![Photo: डुमरी उपचुनाव से पहले रांची के शहरी वोटर्स से मिलने घर-घर गए झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/3cae8e4a-638f-45a3-a5ba-4b2a73a16d8c/chief_election_officer_jharkhand_k_ravi_kumar_visits_ranchi_hatia_meets_voters.jpg)
डुमरी विधानसभा उपचुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने शनिवार (2 सितंबर) को रांची के हटिया विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा किया. घर-घर जाकर वह मतदाताओं से मिले और उनकी शिकायतें सुनीं. साथ ही उनके सुझाव भी सुने. आज निर्वाचन पदाधिकारी ने जिन इलाकों का दौरा किया, उनमें इलाही नगर, संजीवनी नगर एवं जाकिर कॉलोनी शामिल हैं.
![Photo: डुमरी उपचुनाव से पहले रांची के शहरी वोटर्स से मिलने घर-घर गए झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/b0c7e005-98ce-4937-b004-56696ead3cfd/chief_election_officer_jharkhand_k_ravi_kumar_visits_ranchi_hatia_meets_voters__1_.jpg)
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड ने आम मतदाताओं से सीधे संवाद किया और जानने का प्रयास किया कि उनके परिवार में कोई पात्र मतदाता छूट तो नहीं गया है? क्या बीएलओ उनके घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं? साथ ही मतदाता सत्यापन के बाद क्या घर के बाहर स्टिकर लगाए गए हैं? इतना ही नहीं, उन्होंने एक अपार्टमेंट व दो स्लम इलाके के मतदाताओं के बीच बैठकर उनसे सामूहिक विमर्श भी किया.
![Photo: डुमरी उपचुनाव से पहले रांची के शहरी वोटर्स से मिलने घर-घर गए झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/f142dbfe-7036-4531-94fe-d0106dffd307/chief_election_officer_jharkhand_k_ravi_kumar_visits_ranchi_hatia_meets_voters__2_.jpg)
भ्रमण से पहले उन्होंने अपने सभा कक्ष में रांची के उपयुक्त एवं निर्वाचन कार्यों से जुड़े प्रमुख अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. के रवि कुमार ने कहा कि हर बार वोटिंग में रांची पीछे रह जाती है. इस पर यहां के वोटर्स, निर्वाचन से जुड़े सभी कर्मियों और पदाधिकारियों को गंभीरता से चिंतन करना चाहिए. इस बार कोई भी वोटर छूटे नहीं, इस उद्देश्य से हमें साथ मिलकर टीम भावना से काम करना है.
Also Read: झामुमो की बेबी देवी ने जनता से मांगा आशीर्वाद, कहा- जगरनाथ बाबू का हर सपना होगा पूरा![Photo: डुमरी उपचुनाव से पहले रांची के शहरी वोटर्स से मिलने घर-घर गए झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/f92b8cea-7fd2-4570-b191-b1f63ed99b5f/chief_election_officer_jharkhand_k_ravi_kumar_visits_ranchi_hatia_meets_voters__3_.jpg)
उन्होंने कहा कि इसके लिए निर्वाचन विभाग द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची को सत्यापित करने एवं जो अर्हता रखते हैं, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने और उनके नाम से पहचान पत्र जारी करने का काम चल रहा है. आज कुछ मतदाताओं ने बताया कि वे अर्हता रखते हैं, परंतु अभी तक उनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बन पाया है. वहीं कुछ ऐसे भी मतदाता मिले, जिनका वोटर कार्ड दूसरे राज्य, जिले एवं विधानसभा क्षेत्र का बना हुआ है. परंतु काफी समय से इस क्षेत्र में रहने के कारण अपने मत का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं.
![Photo: डुमरी उपचुनाव से पहले रांची के शहरी वोटर्स से मिलने घर-घर गए झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/74ebaaef-a5c4-4b8c-b528-1b8fa61149db/chief_election_officer_jharkhand_k_ravi_kumar_visits_ranchi_hatia_meets_voters__4_.jpg)
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन लोगों का सूची में नाम नहीं है, उनके नाम को शामिल करने के लिए अभियान चलाएं. ऐसे क्षेत्रों में कैंप लगाकर नागरिकों से फॉर्म-6 एवं फॉर्म-8 भरवाकर मतदाता सूची को अद्यतन करें.
Also Read: डुमरी उपचुनाव : I-N-D-I-A प्रत्याशी बेबी देवी का जनसंपर्क अभियान, कहा- झामुमो का झंडा फिर लहराना होगा![Photo: डुमरी उपचुनाव से पहले रांची के शहरी वोटर्स से मिलने घर-घर गए झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/cb6636cf-21da-4691-ac9f-a62a5b7795e9/chief_election_officer_jharkhand_k_ravi_kumar_visits_ranchi_hatia_meets_voters__6_.jpg)
अपने कार्यालय परिसर के सभाकक्ष में समीक्षा के क्रम में उन्होंने रांची, हटिया और कांके विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सत्यापन का काम धीमा देखकर उन्होंने रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में निर्वाचन कार्य में पदाधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर उन पर अविलंब विभागीय कार्रवाई करें.
![Photo: डुमरी उपचुनाव से पहले रांची के शहरी वोटर्स से मिलने घर-घर गए झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/b96b80d7-3694-4e35-96e8-a4f8be8f4ee9/chief_election_officer_jharkhand_k_ravi_kumar_visits_ranchi_hatia_meets_voters__7_.jpg)
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई मतदाता छूटे नहीं, सभी पात्र मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज हो जाए, सभी का वोटर कार्ड बन जाए, इसके साथ ही हर मतदाता का वेरिफिकेशन कर लें कि मतदाताओं का विवरण सही है या नहीं.