21.2 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 06:22 pm
21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

विष्णु पुराण में शिवजी के बाल स्वरूप का मिलता है दर्शन, जानें उनसे जुड़ी कुछ चुनिंदा कथाओं के बारे में

Advertisement

विष्णु ने ब्रह्मा के पुत्र दक्ष की पुत्री सती और विष्णु ने ब्रह्मा के पुत्र भृगु की पुत्री लक्ष्मी से विवाह किया था. ऐसे में जानें शिव के जन्म से जुड़ीं कुछ चुनिंदा कथाओं के बारे में.

Audio Book

ऑडियो सुनें

शिवजी के जन्म से संबंधित अनेक लोककथाएं प्रचलित हैं. फिर भी ब्रह्मा, विष्णु और शिव का जन्म एक रहस्य है. तीनों के जन्म की कथाएं वेद व पुराणों में अलग-अलग हैं. उनके अलग-अलग होने के कारण यह है कि जो शिव को मानते हैं, वे शिव को ही केंद्र में रखकर अपना दर्शन गढ़ते हैं. जो विष्णु को मानते हैं, वे विष्णु को केंद्र में रखते हैं, पर सभी पुराण इस पर सहमत हैं कि विष्णु ने ब्रह्मा के पुत्र दक्ष की पुत्री सती और विष्णु ने ब्रह्मा के पुत्र भृगु की पुत्री लक्ष्मी से विवाह किया था. ऐसे में जानें शिव के जन्म से जुड़ीं कुछ चुनिंदा कथाओं के बारे में.

- Advertisement -

शिव का जन्म

विष्णु पुराण के अनुसार, ब्रह्मा विष्णु की नाभि-कमल से पैदा हुए, जबकि शिव विष्णु जी के माथे के तेज से उत्पन्न हुए हैं.

पुराणों और धार्मिक ग्रंथों में महादेव शिव और विष्णु के जन्म के बारे में कई कथाएं प्रचलित हैं. शिव पुराण के अनुसार, शिवजी को स्वयंभू माना गया है, जबकि विष्णु पुराण के अनुसार, भगवान विष्णु स्वयंभू हैं. शिव पुराण के अनुसार, एक बार जब देवाधि देव महादेव अपने टखने पर अमृत मल रहे थे, तब उससे भगवान विष्णु पैदा हुए. जबकि, विष्णु पुराण का मत है कि ब्रह्मा भगवान विष्णु की नाभि-कमल से पैदा हुए, जबकि शिव भगवान विष्णु के माथे के तेज से उत्पन्न हुए हैं. ऐसी मान्यता है कि माथे के तेज से उत्पन्न होने के कारण ही शिवशंकर हमेशा योगमुद्रा में रहते हैं. श्रीमद् भागवत के अनुसार, एक बार जब भगवान विष्णु और ब्रह्मा अहंकार से अभिभूत हो स्वयं को श्रेष्ठ बताते हुए लड़ रहे थे, तब एक जलते हुए खंभे से देवों के देव महादेव प्रकट हुए.

बाल स्वरूप शिव

विष्णु पुराण में शिवजी के बालरूप का वर्णन मिलता है. ब्रह्मा को एक बच्चे की जरूरत थी. घोर तपस्या के बाद शिवजी ने जन्म लिया.

विष्णु पुराण में भगवान भोलेशंकर के बालरूप का वर्णन मिलता है. विष्णु पुराण के अनुसार, ब्रह्मा को एक बच्चे की आवश्यकता थी. उन्होंने इसके लिए कठिन तपस्या की. तब अचानक उनकी गोद में रोते हुए बालक शिव प्रकट हुए. ब्रह्मा ने बच्चे से रोने का कारण पूछा, तो उसने जवाब दिया कि उसका नाम ‘ब्रह्मा’ नहीं है, इसलिए वह रो रहा है. तब ब्रह्मा जी ने शिव का नाम ‘रुद्र’ रख दिया, जिसका अर्थ है-रोने वाला. शिव जी इसके बाद भी चुप नहीं हुए, तो ब्रह्मा ने दूसरा नाम दिया, लेकिन शिव फिर भी शांत नहीं हुए. इस तरह शिवजी को शांत कराने के लिए ब्रह्मा ने आठ नाम दिये. इस तरह शिव आठ नामों- रुद्र, शर्व, भाव, उग्र, भीम, पशुपति, ईशान और महादेव से जाने गये. इनके हर नाम का विशेष महत्व है.

पहला अवतार

शंकरजी के इस अवतार को शिव का गण माना जाता है, जो कि उनकी जटा से उत्पन्न हुआ था. इसे शिव का अंशावतार माना गया है.

ऐसी मान्यता है कि शिवजी का विवाह ब्रह्मा के पुत्र दक्ष की पुत्री सती से हुआ था. एक बार दक्ष ने एक विशाल यज्ञ का आयोजन किया, लेकिन उन्होंने शिव और सती को निमंत्रित नहीं किया. महादेव शिव के मना करने के बाद भी सती इस यज्ञ में पहुंच गयीं. जब उन्होंने यज्ञ में अपने पति शिवशंकर का अपमान होते देखा, तो यज्ञवेदी में कूदकर उन्होंने अपनी देह त्याग कर दिया. जब शिव को पता चला, तो उन्होंने क्रोध में अपने सिर से एक जटा उखाड़ी और उसे पर्वत के ऊपर पटक दिया. उस जटा से ही महाभयंकर वीरभद्र प्रकट हुए. शिव के इस अवतार ने दक्ष के यज्ञ का विध्वंस कर दिया और दक्ष का सिर काटकर उन्हें मृत्युदंड दिया. बाद में देवताओं के अनुरोध पर शिवजी ने दक्ष के सिर पर बकरे का मुंह लगाकर उसे पुन: जीवित किया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें