TVS Raider Marvel Edition : टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राइडर 125 के एक नए स्पेशल एडिशन का टीजर जारी किया है. इसमें कंपनी ने मार्वल का इस्तेमाल किया है. हालांकि, इस टीजर के साथ कंपनी ने #Marvel लिखते हुए इसकी फोटो शेयर किया है. मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि भारतीय निर्माता नए राइडर का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च करेगा, जो मार्वल के सहयोग से बनाया जाएगा. यह पहली बार नहीं है कि टीवीएस मार्वल स्पेशल एडिशन बना रहा है. पिछले दिनों उसने NTorq का सुपर स्क्वाड संस्करण लॉन्च किया था, जिसमें मार्वल से संबंधित ग्राफिक्स शामिल हैं. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि टीवीएस मोटर शुक्रवार 11 अगस्त को राइडर का स्पेशल मार्वल एडिशन को लॉन्च कर सकती है.
![Photo : Tvs Raider का मार्वल एडिशन आज होगा लॉन्च, जानें, नए मॉडल में चेंज कितना 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/a59dd121-5993-4508-99ac-6e9f8c495cb7/TVS_Raider_Marvel_Edition_4.jpg)
![Photo : Tvs Raider का मार्वल एडिशन आज होगा लॉन्च, जानें, नए मॉडल में चेंज कितना 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/d8bad69b-c85c-462b-8f39-030acea43b2f/TVS_Raider_Marvel_Edition_1.jpg)
टीवीएस कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं करेगा. रेडर 125 124.8 सीसी एयर-कूल्ड मोटर के साथ आता रहेगा, जिसमें बेहतर टेंपरेचर मैनेजमेंट के लिए एक इंटीरियर फ्यूल कूलर मिलता है. इंजन 11.22 bhp की अधिकतम पावर और 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. ईंधन दक्षता बढ़ाने के लिए टीवीएस एक साइलेंट मोटर स्टार्टर के साथ एक आइडलिंग स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम का भी उपयोग कर रहा है.
![Photo : Tvs Raider का मार्वल एडिशन आज होगा लॉन्च, जानें, नए मॉडल में चेंज कितना 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/dee019ca-f18c-4037-827c-09b9b010c2ee/TVS_Raider_Marvel_Edition_2.jpg)
सस्पेंशन का काम फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक द्वारा किया जा रहा है. वेरिएंट के आधार पर टीवीएस फ्रंट के लिए 240 मिमी डिस्क या 130 मिमी ड्रम का उपयोग कर रहा है. पीछे की तरफ 130 मिमी का ड्रम है. मोटरसाइकिल 17-इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है, जिसमें आगे की तरफ 80/100 टायर और पीछे की तरफ 100/90 का टायर लगा होता है. टायर ट्यूबलेस हैं.
![Photo : Tvs Raider का मार्वल एडिशन आज होगा लॉन्च, जानें, नए मॉडल में चेंज कितना 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/29fa30bc-ad1e-434d-9a03-c081b76d6899/TVS_Raider_Marvel_Edition_2__1_.jpg)
उम्मीद है कि स्पेशल एडिशन को टॉप-स्पेक वेरिएंट में पेश किया जाएगा. राइडर स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन के साथ आएगा, जो वॉयस मैनेजमेंट, कॉल मैनेजमेंट और नेविगेशन को भी सपोर्ट करता है. स्पेशल एडिशन की कीमत मौजूदा टॉप-स्पेक वेरिएंट से ज्यादा होगी. टीवीएस राइडर स्मार्टएक्सोनेक्ट वैरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये है.
![Photo : Tvs Raider का मार्वल एडिशन आज होगा लॉन्च, जानें, नए मॉडल में चेंज कितना 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/3da3d59a-c760-40fc-8579-7c83f8674cea/TVS_Raider_Marvel_Edition_3.jpg)
हालांकि, टीवीएस ने यह खुलासा नहीं किया है कि राइडर 125 के नए स्पेशल एडिशन को क्या कहा जाएगा. टीजर के अनुसार, इसका स्पेशल एडिशन मार्वल के करेक्टर्स पर आधारित होगा. इसके पहले भी कंपनी ने NTorq 125 के Marvel Edition को लॉन्च किया था. इसे अमेजिंग रेड, लाइटनिंग ग्रे, कॉम्बैट ब्लू और स्टेल्थ ब्लैक कलर के साथ पेश किया गया था. ये क्रमशः स्पाइडरमैन, थॉर, कैप्टन अमेरिका और ब्लैक पैंथर से प्रेरित हैं. इस तरह राइडर 125 को भी नए कलर ऑप्शन की मिलने की उम्मीद है.