![20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ Moto G84 स्मार्टफोन, पाएं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/312bebb5-256f-4500-98c8-9855143e9da4/moto_g84_new__1___1_.jpg)
Moto G84 Launched in India: पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने भारत में अपने लेटेस्ट मिड रेंज सेगमेंट स्मार्टफोन G84 को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन G सीरीज का हिस्सा है. अगर आप 20 हजार रुपये से कम कीमत में अपने लिए एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. चलिए इस स्मार्टफोन के प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
![20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ Moto G84 स्मार्टफोन, पाएं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/196943c3-2926-4026-8a37-729a02f5368f/moto_g84_cam.jpg)
Moto G84 Specifications: अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इसके सपेक्स के बारे में पता होना बेहद जरूरी है. स्पेक शीट पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.5-इंच pOLED डिस्प्ले दी गई है. यह एक 10 बिट डिस्प्ले है और 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. यह डिस्प्ले 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
![20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ Moto G84 स्मार्टफोन, पाएं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ac826465-f58c-4182-92e7-ab3a4d245dc7/moto_g84_new__2_.jpg)
Moto G84 Processor and Storage: पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक अच्छा चिपसेट है और आपके रोजमर्रा के सभी टास्क आसानी से हेंडल कर लेता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सिंगल 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है.
![20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ Moto G84 स्मार्टफोन, पाएं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/9909358b-dbf5-4ba3-837c-cb81a86e8d84/moto_g84_new_1__1_.jpg)
Moto G84 Camera: अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. यह OIS टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. सेल्फ़ी और विडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया है.
![20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ Moto G84 स्मार्टफोन, पाएं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/3d4a6b6e-d2c7-4d1c-a07b-2e66fc5b2bfc/moto_g84_3.jpg)
Moto G84 Battery: कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है और यह 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.
![20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ Moto G84 स्मार्टफोन, पाएं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/992b4846-e13e-475d-9d3b-99052916b2cc/moto_g84_2.jpg)
Moto G84 Price: इस स्मार्टफोन की कीमत वैसे तो 19,999 रुपये है लेकिन, इस स्मार्टफोन पर कंपनी बैंक या एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. ऑफर के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपये हो जाती है. केवल यहीं नहीं, मोटो 399 रुपये के प्री-पेड प्लान के साथ 5,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है, जिसके लिए कंपनी ने Jio के साथ पार्टनरशिप की है.