![Photos: झारखंड में सुपरस्टार रजनीकांत, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद पहुंचे रजरप्पा मंदिर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/e1cfff75-45ee-49d9-b6b2-1d2d0d11470e/pp__1_.jpg)
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म जेलर की अपार सफलता के बाद अपने आध्यात्मिक गुरु की धरती को नमन करने झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे. जिसके बाद वह मंगलवार की शाम झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की.
![Photos: झारखंड में सुपरस्टार रजनीकांत, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद पहुंचे रजरप्पा मंदिर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/b28424a7-ae82-4f8c-afc8-5acf5aed9620/p1__2_.jpg)
झारखंड के राज्यपाल ने रजनीकांत से मुलाकात कर उन्हें ‘भारत के महानतम अभिनेताओं में से एक बताया. दरअसल, राज्यपाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘रांची आगमन पर, अपने प्रिय मित्र, भारत के महानतम अभिनेताओं में से एक और महान व्यक्ति और सुपरस्टार रजनीकांत से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मिलकर बहुत खुशी हुई है. मैं झारखंड की महान धरती पर उनका हृदय से स्वागत करता हूं.
![Photos: झारखंड में सुपरस्टार रजनीकांत, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद पहुंचे रजरप्पा मंदिर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/07804eb6-cb0b-4a65-96e0-1293afb627a0/p2__2_.jpg)
रजनीकांत के रांची आने की जानकारी बेहद गोपनीय रखी गई. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने जब तस्वीरें ट्वीट कीं, तब लोगों को इसका पता चला.
![Photos: झारखंड में सुपरस्टार रजनीकांत, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद पहुंचे रजरप्पा मंदिर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/d84f65cf-6289-4918-ac86-79da8c78130d/p3__2_.jpg)
इधर, सुपरस्टार रजनीकांत रामगढ़ जिले के रजरप्पा के छिन्नमस्तिका मंदिर भी पहुंचे. वहां उन्होंने मंदिर में भगवान के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. जिसके बाद वह वापस रांची लौट गए. इस दौरान उनके फैंस ने चारों तरफ से घेर लिया और कई लोगों ने रंजनीकांत के साथ सेल्फी भी ली.
![Photos: झारखंड में सुपरस्टार रजनीकांत, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद पहुंचे रजरप्पा मंदिर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/91695418-c34f-470a-a44e-88759c7ff5c1/p4__2_.jpg)
बता दें कि रजनीकांत पिछले हफ्ते और अपनी नई फिल्म ‘जेलर’ की रिलीज के कुछ दिनों बाद उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने भी गए थे. नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित, ‘जेलर’ 10 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज हुई थी.