![Gadar 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने शाहरुख खान संग काम नहीं करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'जवान में उनका...' 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/0bec2881-1976-42c6-9e9c-1c55802f0897/anil_srk.jpg)
गदर 2 के निर्माता अनिल शर्मा शाहरुख खान के दीवाने हैं. इस बारे में अनिल ने खुद खुलासा किया है. साथ ही किंग खान के अपकमिंग मूवी जवान को लेकर रिएक्ट भी किया है.
![Gadar 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने शाहरुख खान संग काम नहीं करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'जवान में उनका...' 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/2c8cb674-e3ba-47fb-9e78-dd58934bfd1d/jawan_movie__3_.jpg)
पिंकविला के साथ इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा, “मुझे जवान का ट्रेलर बहुत पसंद आया. मैं हमेशा से शाहरुख खान का प्रशंसक रहा हूं. मैं बहुत प्रभावित हूं, खासकर ट्रेलर में उनके गंजे लुक से, यह बिल्कुल शानदार है.
![Gadar 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने शाहरुख खान संग काम नहीं करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'जवान में उनका...' 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/40b27ab3-0900-4277-9b3a-31dcddf4035e/shahrukh_jawan_update.jpg)
आगे उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म जवान के ट्रेलर को लेकर कहा, मुझे यह बिल्कुल पसंद आया और मैं जवान को उसकी रिलीज के दिन ही देखने जा रहा हूं. बता दें कि मूवी 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
![Gadar 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने शाहरुख खान संग काम नहीं करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'जवान में उनका...' 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/8e2b02ff-3048-4b40-bced-eb4f96f2b241/jawan_poster_out.jpg)
जब अनिल शर्मा से पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री में होने और शाहरुख खान के फैन होने के बावजूद उन्होंने कभी एक्टर के साथ काम करने के बारे में क्यों नहीं सोचा. इसपर उन्होंने कहा कि, मुझे कभी भी शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका नहीं मिला.
![Gadar 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने शाहरुख खान संग काम नहीं करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'जवान में उनका...' 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/aadfa5ec-9bc0-4aac-898f-4b53aa21bdeb/JAWAN_TRAILER_REVIEW.jpg)
अनिल शर्मा कहते हैं, अगर मुझे कभी मौका मिला, तो मैं निश्चित रूप से उनके साथ काम करूंगा. शाहरुख अब एक बड़े स्टार हैं, फिल्म निर्माता उनके साथ काम करने के लिए कतार में इंतजार कर रहे हैं. मुझे कैसे चांस मिलेगा? इसलिए, मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता.
![Gadar 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने शाहरुख खान संग काम नहीं करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'जवान में उनका...' 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/88b59c85-d980-4cb4-b73a-7ae90961088b/jawan_film.jpg)
फिल्म जवान के जरिए फिल्म निर्माता एटली बॉलीवुड में कदम रख रहे है. फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।.रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित फिल्म में दीपिका पादुकोण की विशेष भूमिका है.
![Gadar 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने शाहरुख खान संग काम नहीं करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'जवान में उनका...' 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/8dc19972-f5e4-4f8e-9fd8-63fe6d6bfff9/zinda_banda_song.jpg)
जवान में सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, एजाज खान और सुनील ग्रोवर भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
![Gadar 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने शाहरुख खान संग काम नहीं करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'जवान में उनका...' 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/ac6934c9-b2c2-422f-a713-dee0c2f71689/gadar_2__1_.jpg)
गदर 2 को रिलीज हुए 23 दिन हो गए है और अबतक इसने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले है. Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 493 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. जल्द ही ये 500 के करोड़ में शामिल हो जाएगी.
![Gadar 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने शाहरुख खान संग काम नहीं करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'जवान में उनका...' 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/361f2bdd-f45b-4af9-96b6-48615d50c3b9/gadar_2_party.jpg)
गदर 2 की इस सक्सेस पार्टी में पूरा बॉलीवुड नजर आया. इसमें शाहरुख खान, गौरी खान, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन, कार्तिक आर्यन,कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित कई अन्य सितारों ने शिरकत की.