![Ind Vs Ire: बारिश में धुला तीसरा टी20 मैच, भारत ने 2-0 से सीरीज को किया अपने नाम 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/ea8c1117-dbf9-446b-8328-3a9424ea74d0/ind_vs_ire_t20_series__6_.jpg)
IND vs IRE T20I Series: भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. इस तरह जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया. सीरीज के पहले मैच में भी बारिश ने खलल डाली थी और डीएलएस मेथड से भारत ने मुकाबला जीत लिया था.
![Ind Vs Ire: बारिश में धुला तीसरा टी20 मैच, भारत ने 2-0 से सीरीज को किया अपने नाम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/9e42025b-132a-45ed-9d62-21eba8f97e6b/ind_vs_ire_t20_series__7_.jpg)
दरअसल, भारत-आयरलैंड तीसरे टी20 मुकाबले के दिन डबलिन में लगातार बारिश होती रही. जिसके बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया. इस तरह भारत-आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बिना टॉस हुए ही रद्द करना पड़ा. हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम सीरीज जीतने में कामयाब रही. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया.
All smiles here in Dublin as #TeamIndia complete a 2-0 T20I series win 😃🙌#IREvIND pic.twitter.com/V9gnBISlXP
— BCCI (@BCCI) August 23, 2023
![Ind Vs Ire: बारिश में धुला तीसरा टी20 मैच, भारत ने 2-0 से सीरीज को किया अपने नाम 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/141ec5e0-3018-42d8-997f-2e9cc1c662a3/ind_vs_ire_t20_series__9_.jpg)
भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 18 अगस्त को खेला गया था. इस मैच में भी बारिश ने खलल डाली थी. हालांकि, भारतीय टीम ने पहला टी20 में डीएलएस मेथड के तहत 2 रनों से जीत दर्ज की थी.
![Ind Vs Ire: बारिश में धुला तीसरा टी20 मैच, भारत ने 2-0 से सीरीज को किया अपने नाम 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/476ca004-e76b-4b6d-b1f4-b90c7c0dec37/ind_vs_ire_t20_series__10_.jpg)
वहीं, सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 20 अगस्त को खेला गया. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने आयरलैंड को 33 रनों से शिकस्त दी. इस तरह तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में भारत ने आयरलैंड को हराया. जबकि तीसरा टी20 मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया और भारत ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है.
![Ind Vs Ire: बारिश में धुला तीसरा टी20 मैच, भारत ने 2-0 से सीरीज को किया अपने नाम 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/000e2ba7-62a4-4e0d-81dd-c78452eddcdd/ind_vs_ire_t20_series__11_.jpg)
भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऋतुराज गायकवाड़ पहले स्थान पर है. उन्होंने 2 मैचों में 77 रन बनाए है. इसके बाद एंड्रयू बलबर्नी 76 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा कर्टिस कैम्फर 57 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
![Ind Vs Ire: बारिश में धुला तीसरा टी20 मैच, भारत ने 2-0 से सीरीज को किया अपने नाम 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/5a1f0fb1-2645-4f49-84e5-4325c3e7ba37/ind_vs_ire_t20_series__8_.jpg)
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह 2 मैचों में 4 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं. इसके अलावा रवि बिश्नोई 2 मैचों में 4 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं प्रसिध्द कृष्णा 2 मैचों में 4 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
Also Read: VIDEO: एमएस धोनी ने इस अंदाज में सेलिब्रेट की चंद्रयान-3 की लैंडिंग, खुशी से झूम उठी बेटी जीवा, वीडियो वायरल