21.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 01:56 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP News: जिला प्रशासन ने 117 साल से कब्जा की गई सरकारी जमीन को खाली कराया

Advertisement

UP Breaking News Live Updates in Hindi: इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जिला प्रशासन ने 117 साल से कब्जा की गई सरकारी जमीन को खाली कराया

सीतापुर जिला प्रशासन ने शहर के पॉश इलाके में एक मिशनरी स्कूल द्वारा कथित तौर पर पिछले 117 वर्षों से कब्जा की गई नजूल भूमि (सरकारी भूमि) को खाली करा लिया है. जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित एक भूखंड पर वर्ष 1906 में ‘माबेल जोन्स जूनियर हाई स्कूल हॉस्टल होम’ नामक संस्था के नाम पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था.इस संस्था को 1872 में पंजीकृत दिखाया गया था. उन्होंने बताया कि जांच में यह संस्था फर्जी बैनामे के जरिये राजस्व अभिलेखों में दर्ज पाई गई. इस पर प्रशासन ने बुधवार को 15 एकड़ नजूल जमीन को अपने कब्जे में ले लिया.इस जमीन की कीमत 650-800 करोड़ रुपये आंकी गई है। जमीन को राज्य सरकार के अधीन लेकर सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है.

- Advertisement -
बरेली नगर निगम के एक्सीईन डीके शुक्ला सस्पेंड, शासन ने कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की बरेली नगर निगम के अधिशासी अभियंता (एक्सीईन) दिलीप कुमार शुक्ला पर शासन की गाज गिर गई है.उन्हें गुरुवार को सस्पेंड किया गया है.एक्सीईन डीके शुक्ला पर वाराणसी में तैनाती के दौरान भुगतान न होने से संबंधित आर्बिटेशन वाद दाखिल किया गया था.इस जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की गई है.नगर निगम वाराणसी में दिलीप कुमार शुक्ला की तैनाती के दौरान निर्माण विभाग से संबंधित भुगतान न होने पर कई फर्म, और ठेकेदारों ने 2018 में आर्बिटेशन वाद दाखिल किए.इस मामले में 26 अप्रैल को की गई जांच में तत्कालीन अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार शुक्ला दोषी पाए गए.उन्होंने न तो अपने कार्यों को गंभीरता से लिया और न ही उच्च अधिकारियों के निर्देश का पालन किया.शासन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है.

खाबरी को हटाया, अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
Undefined
Up news: जिला प्रशासन ने 117 साल से कब्जा की गई सरकारी जमीन को खाली कराया 3

अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. अजय राय की नियुक्ति से पहले बृजलाल खाबरी को उनके पद से हटा दिया गया. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है.

मदरसा में तिरंगे का अपमान, मेज पर बिछाकर नाश्ता किया, केस दर्ज

होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियांवा इलाके में मदरसा गौसिया इस्लामिया जिंतुल उलूम में स्वतंत्रता दिवस पर मदरसे में तिरंगे का अपमान का मामला सामने आया है. आरोप है कि मेज पर तिरंगा झंडा बिछाकर नाश्ता किया गया. मदरसे में अतिथियों के लिए मेज पर तिरंगा बिछा दिया गया था. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने 4 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के काफिले को रोका

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के काफिले को उनकी विधानसभा आंवला में ग्रामीणों ने रोड पर आवारा पशुओं को इकट्ठा कर रोका. ग्रामीणों का आरोप फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, आवारा पशु,लेकिन संबंधित विभागों ने गौशाला नहीं भेजा. पशुपालन मंत्री के सामने दर्द न सुनने की शिकायत. करीब पौन घंटे बाद कैबिनेट मंत्री के समझाने पर ग्रामीणों का गुस्सा हुआ शांत. इसके बाद पशुपालन मंत्री का काफिला पॉली क्लिनिक के उद्घघाटन को हुए रवाना.

नामांकन कराने पहुंचे सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह की पुलिस से झड़प

मऊ की घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह नामांकन कराने पहुंचे तो गेट पर अंदर जाने को लेकर पुलिस से हुई झड़प और कहासुनी हो गई. सुधाकर सिंह के बेटे और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन गलत रवैया अपना रहा है इसका जवाब घोसी की जनता देगी.

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर सर्वेक्षण मामले में अदालत के बाहर समझौता संभव नहीं : वकील विष्णु शंकर जैन

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर सर्वेक्षण मामले में अदालत के बाहर समझौता संभव नहीं है. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर सर्वेक्षण मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विष्णु शंकर जैन का कहना है कि 23 सीपीसी के आदेश में स्पष्ट प्रावधान है कि जब तक सभी पक्ष सहमत नहीं हो जाते, तब तक कोई समझौता नहीं हो सकता. जो मुद्दे समाज और देश से जुड़े हों, उन पर कोई एक व्यक्ति या पार्टी अकेला समझौता नहीं कर सकता.कोई भी समझौता करें, भले ही वे ऐसा करना चाहें .

पीलीभीत में चारा लेने गए युवक की पिटाई के बाद मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली के नागीपुर अखोला गांव में चारा लेने गए युवक की पिटाई के बाद गोली मार दी गई. फायरिंग के बाद गांव में हड़कंप मच गया. घायल युवक को सीएचसी से बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया है.

सीएम योगी ने लखनऊ में सुनीं जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

सीएम योगी ने अपने लखनऊ सरकारी आवास पर 220 लोगों की जनसमस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री योगी ने त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के प्रति अधिकारी संवेदनशील रहें. जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो. किसी की जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अब कर सकेंगे निजी प्रैक्टिस, शर्तो के आधार पर मिलेगी छूट

डॉक्टरों का पलायन रोकने के लिए योगी सरकार की पहल. अब मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर निजी प्रैक्टिस कर सकते हैं. लखनऊ के कल्याण सिंह कैंसर संस्थान से इस योजना की शुरुआत होगी. निजी प्रैक्टिस की चाहत रखने वाले डॉक्टरों को शर्तो के आधार पर छूट मिलेगी. चिकित्सा शिक्षा विभाग कार्य योजना तैयार कर रहा है.

ज्ञानवापी परिसर सर्वे के लिए पहुंची एएसआई की टीम

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम आज भी सर्वे करेगी. एएसआई की टीम सर्वे के लिए परिसर पहुंच गई है. स्वतंत्रता दिवस पर सर्वे बंद था. टीम ने पूरे दिन परिसर में फोटो व वीडियोग्राफी कराई. साथ ही अलग अलग मशीनों से निर्माणों की जांच की है. इसके साथ ही विशेषज्ञ अपनी जांच से कलाकृति और निर्माण शैली आदि पर अध्ययन जारी रखा.

मथुरा-वृंदावन में 60 मकानों को नोटिस जारी, जो गिर सकते हैं उनका सर्वे भी किया जाएगा- अनुनया झा, नगर आयुक्त समाजवादी पार्टी ने घोसी उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी की
Undefined
Up news: जिला प्रशासन ने 117 साल से कब्जा की गई सरकारी जमीन को खाली कराया 4
बस्ती में सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर से कई गांवों पर मंडराया खतरा

बस्ती में सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे के किनारे बसे कई गांवों में दहशत का माहौल है. सरयू नदी खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर जाने पर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. SDM गुलाब चंद्र ने कटरिया तटबंध का निरीक्षण किया है. विसुंदासपुर में प्रधान और ग्रामीणों से बात कर अलर्ट किया गया है.

भाजपा के मेयर- जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रशिक्षण कार्यशाला आज, चुनाव के लिए बनेगी रणनीति

भाजपा के मेयर- जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रशिक्षण कार्यशाला आज, लोकसभा चुनाव के लिए बनेगी रणनीति. आज शाम 5 बजे से पारा में राज स्टेट लॉन में प्रशिक्षण होगा. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद होंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें