26.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 04:33 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Explainer : पांच लाख तक की बजट वाली कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान, देखिए टॉप मॉडल

Advertisement

मारुति सुजुकी ऑल्टो की भारत में डिमांड काफी है. इस कारण यह है कि यह कार एक परफैक्ट फैमिली कार है, जो आपके बजट में सही आती है. इसके साथ ही यह फ्यूल इकोनॉमी कार है. यह दो वेरिएंट एलएक्सआई और एलएक्सआई एस-सीएनजी में आती है. इनकी कीमतें करीब 3.53 लाख रुपये और 4.33 लाख रुपये है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Cheapest Car : अगर आप अपने बजट के हिसाब से सस्ती, सुंदर, सुविधायुक्त और टिकाऊ गाड़ियां खरीदना चाहते हैं, तो भारत की कई वाहन निर्माता कंपनियां किफायती कारें बनाती और बेचती हैं. यहां पर हम आपको पांच लाख रुपये तक के बजट वाली उन पांच धांसू गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके पैमाने के अनुसार, सस्ती, सुंदर, सुविधायुक्त और टिकाऊ भी होंगी. सबसे बड़ी बात यह है कि अगर आपके पास इन गाड़ियों को खरीदने के लिए नकदी नहीं है, तो कोई बात नहीं. देश के बैंक कार लोन भी मुहैया कराते हैं, जो एक साल से लेकर 10 साल तक की अवधि में चुकाए जा सकते हैं. कई बैंक का तो इंटरेस्ट रेट इतना कम होता है कि आप बरबस कार रखने का मन बना लेते हैं. तो फिर आइए जानते हैं उन पांच धांसू कारों के बारे में…

- Advertisement -

मारुति सुजुकी ऑल्टो

मारुति सुजुकी ऑल्टो की भारत में डिमांड काफी है. इस कारण यह है कि यह कार एक परफैक्ट फैमिली कार है, जो आपके बजट में सही आती है. इसके साथ ही यह फ्यूल इकोनॉमी कार है. यह दो वेरिएंट LXI और LXI S-CNG में आती है. इनकी कीमत क्रमश: करीब 3.53 लाख रुपये और 4.33 लाख रुपये है. इसके इंजन की बात करें तो ऑल्टो का पावर 796सीसी का है और यह तीन सिलेंडर वाला इंजन है, जो 47PS/69Nm का टार्क बनाता है. इसकी खासियत यह है कि इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर एयरबैग, स्पीड अलर्ट आदि की सुविधाएं दी गई हैं. अब अगर हम मारुति सुजुकी ऑल्टो के विभिन्न वेरिंएंट्स की कीमतों की बात करें, तो ऑल्टो 800 की कीमत 3.25 लाख रुपये है. इसी प्रकार, ऑल्टो 800 एसटीडी ऑप्ट की कीमत 3.31 लाख रुपये, ऑल्टो 800 एलएक्सआई की कीमत 3.94 लाख रुपये, ऑल्टो 800 एलएक्सआई ऑप्ट की कीमत 4.00 लाख रुपये, ऑल्टो 800 वीएक्सआई की कीमत 4.20 लाख रुपये, ऑल्टो 800 वीएक्सआई प्लस की कीमत 4.33 लाख रुपये, ऑल्टो 800 एलएक्सआई एस-सीएनजी की कीमत 4.89 लाख रुपये और ऑल्टो 800 एलएक्सआई ऑप्ट एस-सीएनजी की 4.95 लाख रुपये तय की गई है. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम्स की हैं. इन वेरिंएंट्स के लिए कंपनी की ओर से जो कीमतें तय की गई हैं, उस पर आपको बैंक की ओर से आसान किस्तों पर लोन भी मिल सकता है.

रेनो क्विड

रेनो क्वड एक एसयूवी से प्रेरित स्टाइलिंग, डिजिटल कार है्, जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम है. यह बेहतरीन हैचबैक कारों में से एक है. रेनो क्विड दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है. इसके बड़े इंजन में AMT (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम) लगा होता है. रेनो का स्पोर्टी और ट्रेंडी लुक है, जो बोल्डर रंगों के साथ क्लाइंबर एडिशन के साथ आता है. क्विड में 270-लीटर बूट के साथ अच्छी जगह है और 0.8-लीटर पेट्रोल एवरजे परफॉर्मेंस देती है. क्विड सात कलर ऑप्शन के साथ 11 वेरिएंट में आता है. क्विड का ऑटोमेटिक मॉडल की कीमत 5.09 लाख रुपये से शुरू होती है और यह तीन वेरिएंट में आता है. अब अगर हम इसके विभिन्न वेरिएंट्स की कीमतों की बात करें, तो इसमें रेनो क्विड आरएक्सई की कीमत 4.24 लाख रुपये है. इसके अलावा, रेनो क्विड आरएक्सएल की कीमत 4.58 लाख रुपये, रेनो क्विड आरएक्सटी की कीमत 4.88 लाख रुपये, रेनो क्विड 1.0 आरएक्सएल की कीमत 4.69 लाख रुपये, रेनो क्विड 1.0 एमटी ऑप्ट की कीमत 5.30 लाख रुपये, रेनो क्विड 1.0 आरएक्सटी एएमटी की कीमत 5.09 लाख रुपये, रेनो क्विड 1.0 आरएक्सटी एएमटी ऑप्ट की कीमत 5.59 लाख रुपये और रेनो क्विड लिम्बर 1.0 एएमटी ऑप्ट की कीमत 5.70 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम्स की हैं. इन वेरिंएंट्स के लिए कंपनी की ओर से जो कीमतें तय की गई हैं, उस पर आपको बैंक की ओर से आसान किस्तों पर लोन भी मिल सकता है.

मारुति एस-एट

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो बहुप्रतीक्षित मिनी कार क्रॉस हैचबैक कारों में से एक है. एस-प्रेसो में गोल सेंट्रल कंसोल, स्पीडोमीटर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ काफी स्टाइलिश है. एस प्रेसो 3565mm लंबा और 1520mm चौड़ा है, जिसमें BS6 इंजन के साथ 2380mm लंबा व्हीलबेस है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी विकल्पों के साथ 1.0-लीटर इंजन है. एस प्रेसो के अलग-अलग वेरिएंट हैं और यह 21.4kmpl पर खड़ा है. अगर हम इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें पॉवर स्टियरिंग और पॉवर विंडो लगे हैं. इसके अलावा, चाइल्ड लॉकिंग सिस्टम लगा है. ड्राइवर वाली सीट के साथ एयरबैग, एडजस्टेबल हेडलैम्प्स गियर शिफ्ट इंडिकेटर भी लगे हैं. अब अगर हम इस कार के विभिन्न वेरिएंट्स की कीमतों की बात करें, तो मारुति एस-एटी एसटीडी की कीमत 3.85 लाख रुपये है. इसके अलावा, मारुति एस-एटी एसटीडी ऑप्ट की कीमत 3.91 लाख रुपये, मारुति एस-एट एलएक्सआई की कीमत 4.29 लाख रुपये, मारुति एस-एट एलएक्सआई ऑप्ट की कीमत 4.35 लाख रुपये, मारुति एस-एट वीएक्सआई की कीमत 4.55 लाख रुपये, मारुति एस-एट वीएक्सआई ऑप्ट की 4.61 लाख रुपये, मारुति एस-एट एलएक्सआई सीएनजी की कीमत 5.24 लाख रुपये, मारुति एस- वीएक्सआई एटी की कीमत 5.05 लाख रुपये, मारुति एस-एट वीएक्सआई ऑप्ट एटी की कीमत 5.11 लाख रुपये और मारुति एस-एट वीएक्सआई प्लस एटी की कीमत 5.21 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम्स की हैं.

मारुति सुजुकी ईको

अब अगर आप सबसे कम बजट वाली गाड़ी को तलाश रहे हैं, तो कार बाजार में सस्ती कारें भी उपलब्ध है. इसके लिए मारुति सुजुकी की ओर से बढ़िया ऑप्शन दिया जा रहा है. कंपनी की यह ईको कार स्कूल वैन और एंबुलेंस के तौर पर इस्तेमाल के लिए काफी लोकप्रिय है. यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 74PS पावर और 101Nm टॉर्क प्रदान करता है. ईको आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप 5 और 7 सीटर ऑप्शन प्रदान करता है. इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें 1196सीसी का इंजन लगा है. इसकी स्पीड करीब 15 किमी/लीटर से 21 किमी/लीटर तक है. इसका ट्रांमिशन मैनुअल और ऑटोमेटिक है. इसका पावर 61.7बीएचपी/6000आरपीएम है. गियर बॉक्स 5 स्पीड और फ्यूल कैपिसिटी 65 लीटर है. इसका इंजन बीएस VI मानकों के आधार तैयार किया गया है. बाजार में इसके पेट्रोल और सीएनजी इंजन वाले वेरिएंट्स उपलब्ध हैं. अब अगर हम इसके विभिन्न वेरिएंट्स की कीमतों की बात करें, तो ईको फाइव सीटर एसटीडी की कीमत 4.53 लाख रुपये है. इसके अलावा, ईको सेवन सीटर एसटीडी की कीमत 4.82 लाख रुपये, ईको फाइव सीटर एसी की कीमत 4.93 लाख रुपये और एसी एचटीआर के साथ ईको सीएनजी फाइव सीटर की कीमत 5.88 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम्स की हैं.

Also Read: Nissan Car Sale: निसान डैटसन कारों की बिक्री बढ़कर हुई दोगुनी, 2022 से क्या हैं उम्मीदें?

डैटसन गो

नए अपडेटेड फीचर्स डैटसन गो को एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में काफी आकर्षक ऑप्शन हैं. नई सिक्योरिटी फैसिलिटी में मानक के रूप में दो एयरबैग, एबीएस और ईडीबी और टॉप दो वेरिएंट में नए वाहन गतिशील नियंत्रण (वीडीसी) शामिल हैं. इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन भी सेगमेंट लीडिंग है. जापानी इंजीनियरिंग द्वारा संचालित, नया डैटसन गो उन्नत तकनीकी विशेषताओं के साथ आता है, जहां आप वास्तव में ऑटोमेटिक ड्राइव का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं. डैटसन गो में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ इंटीरियर डिजाइन है, जो राइडर को अधिक आराम और कम थकान प्रदान करती है. उत्सर्जन मानदंड अनुपालन बीएस VI और स्पीड करीब 19.59 किमी/लीटर है. इसका इंजन डिस्प्ले 1198 सीसी, ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक, पेट्रोल बूट स्पेस 265 लीटर, पॉवर विंडो और इसके ड्राइवर के आगे-पीछे एयरबैग्स लगे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इसके शीशों पर कोहरे का प्रभाव कम दिखाई देता है. अब अगर डैटसन गो के विभिन्न वेरिएंट्स की कीमतों की बात करें, तो डी पेट्रोल की कीमत 4.02 लाख रुपये है. इसके अलावा, सिंगल पेट्रोल इंजन की कीमत 4.99 लाख रुपये, सिंगल ऑप्शन पेट्रोल इंजन की कीमत 5.40 लाख रुपये, डैटसन गो टी की कीमत 5.75 लाख रुपये, टी ऑप्शन की कीमत 5.95 लाख रुपये, टी सीवीटी की कीमत 6.31 लाख रुपये और टी विकल्प सीवीटी की कीमत 6.51 लाख रुपये है. डैटसन गो के इन सभी वेरिएंट्स की कीमत एक्स शोम्स की हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें