![Icc Odi Rankings: शुभमन गिल ने वनडे रैंकिंग में लगाई छलांग, विराट कोहली को छोड़ा पीछे 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/0f874610-9199-4a93-b75a-186843cd32ee/Shubman_Gill__1_.jpg)
Shubman Gill ICC ODI Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा वनडे रैंकिंग्स जारी की. इसमें युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. वह एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं और अब उनके 743 रेटिंग अंक हो गए हैं.
![Icc Odi Rankings: शुभमन गिल ने वनडे रैंकिंग में लगाई छलांग, विराट कोहली को छोड़ा पीछे 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/89229a6e-10e0-4496-81ad-a070fd125f43/shubman_gill__1_.jpg)
आईसीसी की बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में भारत के सिर्फ दो खिलाड़ी, शुभमन गिल और विराट कोहली ही शामिल हैं. अब गिल और कोहली के बीच चार स्थानों का फासला है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर हैं. विराट कोहली नौवें और रोहित शर्मा 11वें स्थान पर बने हुए हैं.
![Icc Odi Rankings: शुभमन गिल ने वनडे रैंकिंग में लगाई छलांग, विराट कोहली को छोड़ा पीछे 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/e1e07fa3-9d94-4b9c-ae8b-8ceaf80cbd0d/babar_azam__1_.jpg)
इस लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (880) ने कब्जा जमा रखा है. बाबर के पास 880 प्वॉइंट्स हैं. दक्षिण अफ्रीका के रासी वेन डेर डुसेन दूसरे नंबर पर हैं. इमाम-उल-हक तीसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के इमाम के पास 752 प्वॉइंट्स हैं. आयरलैंड के हैरी टेक्टर नंबर 6 पर हैं. उनके पास 726 प्वॉइंट्स हैं.
![Icc Odi Rankings: शुभमन गिल ने वनडे रैंकिंग में लगाई छलांग, विराट कोहली को छोड़ा पीछे 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/571fe99d-4fd5-48f3-9476-bab46edad971/Siraj_2.jpg)
अगर वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव टॉप 10 में शामिल हैं. सिराज नंबर 5 पर हैं. उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है. सिराज के पास 670 प्वॉइंट्स हैं. कुलदीप 10वें नंबर पर हैं. उनके पास 622 पॉइंट्स हैं. जोश हेजलवुड टॉप पर हैं. उनके पास 705 पॉइंट्स हैं. मिचेल स्टार्क दूसरे नंबर पर हैं. उनके पास 686 पॉइंट्स हैं. अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान तीसरे नंबर पर हैं.
![Icc Odi Rankings: शुभमन गिल ने वनडे रैंकिंग में लगाई छलांग, विराट कोहली को छोड़ा पीछे 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/a28e3722-db46-40d3-b390-a78834988c2f/Surya_3.jpg)
टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (889) ने कब्जा जमा रखा है. रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (811) और सूर्यकुमार के बीच काफी फासला है. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही बाबर (756) ने कब्जा जमा रखा है. शीर्ष 10 बल्लेबाजों में सूर्यकुमार के अलावा अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है. उनके बाद अगले भारतीय कोहली (20वें) हैं.
![Icc Odi Rankings: शुभमन गिल ने वनडे रैंकिंग में लगाई छलांग, विराट कोहली को छोड़ा पीछे 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/deb998a7-90ac-4945-a9b8-882ff9dcfa75/12071_ap07_12_2022_000206b.jpg)
वहीं आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह और स्पिनर रवि बिश्नोई की टी20 रैंकिंग में सुधार आया है. बुमराह सात पायदान चढकर 84वें स्थान पर पहुंच गए जबकि बिश्नोई 17 पायदान चढकर 65वें स्थान पर हैं.
![Icc Odi Rankings: शुभमन गिल ने वनडे रैंकिंग में लगाई छलांग, विराट कोहली को छोड़ा पीछे 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/db6bc952-8314-470f-b870-d88015abef59/team_india__5_.jpg)
बता दें कि वनडे की टीम रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर है. भारत को 113 रेटिंग मिली है. पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान को 116 रेटिंग मिली है. ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग के साथ टॉप पर है. टीम इंडिया टी20 में टॉप पर है. उसके पास 264 रेटिंग हैं. इसमें इंग्लैंड दूसरे नंबर पर और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है.
Also Read: Asia Cup 2023: कब-कहां देखें एशिया कप के मुकाबले, यहां जानिए शेड्यूल, वेन्यू, स्क्वॉड समेत सभी जानकारी