लखनऊ: केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के घर हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शराब का नशा और फिर जुआ में हार-जीत इस कत्ल का कारण बनी. जुआ की हारी हुई रकम को लेकर विवाद हुआ और फिर झगड़ा हुआ. इस बीच पिस्टल भी निकल आयी और फिर छीना झपटी में गोली चल गयी, जो विनय श्रीवास्तव की मौत का कारण बनी.
मात्र 12 घंटे में लखनऊ पुलिस ने इस हत्याकांड का जो खुलासा किया है, उसका लब्बोलुआब यही है. पुलिस ने शुक्रवार शाम को आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बताया कि विनय श्रीवास्तव जुआ खेलते हुए अंकित से लगभग 15 हजार रुपये हार गया था. विनय अभी और जुआ खेलना चाहता था लेकिन अंकित ने इसके लिये मनाकर दिया. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गयी. नशे में होने के कारण बात और आगे बढ़ गयी. पुलिस का कहना है कि विनय श्रीवास्तव ने बेड के नीचे रखी मंत्री के बेटे विकास किशोर की पिस्टल निकाल ली. पिस्टल की छीना झपटी में गोली चली और विनय श्रीवास्तव को लग गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में अंकित, शमीम और अजय को गिरफ्तार किया है.
![मंत्री कौशल किशोर के घर पर हुई हत्या का खुलासा: जुआ खेलने के बाद हुआ विवाद, अंकित ने मार दी गोली 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/2879edce-a902-41eb-8e27-2feb530f2481/vinay_srivastav_murder_case1.jpg)
![मंत्री कौशल किशोर के घर पर हुई हत्या का खुलासा: जुआ खेलने के बाद हुआ विवाद, अंकित ने मार दी गोली 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/f63023c8-21ea-4dd2-95ce-3155da4d202c/vinay_srivastav_murder_case2.jpg)