![Jailer की ग्रैंड सक्सेस के बाद रजनीकांत बने 'हाइएस्ट पेड एक्टर', मिली भारी भरकम फीस, चेक के साथ फोटो वायरल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/99386e77-0413-4c22-8316-bae502df39c5/jailer__4_.jpg)
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बॉक्स ऑफिस किंग हैं. पोन्नियिन सेलवन 2 के बाद 2023 में जेलर इंडस्ट्री की सबसे सफल फिल्म है.
![Jailer की ग्रैंड सक्सेस के बाद रजनीकांत बने 'हाइएस्ट पेड एक्टर', मिली भारी भरकम फीस, चेक के साथ फोटो वायरल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/ddaffca7-170b-4cfc-b58c-1aab226d7157/jailer_movie_review.jpg)
रजनीकांत की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. एक्शन एंटरटेनर फिल्म से थिएटर अभी भी रोजाना एक से दो करोड़ रुपये कमा रहे हैं.
![Jailer की ग्रैंड सक्सेस के बाद रजनीकांत बने 'हाइएस्ट पेड एक्टर', मिली भारी भरकम फीस, चेक के साथ फोटो वायरल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/78043995-3722-49e2-81cb-718efafb6ac3/jailer.jpg)
जेलर 200 से 240 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी. इसमें रजनीकांत के अलावा मोहनलाल और डॉ. शिवराज कुमार उर्फ शिवन्ना ने भी कैमियो किया था.
![Jailer की ग्रैंड सक्सेस के बाद रजनीकांत बने 'हाइएस्ट पेड एक्टर', मिली भारी भरकम फीस, चेक के साथ फोटो वायरल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/097764a9-a735-4c92-87c5-11491c0b61f3/jailer__3_.jpg)
दरअसल, फिल्म में हुकुम के किरदार में शिवन्ना को लोगों ने काफी पसंद किया है. आज सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें हम किसी को रजनीकांत को चेक सौंपते हुए देख सकते हैं.
![Jailer की ग्रैंड सक्सेस के बाद रजनीकांत बने 'हाइएस्ट पेड एक्टर', मिली भारी भरकम फीस, चेक के साथ फोटो वायरल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/4ed2c6f4-0b6f-4cac-b367-3bdbef4c1633/8d72d691-f840-4cca-92b7-aa04a2541cb7.jpg)
इस तस्वीर में हम कलानिधि मारन को रजनीकांत को एक चेक सौंपते हुए देख सकते हैं. ऐसा लगता है कि वे उनसे सन पिक्चर्स के कार्यालय में मिले थे.
![Jailer की ग्रैंड सक्सेस के बाद रजनीकांत बने 'हाइएस्ट पेड एक्टर', मिली भारी भरकम फीस, चेक के साथ फोटो वायरल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/70ff5cad-b4f0-4dd8-80f1-edc0871c4d9f/jailer.jpg)
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, इसमें सिटी यूनियन बैंक का 100 करोड़ रुपये का चेक था. यह सुपरस्टार के प्रॉफिट शेयरिंग का हिस्सा था. अगर यह सच है तो रजनीकांत को 210 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.
![Jailer की ग्रैंड सक्सेस के बाद रजनीकांत बने 'हाइएस्ट पेड एक्टर', मिली भारी भरकम फीस, चेक के साथ फोटो वायरल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/34a492d6-57ee-42a4-8796-4c33d9c50bff/jailer_twitter_review.jpg)
यह ‘पठान’ की सुपर सफलता के बाद शाहरुख खान की कमाई से 10 करोड़ रुपये ज्यादा है. थलाइवा के प्रशंसक इस खबर से रोमांचित हैं.
![Jailer की ग्रैंड सक्सेस के बाद रजनीकांत बने 'हाइएस्ट पेड एक्टर', मिली भारी भरकम फीस, चेक के साथ फोटो वायरल 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/932253d3-5106-41d5-aeff-912865b07f33/Rajinikanth.jpg)
रजनीकांत ने साबित कर दिया है कि वह शायद कॉलीवुड के असली नंबर 1 स्टार हैं. बीस्ट की आपदा के बाद नेल्सन दिलीपकुमार को भी वापसी की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद वह चार-पांच दिनों तक परेशान थे.
![Jailer की ग्रैंड सक्सेस के बाद रजनीकांत बने 'हाइएस्ट पेड एक्टर', मिली भारी भरकम फीस, चेक के साथ फोटो वायरल 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/3980381d-5499-4f07-995f-1c23ab0994cc/jailer__1_.jpg)
बीते दिनों जब जेलर थियेटर्स में रिलीज हुई थी. तो कुछ घंटे बाद ही ये ऑनलाइन लीक हो गई थी. फिल्म को कई पायरेसी साइट्स पर एचडी वर्जन में उपलब्ध कराया गया था.