![Photo: हिमाचल प्रदेश घूमने का है प्लान, तो कर दें कैंसिल, भूस्खलन और बादल फटने का सिलसिला जारी, देखिए तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/1c3a4a3f-677c-43aa-b39d-90bf4310586e/______________1.jpg)
Himachal Pradesh Cloud Burst Photo: हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बादल फटने का सिलसिला जारी है. सोमवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सुबह 7:02 समरहिल स्थित शिव मंदिर भूस्खलन में बह गया. इस दौरान मंदिर में करीब 20 से अधिक भक्त पूजा करने आए हुए थे. जिनका रेस्क्यू जारी है.
![Photo: हिमाचल प्रदेश घूमने का है प्लान, तो कर दें कैंसिल, भूस्खलन और बादल फटने का सिलसिला जारी, देखिए तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/1c7b9632-ffb0-4646-8f76-ff51e2545ada/______________2.jpg)
फागली वार्ड के लाल कोठी में भूस्खलन की वजह से 15 कच्चे ढारे बह गए. बताया जा रहा है इसमें 30 से ज्यादा लोगों के दबे हुए हैं. आईटीबीपी के जवानों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
![Photo: हिमाचल प्रदेश घूमने का है प्लान, तो कर दें कैंसिल, भूस्खलन और बादल फटने का सिलसिला जारी, देखिए तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/147691c8-4aa9-4441-987e-35049a5c0a81/______________3.jpg)
वहीं दूसरी ओर जिला मंडी में भी भारी बारिश का कहर जारी है. मंडी के थट्टा गांव में बादल फटने की वजह से एचआरटीसी की बस बह गई. एचआरटीसी बस का स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित है.
![Photo: हिमाचल प्रदेश घूमने का है प्लान, तो कर दें कैंसिल, भूस्खलन और बादल फटने का सिलसिला जारी, देखिए तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/7ca93035-e846-4381-9f47-7690e8d25fc4/______________4.jpg)
जबकि सोलन में कंडाघाट उपखंड के जादोन गांव में बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच को बचा लिया गया है. बता दें पहले मरने वालों की संख्या पांच थी, लेकिन अधिकारियों को अब दो और शव मिले हैं जिससे मृतकों की संख्या सात हो गई है.
![Photo: हिमाचल प्रदेश घूमने का है प्लान, तो कर दें कैंसिल, भूस्खलन और बादल फटने का सिलसिला जारी, देखिए तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/2936bbdf-846d-4932-bc95-b14cf58688a4/______________5.jpg)
बादल फटने और भूस्खलन से कांगड़ा के अधवाणी स्टोन क्रेशर में 76 से ज्यादा कर्मचारी फंसे हुए हैं. ज्वालामुखी के कई गांव पानी में डूबे गए हैं.
![Photo: हिमाचल प्रदेश घूमने का है प्लान, तो कर दें कैंसिल, भूस्खलन और बादल फटने का सिलसिला जारी, देखिए तस्वीरें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/447c761d-cfde-476a-99cc-9fadc684606d/______________6.jpg)
हिमाचल प्रदेश में बारिश और लैंडस्लाइड से भारी जानी नुकसान हुआ है. सोलन में सात लोगों की मौत हुई है. मंडी जिले में बादल फट गया है. जगह-जगह हाईवे पर फ्लैश फ्लड और मलबा आया है.
Also Read: लखनऊ के टुंडे कबाब से लेकर दही भल्ला तक, ये हैं नवाबों के शहर का सरताज![Photo: हिमाचल प्रदेश घूमने का है प्लान, तो कर दें कैंसिल, भूस्खलन और बादल फटने का सिलसिला जारी, देखिए तस्वीरें 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/cac6b114-2ab2-424f-b6ba-5a3b617b6521/land_1492844533_835x547.jpg)
हिमाचल में सभी सरकारी स्कूलों में सोमवार के लिए छुट्टी दी गई है. बता दें बारिश और भूस्खलन से सात हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.