15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 09:38 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार में बाढ़ का कहर, सहरसा, किशनगंज व मधेपुरा में डूबने से सात की मौत

Advertisement

बिहार में बाढ़ एक बार फिर से विकराल रूप ले रहा है. नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से ग्रामीणों ने पलायन शुरू कर दिया है. वहीं बाढ़ की वजह से कई लोगों की डूबने से मौत भी हो रही है. सोमवार को सहरसा, किशनगंज व मधेपुरा में अलग-अलग जगहों पर डूबने से सात लोगों की मौत हो गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार में एक बार फिर से बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. सहरसा, किशनगंज व मधेपुरा में अलग-अलग जगहों पर डूबने से सात लोगों की मौत हो गयी. सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में दो, सलखुआ में एक, महिषी में एक, किशनगंज के बहादुरगंज व मधेपुरा के आलमनगर प्रखंड में बाढ़ के पानी में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गयी.

- Advertisement -

सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में दो लोगों की डूबने से मौत

जानकारी के अनुसार सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर नप क्षेत्र के अलमा गांव में विदेशी शमा का पुत्र कृष्ण शर्मा शौच के लिए गया था. पैर फिसलने से पानी भरे गड्ढे में डूब गया. वहीं दूसरी ओर पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर बख्तियारपुर थाना व कनरिया ओपी क्षेत्र में बाढ़ के पानी में डूबने से दीपक चौधरी के सात वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार की मौत हो गयी. सड़क पर बाढ़ का पानी जमा था. इसी दौरान पैर फिसलने से सड़क के बगले गड्ढे में चला गया और उसकी मौत हो गयी. कई घंटे के बाद शव पानी के उपर तैरता मिला. सूचना पर कनरिया ओपी पुलिस द्वारा शव को उठाकर ओपी पर लाकर अग्रिम प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

सहरसा के सलखुआ और महिषी प्रखंड में डूबने से दो लोगों की मौत

सलखुआ प्रखंड के कोसी तटबंध के अंदर चिरैया ओपी के चानन में पवन यादव का पांच वर्षीय पुत्र सूरज कुमार खेलने के दौरान पोखर में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. महिषी प्रखंड के तेलवा पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर छह लिलजा निवासी मो सगीर की 13 वर्षीया पुत्री फरहत प्रवीण की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार, लड़की अपने घरेलू काम से निकट के दुकान में जा रही थी. इसी दौरान पैर फिसलने के कारण व तेज धारा की चपेट में आने के कारण पानी में डूबती चली गयी व दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों के घंटों प्रयास के बाद शव को पानी से बाहर निकालने में सफलता मिली. व में मातम का माहौल बना है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने जानकारी देते बताया कि उसके पिता सहरसा में ट्यूशन कर पारिवारिक जीविकोपार्जन करता है. उसे घटना की सूचना दी गयी है व गांव आने पर व सहमति मिलने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम कराया जायेगा.

मधेपुरा में डूबने से दो लोगों की मौत

मधेपुरा जिला के आलमनगर प्रखंड के रतवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर पंचायत में बाढ़ के पानी में डूबने से दो युवक की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान गंगापुर पंचायत के कोलवारा टोला निवासी दीपक मंडल के 25 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार व राजो मंडल के 22 वर्षीय पुत्र सकिचन कुमार के रूप में हुई. लोगों ने बताया कि बाढ़ के पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गयी. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. दारोगा मनोज पासवान पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Also Read: बिहार में बाढ़ हुआ विकराल, फिर से बढ़ने लगा कोसी का जलस्तर, दर्जनों गांवों में घुसा पानी

गुनाधार नदी में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत

किशनगंज के बहादुरगंज नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 04 अंतर्गत गुना धार नदी में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना सोमवार को दिन के 10 बजे की है. बताया जाता है कि गुना चौरासी गाँव के अकबर आलम का 8 वर्षीय बेटा एहसान आलम अपने पड़ोस के 2 – 3 बच्चों के साथ गाँव के समीप ही गुना धार नदी के पास गया था. जहाँ धार के किनारे में मछली को देखकर वह पानी में उतरा ही था कि उसका पैर फिसल गया एवं देखते ही देखते वह मुख्य धार में चला गया. इतने में जानकारी के साथ ही हो – हल्ला के बीच जब तक उसे नदी की धार से बाहर निकाला गया तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. इस बीच शव के बाहर आते ही मौके पर पहुचे परिजन दहाड़ मारकर रोने – चिल्लाने लगे. जहाँ परिदृश्य को देख हर किसी के चेहरे पर मायूसी थी. घटना से परिवारजनों में मातमी पसरा हुआ है.

Also Read: बिहार: भागलपुर में कोसी के जलस्तर में बढ़ोतरी, नदी की भेंट चढ़ा करोड़ों का कटाव निरोधी कार्य, लोगों में दहशत..

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें