![गदर 2-ओएमजी 2 नहीं देखने का है मन, तो Ott पर देखें ये फिल्में-वेब सीरीज, जानें कहां देख सकते हैं आप 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/dcf4dfba-7ddb-4ec4-9494-ebb78d8297fa/gadar_omg2.jpg)
सनी देओल की फिल्म गदर 2, 11 अगस्त को रिलीज हुई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार शुरूआत की है. रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी ने 40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म में अमीषा पटेल, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और उत्कर्ष शर्मा है.
![गदर 2-ओएमजी 2 नहीं देखने का है मन, तो Ott पर देखें ये फिल्में-वेब सीरीज, जानें कहां देख सकते हैं आप 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/1d636786-dda5-4c2e-a375-0d4533618c40/omg_2.jpg)
अक्षय कुमार की मूवी ओएमजी 2, गदर 2 से कमाई के मामले में पीछे रही. मूवी 11 अगस्त को रिलीज हुई है. मूवी में ओएमजी 2 में पंकज त्रिपाठी का किरदार अपने बेटे के लिए न्याय पाने के लिए शिक्षा प्रणाली के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ता नजर आता है.
![गदर 2-ओएमजी 2 नहीं देखने का है मन, तो Ott पर देखें ये फिल्में-वेब सीरीज, जानें कहां देख सकते हैं आप 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/186f4435-cea3-4814-b7fd-ddfe07fb8a37/Sushmita_Sen_Taali_Web_Series.jpg)
सुष्मिता सेन ने डिज़्नी+ हॉटस्टार वेब सीरीज ‘आर्या’ में आर्या सरीन की भूमिका निभाते हुए ओटीटी दुनिया में कदम रख लिया है. अपनी आगामी वेब सीरीज में, सुष्मिता ट्रांसजेंडर अधिकारों की चैंपियन श्रीगौरी सावंत की भूमिका निभाएंगी. ‘ताली’ JioCinema पर उपलब्ध है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसकी शुरुआत शनिवार, 15 अगस्त, 2023 को करने की योजना है.
![गदर 2-ओएमजी 2 नहीं देखने का है मन, तो Ott पर देखें ये फिल्में-वेब सीरीज, जानें कहां देख सकते हैं आप 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/e43377cc-3f79-4f3a-90f0-3a66782482b5/alia_bhatt_gangubai_movie.jpg)
आलिया भट्ट की हॉलीवुड की पहली फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन 11 अगस्त, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है. इसमें आलिया के अलावा गैल गैडोट और जेमी डोर्नन थे. आलिया ने केया नाम की एक तकनीकी प्रतिभा की भूमिका निभाई है.
![गदर 2-ओएमजी 2 नहीं देखने का है मन, तो Ott पर देखें ये फिल्में-वेब सीरीज, जानें कहां देख सकते हैं आप 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/14200bf7-4d25-4a3b-aec9-04c84576a778/adipurush_controversy.jpg)
प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष फिल्म 11 अगस्त को प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. फिल्म में प्रभास राघव, कृति जानकी और सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आए है. बता दें कि मूवी रिलीज के बाद अपने डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे.
द कश्मीर फाइल्स फेम विवेक अग्निहोत्री की नई वेब सीरीज द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड इन दिनों सुर्खियों पर है. इसे आप जी5 पर देख सकते है. इस वेब सीरीज को 11 अगस्त को जी5 पर रिलीज किया गया था.
![गदर 2-ओएमजी 2 नहीं देखने का है मन, तो Ott पर देखें ये फिल्में-वेब सीरीज, जानें कहां देख सकते हैं आप 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/6ea9066a-52b9-448c-8579-f7007a9c5c0d/Zara_Hatke_Zara_Bachke_Twitter_Review.jpg)
सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने सिनेमाघरों में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई भी की. विक्की और सारा की जोड़ी दर्शकों को काफी पसन्द भी आई. इसे आप जियो सिनेमा पर अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते है.