18.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 11:55 pm
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP News : नगर निगम की 12 सदस्यों वाली कार्यकारिणी में भाजपा ने नौ पर कब्जा कर रचा इतिहास

Advertisement

यह पहली बार है जब भाजपा के इतने पार्षद कार्यकारिणी में पहुंचे हैं. इस सफलता पर भाजपाइयों ने काफी खुशी देखने को मिल रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोरखपुर. गोरखपुर नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव में भाजपा ने अपना परचम लहराया है. नगर निगम की 12 सदस्यीय कार्यकारिणी में भाजपा के 9 पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं. बसपा की दो महिला पार्षदों ने नामांकन कर सियासी माहौल में गरमी ला दी हालांकि बाद में दोनों ने नामांकन वापस भी ले लिया. निर्दलीय महिला प्रत्याशी लाली गुप्ता ने नामांकन पत्र खरीदा लेकिन जमा नहीं किया . यह पहली बार है जब भाजपा के इतने पार्षद कार्यकारिणी में पहुंचे हैं. इस सफलता पर भाजपाइयों ने काफी खुशी देखने को मिल रही है.

नगर निगम की दूसरी बैठक में कार्यकारिणी का चयन

बसपा प्रत्याशी रीना यादव का नामांकन पत्र सपा की पार्षद जियाउल इस्लाम ने भरा. बसपा के दूसरे प्रत्याशी के प्रस्तावक सपा के शाहब अंसारी बने. इससे पहले सपा और भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन पत्र भरा. एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र भरने में कुछ त्रुटि हो गई तो उसने दूसरा नामांकन पत्र लिया. नगर निगम की दूसरी बैठक में कार्यकारिणी का चयन किया गया. सुबह 11:00 बजे महापौर और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल सदन हॉल में पहुंच गए. कुछ पार्षदों की देर से आने की कारण बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू हुई थी.

सदन हॉल में मतदान बूथ भी बनाया गया

नगर निगम में पहले से ही चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई थी. सदन हॉल में मतदान बूथ भी बनाया गया था. लेखा अधिकारी व चुनाव अधिकारी रवि सिंह ने सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित किया. 12:30 बजे से 1:00 बजे तक नामांकित पत्रों की जांच, 1:00 बजे से 1:30 बजे तक नाम वापसी और दोपहर बाद 3:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान का समय तय किया था.

बसपा पार्षदों के नामांकन से सभी सहमे

भारतीय जनता पार्टी के नौ और समाजवादी पार्टी के तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया. बसपा की प्रत्याशी रीना यादव और निर्दली प्रत्याशी लाली गुप्ता ने भी नामांकन पत्र लिया.आखिरी समय में गुलरिहा से पार्षद बसपा प्रत्याशी समीना ने भी नामांकन किया. बसपा से दो प्रत्याशियों का नामांकन होने के बाद उनका मान मनौवल शुरू हुआ. सपा, भाजपा और बसपा सदस्य कभी सदन हॉल से बाहर जाते तो कभी प्रत्याशियों के पास जाकर उनसे बातचीत करते. कभी महापौर की पास जाकर बातचीत करने लगे.

16 नामांकन में से 14 वैद्य पाए गए

16 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे जिसमें से 14 नामांकन पत्रों को चुनाव अधिकारी में वैद्य घोषित कर दिया. नाम वापसी के लिए समय दिया. सपा और भाजपा के प्रत्याशियों द्वारा की गई अनुय विनय के बाद बसपा के दोनों प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद 12 सदस्यों कार्यकारिणी के लिए 12 सदस्य ही मैदानी में रह गए. चुनाव अधिकारी ने उनके निर्वाचित होने की घोषणा कर दी. इसमें नौ प्रत्याशी भाजपा की ओर तीन प्रत्याशी सपा से हैं.

Also Read: ” भाजपा के दावों और प्रचार ” का काउंटर करने के लिए कार्यकर्ताओं को ‘ महंगाई- जाति गणना’ से लैस करेगी सपा   भाजपा से चुने गए कार्यकारिणी सदस्य

भामनु जयसवाल,अजय राय,रंजन सिंह जुगनू,धर्मेंद्र चौहान,देवेश गौड़,अजय ओझा,मनोज निषाद,रविंद्र सिंह सैंथवार, आनंद वर्धन सिंह.

सपा से चुने गए कार्यकारिणी सदस्य

विश्वजीत त्रिपाठी, विजेंद्र अग्रहरि, जुबेर अहमद

दो तिहाई बहुमत मिलने पर सीएम ने दी बधाई

नगर निगम कार्यकारी में भाजपा के इतिहास रचने पर और दो तिहाई बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महापौर, कार्यकारी सदस्यों और पार्षदों को बधाई दी है. महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने बधाई कहां है कि सौहार्दपूर्ण माहौल में कार्यकारिणी सदस्यों का चयन हुआ है. अब हम सभी मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मार्गदर्शन में विकास कार्यों में योगदान देंगे.नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल वालों ने कहा कि सभी पार्षद की सहयोग से कार्यकारी का चयन हुआ है.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप

/www.youtube.com/shorts/C6xjdrgKv3w

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें