20.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 08:39 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bhutan Tour: विदेश जाने का रखते हैं शौक तो भूटान हो सकता है अच्छा विकल्प

Advertisement

Bhutan Tour: भूटान बहुत ही रहस्यमय और अदभुत देश है, जो कि भारत और चीन के मध्य में स्थित है. भूटान प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ वास्तुकला, चित्रित, इत्यादि चीजों से भी परिपूर्ण है. पर्यावरण की रक्षा भूटान का एक संवैधानिक दायित्व है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

  • भूटान प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ वास्तुकला, चित्रित, इत्यादि चीजों से भी परिपूर्ण है

  • भूटान देश कई तरह के पर्यटन आकर्षण से भरा हुआ है

  • भूटान की एक ऐसा शहर है जो संस्कृतियों और परंपरओं को प्रदर्शित करता है

Bhutan Tour: भूटान हिमालय के दक्षिण पर्वत के दक्षिण तलहटी में स्थित एक बहुत ही सुंदर और छोटा देश है. भूटान बहुत ही रहस्यमय और अदभुत देश है, जो कि भारत और चीन के मध्य में स्थित है. भूटान प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ वास्तुकला, चित्रित, इत्यादि चीजों से भी परिपूर्ण है. पर्यावरण की रक्षा भूटान का एक संवैधानिक दायित्व है.

Also Read: कश्मीर के Tulip Garden ने बनाया ये रिकॉर्ड, जानें क्या है यहां पर खास

भूटान क्यों है खास

भूटान दुनिया के ऐसे पहले कार्बन नेगेटिव (Carbon Negative) देशों में से एक है जहां तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध है. भूटान देश कई तरह के पर्यटन आकर्षण से भरा हुआ है जो प्रकृति प्रेमी लोगों के लिए स्वर्ग के समान है. बहुत से लोग इनकी प्राकृतिक सुंदरता की वजह से यहां की यात्रा करना पसंद करते है. अगर आप भी भूटान की यात्रा करने की योजना बना रहें हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें, यहां हम भूटान के पर्यटन स्थलों और जाने के बारे पूरी जानकारी दे रहें हैं.

भूटान पर्यटन स्थल थिम्फु

हिमालय की ऊँची पर्वतमालाओं में बसा थिम्पू भूटान का राजधानी और सबसे बड़ा शहर है. रेदक नदी की तट पर स्तिथ यह शहर प्राकृतिक दृश्य और पर्वत चोटियों से घिरा हुआ है. यह भूटान की एक ऐसा शहर है जो संस्कृतियों और परंपरओं को प्रदर्शित करता है. दिलचस्प बात यह है की यह दुनिया की एक मात्र ऐसा शहर है जहाँ टैफिक लाइट नहीं हैं. यह शहर अपनी संस्कृति और पुराने बिश्व आकर्षणों को बरकरार रखते हुए दुनिया का सबसे आकर्षक शहर के रूप में जाना जाता है. मूल रूप से कई लोकप्रिय दार्शनियों स्थल है जैसे बुद्धा डोरडेन्मा, मेमोरियल चोर्टेन, डेचेनचोलिंग पैलेस, क्लॉक टॉवर स्क्वायर, मोतिथांग ताकिन प्रिजर्व. शांतिपूर्ण और सुखद वातावरण के साथ थिम्फु भूटान में घूमने के लिए सबसे आदर्श जगहों में से एक है.

वांगड्चू फोडरंग

वांगड्चू फोडरंग भूटान का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो भूटान का बड़ा जिला है यहां प्राचीन मंदिर, मठ और अद्भुत गांव काफी विख्यात है जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है. तथा प्राकृतिक प्रमियों के लिए यह जगह जन्नत से कम नहीं है और यहां का सुंदर नजारा पर्यटकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है.

यहां कई दुर्लभ प्रजातियों के जानवरों को देख सकते है जैसे – भालू, तेंदुआ, रेड पाड़ा व भड़ल आदि की कई प्रजातियां देख सकते है. साथ ही यहां आप सुंदर फूलों के बगीचें मौजूद है जैसे – आर्किड फुल, बुरांस फुल, ब्लू पॉपी आदि देख सकते है तथा भूटान की यात्रा के दौरान यहां भी जरुर जाना चाहिए.

Also Read: ‘Mini Ladakh’ घूमने का है शौक तो दिल्ली से कुछ ही दूर पर है ये जगह

फूंटशोलिंग

फूंटशोलिंग भूटान में घूमने की जगहों में से एक है यह भूटान का दूसरा बड़ा शहर है तथा यह शहर भारतीय शहरों के साथ अपनी सीमा साझा करता है. और यह भूटान का बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु है तथा यह शहर चारों और से पर्वत के मध्य बसा हुआ पर्यटकों को आकर्षित करता है साथ ही यहां आप भूटान की संस्कृति देख सकते है.

यहां एक धार्मिक स्थल मौजूद है जहां अपने परिवार के साथ ज़ंगटो पेलरी लखांग में दर्शन करने यहां एक धार्मिक स्थल मौजूद है जहां अपने परिवार के साथ ज़ंगटो पेलरी लखांग में दर्शन करने जा सकते है. इसके अलावा यहां भूटान गेट, अमो छु क्रोकोडाइल ब्रीडिंग सेंटर, करबंदी मठ और टोर्सा नदी आदि खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर घूम सकते है.

ट्रोंगसा

ट्रोंगसा भूटान के सबसे मशहूर और लोकप्रिय पर्यटन स्थल में से एक है. ट्रोंगसा ऊंची पहाड़ की चोटी पर बसा एक शहर है, जो कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता और अद्भुत दृश्यों के कारण विख्यात है. यह शहर भी भूटान के अद्भुत शहरों में से एक है. इस शहर के अद्भुत और प्रमुख आकर्षणों ‘ट्रोंगसा द्ज़ोंग’ है, जो एक उड़ते हुए ड्रैगन जैसा दिखाई देता है. इसके अलावा इस शहर का आकर्षण समृद्ध इतिहास और पारंपररिक सफेद धूलि हुई इमारतें और रंग बेरंग पौधे हैं, जिन्हें पर्यटकों द्वारा देखना काफी पसंद किया जाता है.

फोबजीखा घाटी

फोबजीखा घाटी भूटान का आकर्षित पर्यटन स्थल है इन घाटियों की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों का मनमोह लेता है तथा प्रकृति प्रेमियों के लिए ये घाटियां स्वर्ग से कम नहीं है। और इन घाटियों का आकार कठोरी जैसा है जो बहुत ही सुंदर दिखाई देता है। समुंद्री तल से ये घाटियां 3000 मीटर ऊंची है जिसकी वजह से यहां का वातावरण बहुत ही ठंडा एवं सुहावना रहता है। जो पर्यटकों को बहुत ही लुभाता है तथा इन घाटियों में आप कई दुर्लभ जानवरों को देख सकते है साथ ही यहां आप कई सुंदर जगहों पर घूम सकते है।

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें