![Photos: बिहार की नदियों की हुंकार, गंगा-कोसी-गंडक समेत प्रमुख नदियों का उग्र रूप देखिए.. 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/e8cdd48f-e842-490b-ab56-9ab23d18ab74/10pat_78_10082023_2.jpg)
पटना में गंगा नदी का जलस्तर गांधी घाट पर खतरे के निशान से मात्र छह सेंटीमीटर नीचे हैं. जलस्तर बढ़ने से गंगा रिवर फ्रंट पर पानी पहुंच चुका है. गांधी घाट के पास अंदर जानेवाले रास्ते में भी पानी घुसा है. दीघा घाट पर भी गंगा का जल स्तर बढ़ा है. वहां खतरे के निशान से गंगा नदी का पानी अब 79 सेंटीमीटर नीचे है. एनआइटी घाट पर गंगा में उफान दिखा.
![Photos: बिहार की नदियों की हुंकार, गंगा-कोसी-गंडक समेत प्रमुख नदियों का उग्र रूप देखिए.. 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/c576139a-17e1-4fd1-97cf-78d54446d185/gopal2.jpg)
नेपाल में जोरदार बारिश होने के बाद गंडक नदी उफान पर है. वाल्मीकिनगर बराज से नदी का डिस्चार्ज घट बढ़ रहा है. लेकिन,गोपालगंज में गंडक नदी खतरे के निशान से दूसरे दिन भी एक मीटर ऊपर बह रही. नदी के बढ़ते जल स्तर से तटबंधों पर दबाव बढ़ा हुआ है.
![Photos: बिहार की नदियों की हुंकार, गंगा-कोसी-गंडक समेत प्रमुख नदियों का उग्र रूप देखिए.. 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/35a93229-03ce-44e2-8580-f1d94f1ab415/begusarau.jpg)
बेगूसराय. गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. नतीजा है कि जिले के आधे दर्जन से अधिक प्रखंडों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. ज्ञात हो कि गंगा नदी से प्रभावित शाम्हो, मटिहानी, बलिया, साहेबपुरकमाल,तेघड़ा व बछवाड़ा प्रखंडों की लाखों की आबादी प्रतिवर्ष बाढ़ की तबाही का सामना करते रहे हैं.
![Photos: बिहार की नदियों की हुंकार, गंगा-कोसी-गंडक समेत प्रमुख नदियों का उग्र रूप देखिए.. 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/6baddadf-09cc-4ba8-8e27-6725fce657bd/munger4lane.jpg)
मुंगेर में गंगा में लगातार उफान देखा जा रहा है. मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन प्रोजेक्ट का काम पानी के कारण बाधित हो गया है.
![Photos: बिहार की नदियों की हुंकार, गंगा-कोसी-गंडक समेत प्रमुख नदियों का उग्र रूप देखिए.. 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/fa3f5b92-2728-4ebb-a8df-20ccac308049/katihar_flood.jpg)
कटिहार जिले के सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में तीसरे दिन गुरुवार को वृद्धि दर्ज की गयी है. हालांकि महानन्दा नदी के जलस्तर में गुरुवार को कमी दर्ज की गयी है. इस नदी का जलस्तर झौआ, बहरखाल, आजमनगर, कुर्सेल, धबोल व दुर्गापुर घट रही है. जबकि गोविंदपुर में बढ़ रही है. महानंदा नदी का जलस्तर अधिकांश स्थानों पर चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है.
![Photos: बिहार की नदियों की हुंकार, गंगा-कोसी-गंडक समेत प्रमुख नदियों का उग्र रूप देखिए.. 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/b320b604-f5d2-411d-890a-7a4d615a11c6/gopal1.jpg)
गोपालगंज में गंडक में उफान है. नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है और रिहायशी इलाके में पानी प्रवेश करने लगा है.
![Photos: बिहार की नदियों की हुंकार, गंगा-कोसी-गंडक समेत प्रमुख नदियों का उग्र रूप देखिए.. 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/0fb0d50c-85bd-4295-9bda-92fe667f731d/bagaha_river.jpg)
सीमावर्ती देश नेपाल से जलग्रहण व तराई क्षेत्रों में तेज बारिश से बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व होकर गुजरी करीब एक दर्जन पहाड़ी नदियां बाढ़ आने से वाल्मीकिनगर व मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगलों के निचले तल में बाढ़ का पानी घुस गया है.
![Photos: बिहार की नदियों की हुंकार, गंगा-कोसी-गंडक समेत प्रमुख नदियों का उग्र रूप देखिए.. 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/8bda68b9-27d3-43f8-a1ce-7d402d85631a/sitamarhi.jpg)
सीतामढ़ी में बागमती नदी का जलस्तर 6:00 बजे शाम में लाल निशान से 42 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है हालांकि जलस्तर में कमी आ रही है. बागमती प्रमंडल के कन्या अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि डूबा घाट में बागमती का जलस्तर गुरुवार की शाम 6:00 बजे 61.60 नापा गया है, जो खतरे के निशान से अभी ऊपर है.
![Photos: बिहार की नदियों की हुंकार, गंगा-कोसी-गंडक समेत प्रमुख नदियों का उग्र रूप देखिए.. 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/eb53b5df-f840-4423-9f2e-3c40421b8ce3/samastipur_news.jpg)
समस्तीपुर के मोहनपुर में गंगा नदी का जलस्तर गुरुवार की सुबह खतरे के निशान को पार कर गया. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय के मोहनपुर स्थित सरारी कैंप के अनुसार 45.65 सेमी हो गया, जो खतरे के निशान से 15 सेमी अधिक है. निचले इलाकों में पानी के फैलाव से लोगों सशंकित हैं. दियारा क्षेत्र के किसान एवं पशुपालक सुरक्षित स्थानों की तलाश में जुट गये हैं.
![Photos: बिहार की नदियों की हुंकार, गंगा-कोसी-गंडक समेत प्रमुख नदियों का उग्र रूप देखिए.. 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/10673869-f9e7-4d02-9070-83f0d0ccc6c9/badh_flood10.jpg)
पटना की नदियों में जबरदस्त उफान देखने को मिल रहा है. दीघा घाट पर लोग नाव में सवार होकर यात्रा कर रहे हैं.