13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 04:50 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सीवान में बारिश नहीं होने से किसान उदास, धान के खेतों में पड़ने लगी दरार

Advertisement

अब जमकर बादल बरसेंगे लेकिन मॉनसून का वेब कमजोर पड़ने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयी है. किसानों का कहना है कि यदि एक पखवारे तक बारिश नहीं होगी तो धान के उत्पादन में भारी कमी होगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सीवान. कभी बाढ़ तो कभी सुखाड़, किसान प्रकृति की दोहरी मार झेलने को विवश हैं. धान के फसल लगाये किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. किसानों को सूखा की काली छाया पड़ने की संभावना दिखायी दे रही है. तेज धूप और गर्मी के कारण खेतों में दरारें पड़ने लगी है. किसान आकाश की ओर नजर गड़ाये हुए हैं. अब जमकर बादल बरसेंगे लेकिन मॉनसून का वेब कमजोर पड़ने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयी है. किसानों का कहना है कि यदि एक पखवारे तक बारिश नहीं होगी तो धान के उत्पादन में भारी कमी होगी.

- Advertisement -

सितंबर माह में भी पूरी तरह से रुठे हुए हैं इंद्रदेव

जुलाई और अगस्त के बाद सितंबर महीने में भी इंद्रदेव पूरी तरह से रुठे हुए हैं. सावन के अंतिम सप्ताह में भी धरती पर बारिश की एक बूंद भी नहीं पड़ी. बरसात के लिए प्रसिद्ध महीना भादो चल रहा है, लेकिन भादो में बारिश के स्थान पर चिलचिलाती धूप, खेतों में फटी दरार और सड़कों पर उड़ रही धूल किसानों की चिंता बढ़ा रही है. सावन के बाद अब भादो महीना भी किसानों की आशा और उम्मीदों पर पानी फेर रहा है. खेतों में किसानों की मेहनत झुलस रही है. पानी की कमी से इसमें ग्रोथ और उत्पादन के आसार खत्म होने लगे हैं. अगस्त में औसतन 282.40 एमएम बारिश की जरूरत होती है, लेकिन अगस्त महीने में सामान्य से 5.5 फीसदी कम महज 267.10 एमएम बारिश हुई है.

किसानों की मेहनत पर मंडराने लगे हैं संकट के बादल

ऐसे में किसानों की मेहनत पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. इससे उनके चेहरे पर मायूसी है. धान के पौधों में रौनक नहीं है. किसान पंपसेट से खेतों की सिंचाई कर रहे हैं, लेकिन जहां सुविधा नहीं है, वहां किसान भगवान भरोसे बैठे हैं. सबसे ज्यादा किसानों की चिंता लागत पूंजी को लेकर है. यदि अब भी बारिश नहीं हुई, तो धान के उत्पादन में भारी कमी का आना लाजिमी है. अन्नदाता अपनी फसल को पंपसेट आदि साधनों से इस आस में बचाने में जुटे हुए हैं कि भादो में बारिश की धार फूटेगी और फसलों को नया जीवन मिल जायेगा. किसान चंद प्रकाश भगत , अरुण कुशवाहा, भोला बिंद आदि ने बताया कि अब तो एक-एक दिन पहाड़ की तरह कट रहा है.

मक्का के फसल में उर्वरक नहीं डाल रहे है किसान

बारिश नहीं होने से मक्का के फसल भी प्रभावित हो रही है. किसानों का कहना है कि हमलोग बारिश के इंतजार में हैं. मक्का के फसल में जब तक बारिश नहीं होगी, उर्वरक खाद नहीं दिया जायेगा.

चिलचिलाती धूप से परेशान रहे लोग

रविवार को सुबह से ही तीखी धूप निकली .दोपहर होते-होते आसमान से आग बरसने लगी. बेबस गर्मी व उमस से लोग पंखे के नीचे बैठकर भी पसीना-पसीना होते रहे. गर्मी का आलम यह था कि दोपहर के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. रविवार को जिले का तापमान करीब 38 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने तो मंगलवार तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.

अगस्त में 267.10 एमएम हुई बारिश

जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल ने बताया कि अगस्त महीने के 26 दिनों में 267.10 एमएम बारिश हुई है. जबकि अगस्त में सामान्य बारिश 282.40 एमएम होनी चाहिए. अगस्त में सबसे अधिक सिसवन में 408.6 एमएम बारिश हुई. जबकि सबसे कम दरौंदा में 132.4 एमएम, आंदर में 191.5, बड़हरिया 251.8, बसंतपुर 221.4, भगवानपुर हाट में 212.0, दरौली 254.4, गोरेयाकोठी में 285.3, गुठनी में 201.4, हसनपुरा में 339.3, हुसैनगंज में 250.0, लकड़ी नबीगंज में 300.0, महाराजगंज में 246.0, मैरवा 427.6, नौतन में 318.4, पचरुखी में 158.2, रघुनाथपुर में 365.6, सीवान सदर में 201.4 व जीरादेई 375.4 एमएम बारिश हुई.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें