16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 01:15 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

BCCI Media Rights: अब Viacom18 अगले पांच साल तक करेगा टीम इंडिया के मैचों का प्रसारण, BCCI को हुई इतनी कमाई

Advertisement

मुकेश अंबानी की कंपनी Viacom18 ने बीसीसीआई के मीडिया अधिकार खरीद लिए हैं. बीसीसीआई को अपने टीवी और डिजिटल मीडिया अधिकारों से करीब 6000 करोड़ रुपये की कमाई होगी. Viacom18 कड़ी प्रतिस्पर्द्धा में स्टार इंडिया और सोनी नेटवर्क को पछाड़ दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Viacom18 ने 2023-28 चक्र के लिए भारत में खेले जाने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सभी मैचों के लिए टीवी और डिजिटल दोनों अधिकार सुरक्षित कर लिए हैं. इसका मतलब यह है कि स्पोर्ट्स18 टीवी पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों मैचों का प्रसारण करेगा, जबकि डिजिटल मोर्चे पर, JioCinema सभी खेलों की लाइवस्ट्रीमिंग करेगा. पांच साल का चक्र सितंबर 2023 से शुरू होगा और मार्च 2028 को कुल 88 द्विपक्षीय मैचों (जो 102 मैचों तक बढ़ सकता है) के साथ समाप्त होगा.

- Advertisement -

इस चक्र में भारत को खेलने हैं इतने मैच

इस चक्र में भारतीय क्रिकेट टीम को 25 टेस्ट मैच, 27 वनडे और 36 टी20 मैच खेलने हैं. गुरुवार को ई-नीलामी में वायाकॉम 18 को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और डिज्नी स्टार से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Viacom18 अगले 5 साल में 88 अंतरराष्ट्रीय घरेलू मैचों के लिए बीसीसीआई को 5,966.4 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा.

Also Read: Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ईशान किशन के बल्लेबाजी क्रम को लेकर असमंजस बरकरार

टीवी और डिजिटल के लिए अलग-अलग बोली आमंत्रित की गयी

बीसीसीआई ने बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए टीवी और डिजिटल दोनों के लिए अलग-अलग ई-बोलियां आमंत्रित की थी. वायकॉम 18 ने डिजिटल के लिए 3101 करोड़ रुपये (लगभग) और लीनियर (टीवी) के लिए 2862 करोड़ रुपये का भुगतान किया. जैसा कि चलन है, कुल 5963 करोड़ रुपए के करार में डिजिटल से अधिक कमाई हुई.

26 हजार करोड़ में खरीदे थे आईपीएल के डिजिटल अधिकार

प्रसारण उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘वायकॉम ने 26000 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि में आईपीएल के डिजिटल अधिकार खरीदे थे और अब आईपीएल के टीवी अधिकार और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अधिकारों को छोड़कर उसके पास अधिकतर शीर्ष प्रतियोगिताओं के अधिकार हैं.’ वायकॉम के अधिकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज से प्रभावी होंगे और यह 31 मार्च 2028 तक चलेंगे.

जय शाह ने दी बधाई

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘वायकॉम 18 को अगले पांच वर्षों के लिए बीसीसीआई के टीवी और डिजिटल अधिकार खरीदने के लिए बधाई. भारतीय क्रिकेट का दोनों मंच पर विकास जारी रहेगा क्योंकि आईपीएल और डब्ल्यूपीएल के अधिकारों के बाद हमने बीसीसीआई मीडिया अधिकार के लिए भी साझेदारी की है.’ शाह ने आगे कहा, ‘इसके अलावा, वर्षों से आपके समर्थन के लिए स्टार इंडिया और डिज्नी प्लस एचएस को भी बहुत-बहुत धन्यवाद. आपने भारतीय क्रिकेट को दुनिया भर में अपने प्रशंसकों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.’

बीसीसीआई को हर मैच से होगी करीब 67 करोड़ की कमाई

नए करार के अनुसार प्रत्येक मैच के लिए बीसीसीआई को लगभग 67.76 करोड़ रुपए मिलेंगे. यह पिछले चक्र के 60 करोड़ रुपए प्रति मैच से लगभग 7.76 करोड़ अधिक है. बीसीसीआई को हालांकि पिछले चक्र की तुलना में 175 करोड़ रुपए कम मिलेंगे. पिछले चक्र में 102 मैच खेले गए थे और बीसीसीआई को कुल 6138 करोड़ रुपए मिले थे. भारत अगले पांच वर्षों में घरेलू धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 21 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा. उसके बाद इंग्लैंड का नंबर आता है जिसके खिलाफ वह सभी प्रारूपों में 18 मैच खेलेगा.

कई और टीमों से भी खेलेगा भारत

इसके अलावा भारतीय टीम इन पांच वर्षों में न्यूजीलैंड से 11, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज से 10-10, अफगानिस्तान से सात, श्रीलंका से छह और बांग्लादेश से पांच मैच खेलेगी. बीसीसीआई एक अरब डॉलर के आंकड़े (लगभग 2300 करोड़ रुपए से) को छूने से काफी पीछे रह गया. इसका एक प्रमुख कारण वनडे प्रारूप की घटती लोकप्रियता है और भारत अगले चक्र में इस प्रारूप में केवल 27 मैच खेलेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें