15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 04:07 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

यूपी से बिहार आने वाली कई ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, यात्रा करने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट..

Advertisement

Train Running Status: उत्तर प्रदेश से बिहार आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित है. कई ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Train Running Status: उत्तर प्रदेश से बिहार आने वाली ट्रेनें प्रभावित है. वाराणसी मंडल में रूट डायवर्सन से उत्तर बिहार आने वाली ट्रेनों के रफ्तार पर अंकुश सा लग गया है. ट्रेनें लगातार प्रभावित हो रही है. साथ ही विलंब से परिचालित हो रही है. रेलवे के विभिन्न अधिकारियों और रेलमंत्री के ट्विटर हैंडल पर ट्रेनों के परिचालन को दुरूस्त करने की मांग की जा रही है. वाराणसी स्टेशन के यार्ड के आधुनिकीकरण के काम की वजह से दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है. भागलपुर के नवगछिया से जाने वाली चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही दो ट्रेनों का मार्ग में अस्थाई रुट से परिवर्तन किया गया है.

- Advertisement -

इन ट्रेनों को किया गया रद्द..

ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस को 15, 22, 29 सितंबर को रद्द किया गया है. साथ ही दो और 13 अक्टूबर को भी यह ट्रेन निरस्त रहेगी. गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस 11, 18, 25 सितंबर और तीन और 10 अक्टूबर को रद्द है. ओखा नाहलागुन एक्सप्रेस, नेहलागुन एक्सप्रेस, डॉक्टर अंबेडकर नगर- कामाख्या एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी नहीं जाकर सात, 14 21, 28 सितंबर और पांच और बारह अक्टूबर को अतरौली रोड, जौनपुर, जाफराबाद, सुल्तानपुर होकर सफर करेगी. कामाख्य – डॉक्टर अंबेडकर एक्सप्रेस का परिचालन सुल्तानपुर से जाफराबाद, जौनपुर, अतरौली रोड होकर होगा. भागलपुर से होकर चलने वाली नई दिल्ली – मालदा टाउन दस सितंबर को 1:10 घंटे यानी 70 मीनट देरी से अपना सफर तय करेगी.

Also Read: बिहार: OTP नहीं बताने के बाद भी खाते से निकाल लिए पैसे, साइबर ठगों ने अब निकाल लिया नया रास्ता
आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें हुई विलंब

शनिवार को उत्तर भारत के पंजाब और नई दिल्ली से आने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें दो से आठ घंटा तक विलंब से चली. इससे गर्मी और उमस भरी मौसम में यात्रियों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री ट्विटर पर शिकायत करते रहे. किसी को दूसरी ट्रेन पकड़नी थी, तो किसी को नौकरी पर जाना था. जानकारी हो कि शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचने वाली 02569 दरभंगा नई दिल्ली क्लोन स्पेशल करीब छह घंटा 34 मिनट, 02570 नई दिल्ली दरभंगा क्लोन स्पेशल करीब आठ घंटा, 02564 नई दिल्ली बरौनी क्लोन स्पेशल सवा चार घंटा, 02563 बरौनी नई दिल्ली क्लोन स्पेशल एक घंटा, डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ 15903 एक्सप्रेस करीब सवा पांच घंटा विलंब से गुजरी. इसके अलावा अमृतसर कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस करीब सवा तीन घंटा विलंब से चली.

Also Read: बिहार: दरभंगा के आधा दर्जन गांव में घुसा बागमती का पानी, बेगूसराय में गंडक से 500 एकड़ की फसल तबाह
रक्सौल-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बोगी की संख्या बढ़ाने को लेकर मुहिम शुरू

मुजफ्फरपुर. 15515 रक्सौल-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बोगी संख्या बढ़ाने को लेकर उससे नियमित सफर करने वाले यात्रियों ने एक मुहिम शुरू किया है. यह लोग रेलमंत्री, पूमरे के जीएम, सोनपुर सहित सभी रेल मंडलों के डीआरएम को उनके ट्विटर हैंडल पर टैग करना शुरू कर दिया है. साथ ही भीड़ में खड़ा होकर सफर करने की तस्वीर भी पोस्ट किया है. फिलहाल इस पोस्ट पर रेलवे की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है. मालूम हो कि, 15515 रक्सौल-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रक्सौल से वाया सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, रामदयालु नगर, गोरौल, भगवानपुर, सराय, हाजीपुर, सोनपुर होते हुए दानापुर तक जाती है. इसका फेरा अधिक है, पैसेंजरों की भीड़ भी अधिक है. इसके अनुपात में बोगी की संख्या कम बतायी जा रही है.

Also Read: बिहार में मानसून कब सक्रिय होगा? उसम से लोगों को कब मिलेगी मुक्ति, जानिए मौसम विभाग का अलर्ट

ट्रेन में यात्रियों से झपटमारी करने वाला गिरफ्तार

इधर, आरपीएफ मुजफ्फरपुर ने विशेष अभियान के तरह मुजफ्फरपुर-रामदयालु नगर रेलखंड के खबड़ा से चलती ट्रेन में यात्रियों से झपटमारी करने वाले एक शातिर को दबोचा. उसके पास से एक चोरी के मोबाइल मिले हैं. मोबाइल जांच के दौरान उसमें से कई आपत्तिजनक तस्वीर मिले हैं. उसमें चोरी के मोबाइलों की तस्वीर मिली है. जिसे व्हाट्सएप से उसके खरीदारों को भेजा गया है. आरपीएफ खरीदार की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी में जुट गयी है. आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने शातिर खबड़ा के कुंदन कुमार की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. दूसरी ओर जीआरपी ने जगदीश के मोबाइल की बरामदगी को लेकर कांटी थाना क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी की है. लेकिन, अबतक मोबाइल के संबंध ठोस सुराग नहीं मिल सका है.

Also Read: PHOTOS: पटना में सड़क पर तालाब जैसा दिखा नजारा, बारिश के बाद देखिए जलजमाव की तस्वीरें..

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें