![Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द, बारिश में धुला महामुकाबला, देखें Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/baa0785e-e46f-4f21-acae-e03968db7739/02091_ap09_02_2023_000312b.jpg)
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने खराब शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य दिया था. ईशान किशन ने 82 और हार्दिक पांड्या ने 87 रनों की बेहतरीन पारियां खेली.
![Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द, बारिश में धुला महामुकाबला, देखें Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/59f789ef-32b2-4bed-b062-dd8cf7d92b3b/02091_ap09_02_2023_000252b.jpg)
दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 141 गेंद में 138 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर दिया. इस मैच के बाद पाकिस्तान ग्रुप ए में तीन अंक लेकर शीर्ष पर है और उसका सुपर फोर में पहुंचना भी तय हो गया. भारतीय टीम का यह पहला मैच था और उसके एक ही अंक है. उसे सोमवार को नेपाल से खेलना है जिसमें जीतने पर वह भी सुपर फोर में पहुंच जायेगा.
![Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द, बारिश में धुला महामुकाबला, देखें Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/a03375f4-a922-47de-b2c6-94fd2cacd1d5/02091_pti09_02_2023_000242b.jpg)
मैच रद्द होने से भले ही प्रशंसकों को निराशा हुई हो लेकिन दोनों टीमों के लिए इसमें कुछ बातें सकारात्मक भी रही. भारत के लिए ईशान और पंड्या की पारी और पाकिस्तान के लिए उसके तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह का प्रदर्शन काबिले तारीफ था.
![Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द, बारिश में धुला महामुकाबला, देखें Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/91b71e43-b726-4a3c-894f-e9af9799c85e/02091_ap09_02_2023_000257b.jpg)
अफरीदी और हारिस रऊफ ने मिलकर भारत के शीर्षक्रम के चार विकेट 14.1 ओवर में 66 रन पर निकाल दिये थे. आम तौर पर बड़े शॉट खेलने वाले ईशान और पंड्या दोनों को पाकिस्तान के तूफानी तेज आक्रमण का सामना करने के लिए संयम के साथ खेलना पड़ा. उन्होंने शॉट्स के चयन में सावधानी बरतनी पड़ी ताकि विकेट सुरक्षित रहें.
![Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द, बारिश में धुला महामुकाबला, देखें Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/9a41e84b-55ed-4807-943d-ef132958aee9/02091_ap09_02_2023_000256b.jpg)
अफरीदी ने 35 रन देकर चार विकेट लिए जबकि रऊफ ने 58 रन देकर तीन विकेट निकाले. नसीम शाह को भी तीन विकेट मिले. बड़े स्ट्रोक्स खेलना आसान नहीं था तो पंड्या और किशन ने इक्के दुक्के रन लेकर पारी को आगे बढ़ाया. भारत के 50 रन सिर्फ 52 गेंद में पूरे हुए.
![Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द, बारिश में धुला महामुकाबला, देखें Photos 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/20b5f111-490b-4f3a-861c-a4cd48c16442/02091_ap09_02_2023_000263b.jpg)
साझेदारी की शुरुआत में ईशान आक्रामक थे तो पंड्या उनके सहयोगी की भूमिका निभा रहे थे. ईशान पहली बार चौथे नंबर से नीचे बल्लेबाजी के लिए आये लेकिन तनिक भी विचलित नहीं दिखे. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अपने स्पिनरों शादाब खान, मोहम्मद नवाज और सलमान आगा को भी लंबे स्पैल दिए जिससे ईशान को क्रीज पर जमने में सुविधा हुई.
![Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द, बारिश में धुला महामुकाबला, देखें Photos 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/b0356b19-3c04-46ea-9b92-188ca77625a1/02091_ap09_02_2023_000262b.jpg)
उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 54 गेंद में पूरा किया और शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे. लेकिन रऊफ को ऊंचा पूल शॉट खेलने के प्रयास में सर्कल के भीतर बाबर को कैच दे बैठे. उनकी पारी से हालांकि मध्यक्रम में सही संयोजन तलाश रहे भारतीय टीम प्रबंधन ने राहत की सांस ली होगी.
![Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द, बारिश में धुला महामुकाबला, देखें Photos 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/f0a2a3e7-d7da-40f6-be03-c0bfb4586fed/02091_ap09_02_2023_000271a.jpg)
ईशान के आउट होने के बाद पंड्या ने भारतीय पारी का दारोमदार संभाला. उन्होंने मिडविकेट पर नवाज को गगनभेदी छक्का जड़ा. अफरीदी ने हालांकि धीमी गेंद पर उन्हें एक्स्ट्रा कवर में सलमान के हाथों लपकवाया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने भारत को 250 के पार पहुंचाया. भारतीय पारी का अंत होते ही बारिश फिर शुरू हो गई.