15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 10:05 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार में अपराधी अपना रहे नए हथकंडे, जानें कैसे स्प्रे का प्रयोग कर लूट की घटना को दिया अंजाम

Advertisement

Crime News: बिहार में लगातार लूट और ठगी की घटना सामने आ रही है. ठग लोगों को लूटने का अलग- अलग तरीका अपना रहे है. इसी कड़ी में स्प्रे का प्रयोग कर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Crime News: बिहार में लगातार लूट और ठगी की घटना हो रही है. इसी कड़ी में स्प्रे का प्रयोग कर ठगों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है. पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के आशियाना नगर फेज वन में चोरों ने नशीला स्प्रे मार घर से कैश, मोबाइल व स्कूटी की चोरी कर ली है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना सूर्य विहार कॉलोनी की है. इस संबंध में विकास कुमार ने राजीवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शातिर ने उनके घर से कैश, मोबाइल और स्कूटी की चोरी कर ली.

- Advertisement -

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

फुटेज में शातिर मुहल्ले में दिखा है. वह मुहल्ले की रेकी करता नजर आ रहा है. स्थाानीय लोगों ने काॅलोनी का सीसीटीवी फुटेज चेक किया है. फुटेज में फिर से शातिर को देख लोगों में डर है कि अगर जल्द ही पुलिस चोरों को नहीं पकड़ा तो फिर किसी घर में चोरी की घटना होगी. मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त चोरों ने घटना को अंजाम दिया, उस वक्त कमरे में विकास, उनकी पत्नी और मां एक ही कमरे में सोए थे. चोर बड़े आराम से चोरी कर फरार हो गये, जब आंख खुली तो सभी के सिर चकराने लगे. ऐसा लग रहा था किसी ने नशीला पदार्थ सुंघा दिया है. पूरे कमरे में अलग तरह की महक आ रही थी, मानो किसी ने स्प्रे छिड़क दिया है. शातिर चाभी लेकर पार्किंग में लगी स्कूटी लेकर फरार हो गये. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी में स्कूटी लेकर फरार होते चोर की तस्वीर आयी है

Also Read: बिहार: नदी ने लिया विकराल रूप, निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों में दहशत
चेन झपटने के बाद स्नेचर फरार

इधर, पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के राजापुर स्थित गेट नंबर 32 के पास से स्नेहा नाम की महिला से बाइक सवार अपराधियों ने चेन झपट ली. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी. दोनों चेन स्नेचर चेन झपटने के बाद फरार हो गये. स्नेहा ने बताया कि वह सब्जी खरीदने जा रही थी. इसी दौरान पीछे से बाइक सवार आये और चेन झपट फरार हो गये.

सोशल मीडिया पर लोगों को ब्लैकमेल कर रहे शातिर

वहीं, सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर शातिर बैठे हैं. यह सिर्फ पैसों की नहीं, धड़ल्ले से इनका ब्लैकमेलिंग का धंधा चल रहा है. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅर्म पर शातिर व ठग सक्रिय हैं. ऐसे में छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों को भी सतर्क होने की जरूरत है. इनसे सावधान रहने जरूरत है. भागलपुर में शहर के पास वाले गांव की एक लड़की ने मैट्रिक की परीक्षा में उसने अच्छे नंबर हासिल किए. शहर के अच्छे कॉलेज में उसका एडमिशन हो गया. अभिभावकों को भी उम्मीद थी कि बिटिया उंचे ओहदे पर जायेगी. यहां एक लॉज में रह कर वह पढ़ाई करने लगी. यहां रहने के दौरान स्नैपचैट के माध्यम से एक युवक से जुड़ी. पहले तो स्टडी मैटेरियल आदान प्रदान कर युवक ने उस नाबालिग लड़की का विश्वास जीता. फिर दोस्ती हुई. दोस्ती प्यार में बदल गया. लड़का उसे महंगे रेस्टोरेंट में ले जाता. अब लड़की वीडियो कॉल में न्यूड आने से भी परहेज नहीं करने लगी. यहीं से ब्लैकमेलिंग का धंधा शुरू हो गया.

साइबर पुलिस लोगों को करेगी जागरुक

इसके बाद लड़की ने अपने अभिभावकों को पूरी बात बतायी. अभिभावकों ने युवक पर शहर के दमदार लोगों से दबाव बनवाया और उस 30 वर्षीय युवक की पिटाई भी करवा दी. युवक के बारे में पता चला है कि वह कई लड़कियों की जिंदगी को बर्बाद कर चुका है. लड़की को उसके परिजन घर लेकर चले गये. लड़की की पढ़ाई बंद कर दी गयी है और मोबाइल उपयोग पर भी अब मनाही है. वहीं, इसे लेकर जल्द ही स्कूल कॉलेजों में जा कर छात्र छात्राओं को साइबर पुलिस जागरूक करेगी.

Also Read: Bihar: ‘भगवा पहनकर लालू के सामने झुके निरहुआ, मुलाकात पर सोशल वार ‘पलटी मरबे का’…

जिले में साइबर थाना खुले दो माह का समय हो गया है. पुलिस ने कम समय में कुछ उपलब्धि भी हासिल की है. लेकिन, सोशल मीडिया पर बदनीयत रखने वाले लोगों पर समय से पहले ही नकेल कसने में पुलिस अभी भी पीछे है. मुख्यालय डीएसपी दो रोशन गुप्ता ने बताया कि जल्द ही पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी का कार्य शुरू करेगी. स्कूल कॉलेजों पर जा कर छात्र छात्राओं को जागरूक भी किया जायेगा. वर्तमान में भी पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें