16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 01:13 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड : गोड्डा में सीएम हेमंत सोरेन की हुंकार, राज्य के उद्योगों में 75% स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

Advertisement

संताल परगना के दौरे पर गोड्डा आये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 114 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं, 1257 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि राज्य में जो भी उद्योग लगेंगे, उसमें 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार सुनिश्चित की जाए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News: संताल परगना के दौरे पर आये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा के सुंदरपहाड़ी से जिले वासियों को कई सौगात दी. इस दौरान 15947.12 लाख रुपए की लागत वाले 114 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं, आयोजित विकास मेला सह जनता दरबार कार्यक्रम में 1257 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने कानून बनाया है कि राज्य में जो भी उद्योग लगेंगे, उसमें राज्य के 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार सुनिश्चित की जाए.

- Advertisement -

गुरुजी के सपने जल्द होंगे साकार

सीएम ने कहा कि आज प्रदेश के किसान सीमित संसाधन में मेहनत कर रहा है. मैंने देखा कि निम्न बारिश की वजह से बुआई कम हुई है. इसे ध्यान में रखकर सरकार की जो भूमिका होंगी, हम उसे किसान हित में जरूर निभाएंगे. कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का सपना रहा है कि राज्य के हर किसान के खेत में पानी हो. गुरुजी का सपना पूरा होगा. आने वाले दिनों में सरकार जल्द ही पाइप लाइन के जरिये किसान के खेतों तक पानी उपलब्ध करायेगी. सरकार प्रयासरत है कि किस प्रकार गंगा नदी का पानी खेतों तक पहुंचे. इस निमित्त राज्य सरकार नई तकनीक के माध्यम से रास्ता निकलने का काम करेगी.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : कंट्राेल रूम से 373 बूथों को देख सकते हैं लाइव, मतदान केंद्र पहुंचने लगे पदाधिकारी व कर्मी

राज्य में विकास कार्य लगातार हो रहा

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है. ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी पदाधिकारी कैंप लगाकर आमजनों की समस्याओं को सुना. आज राज्य के बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग पेंशन से अछूता नहीं है. फ्री कोचिंग के माध्यम से राज्य के बच्चे कोचिंग का लाभ उठा रहे हैं. राज्य के सभी वर्ग के बच्चों को समान शिक्षा मिले, इसपर भी सरकार प्रयासरत है. उत्कृष्ट विद्यालय के माध्यम से बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर रहे हैं. आज आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग के बच्चे विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं. यही नहीं विदेश में पढ़ाई के साथ-साथ वहां नौकरी भी कर रहे हैं.

हर वर्ग और हर तबके के लिए चल रही कई कल्याणकारी योजनाएं

उन्होंने कहा कि यह आपकी सरकार है. आपके मान-सम्मान की रक्षा के साथ आपको अपना हक और अधिकार मिले. इसके लिए सरकार पूरी तरह संकल्पित है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनिवर्सल पेंशन स्कीम, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद योजना, कृषि ऋण माफी योजना, नीलाम्बर- पीताम्बर जल समृद्धि योजना जैसी कई योजनाएं सरकार चला रही है. इन योजनाओं से आप जुड़े और फायदा उठाएं.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम : डुमरिया प्रखंड के 90 गांव के लोग सीएचसी पर निर्भर, पर खुद का हाल बेहाल, कैसे होगा इलाज

आप पढ़ाई पर ध्यान दें , सरकार सारा खर्च उठाएगी

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार पढ़ाई का सारा खर्च उठाएगी. प्रतियोगिता-परीक्षाओं की तैयारी से लेकर मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ विदेशों में भी उच्च शिक्षा का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी. अध्यनरत छात्र-छात्राएं आप सभी लोग से अपील करता हूं कि आप सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें.

कई योजनाओं का किया उद्घाटन- शिलान्यास

  • जेपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए गोड्डा जिले के 200 अभ्यर्थियों को डीएमएफटी मद से निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने की जिला प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजना का उद्घाटन किया

  • मुख्यमंत्री ने 15947.12 लाख रुपए की लागत वाली 114 योजनाओं की गोड्डा जिले को सौगात दी. इसमें 1499.15 लाख रुपए की 37 योजनाओं का उद्घाटन और 14447.97 लाख रुपए की 77 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. वहीं, 1297 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया

  • मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग द्वारा गोड्डा जिलांतर्गत चंदना (सुंदरपहाड़ी- अगिया मोड़ पथ पर)– डमरू- दामाकोल फॉल पथ (कुल लंबाई– 17.766 किमी) का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/पुननिर्माण कार्य का शिलान्यास किया

  • मुख्यमंत्री ने कल्याण विभाग द्वारा गरीडीह, बरई, कैरासोल, नूनबट्टा में जाहेरस्थान की घेराबंदी कार्य का किया उद्घाटन

  • गोड्डा जिला के सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत ग्राम सिमलीपाड़ा एवं डुमरपालमपाड़ा में प्राथमिक विद्यालय भवन का किया उद्घाटन

  • धमनी बाजार, समरी, ईश्वरचक, बक्सरा में आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन

  • मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलंत ग्राम क्लिनिक के तहत डॉ बिपिन कुमार चौधरी (आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ), डॉ कुंदन भट्ट (आयुष चिकित्सा पदाधिकारी), डॉ मो वसीम अकरम (आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ), डॉ रवींद्र कुमार महतो (चिकित्सा सहायक), डॉ राहुल कुमार मंडल (चिकित्सा सहायक) को सौंपा नियुक्ति पत्र

  • सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में Block Public Health Unit निर्माण कार्य की रखी गई आधारशिला

  • मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत दुधारू गाय का किया वितरण

  • मुख्यमंत्री ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत बच्चियों को स्वीकृति पत्र सौंपा.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : थम गया चुनाव प्रचार का शोर, अब प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने पक्ष में मांगेंगे वोट

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर आयुक्त (संताल परगना प्रमंडल) लालचंद डाडेल, डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त जीशान कमर, उप विकास आयुक्त अस्मिता टोपनो, जिला परिषद अध्यक्ष बेबी देवी एवं पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें