग लगाना शुभ रहेगा.