![Kbc 15: अमिताभ बच्चन हर सीजन बढ़ा देते हैं फीस, एक एपिसोड के लेते हैं तगड़ी रकम, जानकर आप भी चौंक जाएंगे! 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-06/cb65e4e6-989b-4ea7-b3a7-4d1ba2ca2a8b/87.jpg)
कौन बनेगा करोड़पति टीवी पर भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले रियलिटी शो में से एक है. शो के होस्ट सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं.
![Kbc 15: अमिताभ बच्चन हर सीजन बढ़ा देते हैं फीस, एक एपिसोड के लेते हैं तगड़ी रकम, जानकर आप भी चौंक जाएंगे! 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/b8697055-a0e7-4d38-88ad-9adfc3ee8bb1/Kaun_Banega_Crorepati_Season_12_updates.jpeg)
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 टीवी पर दस्तक दे चुका है. शो को होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन तगड़ी फीस वसूलते है, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे.
![Kbc 15: अमिताभ बच्चन हर सीजन बढ़ा देते हैं फीस, एक एपिसोड के लेते हैं तगड़ी रकम, जानकर आप भी चौंक जाएंगे! 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/512dc39d-a875-4f9e-8ccf-b37fe2048481/kbc_14_amitabh99.jpg)
साल 2000 में कौन बनेगा करोड़पति 15 शुरू हुआ था. तब से ही शो को बिग बी होस्ट कर रहे है. सुपरस्टार ने अपने पहले सीजन के प्रत्येक एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये चार्ज किए थे.
केबीसी के पॉपुलर होने के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 1 करोड़ कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केबीसी के सीजन 6 और 7 के लिए 1.5 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
![Kbc 15: अमिताभ बच्चन हर सीजन बढ़ा देते हैं फीस, एक एपिसोड के लेते हैं तगड़ी रकम, जानकर आप भी चौंक जाएंगे! 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-05/b916633a-f316-4ba0-acfc-2881e1324d86/kbc.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केबीसी सीजन 8 के लिए अमिताभ बच्चन ने हर एक एपिसोड के लिए 2 करोड़ लिए थे. सीजन 9 के लिए उन्होंने फीस बढ़ाकर प्रति एपिसोड 2.6 करोड़ रुपये कर लिए.
![Kbc 15: अमिताभ बच्चन हर सीजन बढ़ा देते हैं फीस, एक एपिसोड के लेते हैं तगड़ी रकम, जानकर आप भी चौंक जाएंगे! 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/0dd8a9bc-9d8d-40d1-b802-229344d6ff75/kbc_pib.jpg)
अमिताभ बच्चन ने केबीसी के सीजन 10 को होस्ट करने के लिए प्रति एपिसोड 3 करोड़ रुपये चार्ज किए. जबकि सीजन 11, 12 और 13 के लिए एक्टर ने प्रति एपिसोड 3.5 करोड़ रुपये की तगड़ी फीस ली.
![Kbc 15: अमिताभ बच्चन हर सीजन बढ़ा देते हैं फीस, एक एपिसोड के लेते हैं तगड़ी रकम, जानकर आप भी चौंक जाएंगे! 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-06/e1e3f705-9173-412a-ba26-91c126208798/nn.jpg)
अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 15 के लिए कितनी फीस ली है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. शो सोनी टीनी पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे आता है.
![Kbc 15: अमिताभ बच्चन हर सीजन बढ़ा देते हैं फीस, एक एपिसोड के लेते हैं तगड़ी रकम, जानकर आप भी चौंक जाएंगे! 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/9f891e61-6a20-4dbd-9b4f-db5f2036459a/kbc.jpg)
केबीसी 15 में मेकर्स ने ‘सुपर संदूक’ नामक बक्सा है, जिसमें कंटेस्टेंट से 10 सवाल पूछे जाते है. इसमें जीती हुई रकम से आप मरी हुई लाइफलाइन को जीवित कर सकते है. शो में डबल डिप नामक एक और लाइफ लाइन भी जोड़ी गई है.
![Kbc 15: अमिताभ बच्चन हर सीजन बढ़ा देते हैं फीस, एक एपिसोड के लेते हैं तगड़ी रकम, जानकर आप भी चौंक जाएंगे! 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/871f057b-ec41-48d5-8fbf-eac1c18af804/kaun_banega_crorepati_14.jpg)
अमिताभ बच्चन के अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वो प्रोजेक्ट के को लेकर चर्चा में है. इसके अलावा उन्होंने आर बाल्की की घूमर में एक विशेष भूमिका में नजर आए है. प्रोजेक्ट के में बिग बी प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी के साथ काम कर रहे है.