![Photos: पटना में ऑटो व ई- रिक्शा चालक की हड़ताल, लोग परेशान, बसों में दिखी भारी भीड़.. 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/44d7d55f-ee44-463f-82eb-dd1aab3b3bb0/bus_log.jpg)
पटना में ऑटो व ई- रिक्शा चालक हड़ताल पर है. इस कारण बसों में भारी भीड़ देखने को मिली. पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क से ऑटो स्टैंड हटाने के विरोध में ऑटो चालकों ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन भी किया.
![Photos: पटना में ऑटो व ई- रिक्शा चालक की हड़ताल, लोग परेशान, बसों में दिखी भारी भीड़.. 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/632251bc-43e1-4a30-acec-6b7060b56636/sadak.jpg)
सोमवार को प्रदर्शन के बाद मंगलवार को ऑटो व ई- रिक्शा चालक की हड़ताल है. यह वैकल्पिक ऑटो स्टैंड की मांग कर रहे हैं. ऑटो हड़ताल के दौरान लोग साइकिल रिक्शा में सफर करते दिखे.
![Photos: पटना में ऑटो व ई- रिक्शा चालक की हड़ताल, लोग परेशान, बसों में दिखी भारी भीड़.. 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/715a11b9-5157-49f3-a306-beef1f4860a7/rickshaw.jpg)
ऑटो चालकों सोमवार दोपहर डेढ़ बजे डाकबंगला चौराहा पहुंचे, जहां पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद करीब तीन बजे तक ऑटो चालकों ने धरना दिया. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की सचिवालय में मुख्यमंत्री के उप सचिव मनोज कुमार से बातचीत करवायी.
![Photos: पटना में ऑटो व ई- रिक्शा चालक की हड़ताल, लोग परेशान, बसों में दिखी भारी भीड़.. 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1841a4d0-d1c8-4589-912b-d54df4b54a18/log.jpg)
ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू राय ने जानकारी दी कि मंगलवार से पटना जंक्शन से सभी रूटों में ऑटो परिचालन बंद रखने का एलान किया गया है़. वहीं, इसके बाद लोगों को परेशानी हो रही है.
![Photos: पटना में ऑटो व ई- रिक्शा चालक की हड़ताल, लोग परेशान, बसों में दिखी भारी भीड़.. 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d3ca79d5-d82d-4006-964d-f74febfd2973/log_intezaar.jpg)
चालकों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. ऑटो चालकों की हड़ताल सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहने से यात्रियों को परेशानी हुई. मंगलवार को भी लोगों को परेशानी हो रही है.
![Photos: पटना में ऑटो व ई- रिक्शा चालक की हड़ताल, लोग परेशान, बसों में दिखी भारी भीड़.. 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/12df2169-63ad-4931-b854-aa1a47aed51b/bheed.jpg)
पटना जंक्शन से पटना सिटी, अगमकुआं, बैरिया बस स्टैंड आदि जगहों के लिए ऑटो नहीं चले. इसके कारण बसों में अधिक भीड़ दिखी. लोग बस में सफर करते दिखाई दिए. संघ के राज कुमार झा ने कहा कि छह सितंबर को शहर के विभिन्न रूटों पर चलने वाले ऑटो व इ-रिक्शा भी बंद किये जायेंगे.
![Photos: पटना में ऑटो व ई- रिक्शा चालक की हड़ताल, लोग परेशान, बसों में दिखी भारी भीड़.. 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/3daaf807-c085-4770-be24-abeab4ccc8b7/auto.jpg)
गला तक निकाली आक्रोश रैली पटना. पुराना कपड़ा विक्रेता संघ के सैकड़ों सदस्यों ने सोमवार को नगर निगम के खिलाफ जीपीओ गोलंबर से लेकर डाकबंगला चौराहे तक आक्रोश रैली निकाली. इनका कहना है कि निगम बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किये उन्हें हटा रहा है. संघ के सदस्य मंगलवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखेंगे. वहीं, इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है.