![पटना में बारिश से सड़कों पर जमा हुआ पानी, गंगा घाट की सीढ़ियों पर भी चढ़ा पानी, तस्वीरों में देखें हालात 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/bb5da520-71b5-4aaf-94ff-c8fc780e1acc/09pat_74_09082023_2.jpg)
पटना के अलग अलग क्षेत्रों में बुधवार को दोपहर दो बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गयी. लगभग दो घंटे तेजी से बरसने के बाद शाम में यह बंद हुई. लेकिन लगभग दो घंटे बाद फिर से बारिश शुरू हो गयी जो कभी हल्की तो कभी तेज गति से देर रात तक होती रही. शाम आठ बजे तक 33.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया और उसके बाद भी यह रुक रुक कर जारी थी.
![पटना में बारिश से सड़कों पर जमा हुआ पानी, गंगा घाट की सीढ़ियों पर भी चढ़ा पानी, तस्वीरों में देखें हालात 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/d203c94a-c22d-4dea-b9b0-70bff7b2d93d/09pat_89_09082023_2.jpg)
दोपहर की तेज बारिश से राजधानी के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया. गांधी मैदान सर्किल में जेपी गोलंबर के सामने इस दौरान लगभग एक फुट तक पानी दिखा. आयकर गोलंबर के पास होटल पाटलिपुत्रा के पीछे से हाइकोर्ट की ओर जाने वाली सड़क में भी एक फीट तक पानी दिखा .
![पटना में बारिश से सड़कों पर जमा हुआ पानी, गंगा घाट की सीढ़ियों पर भी चढ़ा पानी, तस्वीरों में देखें हालात 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/e64103b6-08e4-440e-af32-7edf4050108a/09pat_92_09082023_2.jpg)
विधान सभा के सामने शहीद स्मारक गोलंबर पर भी आधा फीट से एक फीट तक पानी दिखा. रामकृष्णा नगर, जगनपुरा जैसे निचले इलाकों में भी कई जगह जलजमाव हुआ. अशोक राजपथ में सड़क के निर्माण कार्य की वजह से टूटे फूटे होने और उसमें बारिश का जल भर जाने की वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी हुई. कंकड़बाग के भी कई मोहल्लों में बारिश के दौरान जलजमाव दिखा. इससे लोगों को आने जाने में परेशानी हुई.
![पटना में बारिश से सड़कों पर जमा हुआ पानी, गंगा घाट की सीढ़ियों पर भी चढ़ा पानी, तस्वीरों में देखें हालात 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/bf766498-ac7c-43ce-b3e1-0541749a79d6/09pat_98_09082023_2.jpg)
बारिश के दौरान कई जगह नगर निगम कर्मी पानी निकालने का प्रयास करते दिखे . इस दौरान विभिन्न वार्डों में नगर निगम की क्यूआरटी सड़कों के पास स्थित मैनहोल का ढक्कन खोलते और कैचपिट को जगाती दिखी. इसके साथ ही निचले इलाकों से सुपर सकर मशीन लगाकर और टयूबवेल की मदद से भी पानी बाहर फेंकने का प्रयास किया जाता रहा.
![पटना में बारिश से सड़कों पर जमा हुआ पानी, गंगा घाट की सीढ़ियों पर भी चढ़ा पानी, तस्वीरों में देखें हालात 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/b79fd7bc-4993-4d6a-b521-5f698db4d432/09pat_101_09082023_2.jpg)
निगम कर्मी द्वारा पानी निकालने के लिए ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन को उनकी पूरी क्षमता से चलाया गया और उनमें पानी के इनफ्लो और आउटफ्लो की भी लगातार निगरानी की गयी. यही वजह रही कि बारिश के दौरान जैसे पानी आया, बूंदाबांदी रुकने पर उसी तेजी से निकलता भी दिखा.
![पटना में बारिश से सड़कों पर जमा हुआ पानी, गंगा घाट की सीढ़ियों पर भी चढ़ा पानी, तस्वीरों में देखें हालात 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/5e834138-7978-4f7e-a301-2d3df401fec1/09pat_102_09082023_2.jpg)
![पटना में बारिश से सड़कों पर जमा हुआ पानी, गंगा घाट की सीढ़ियों पर भी चढ़ा पानी, तस्वीरों में देखें हालात 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/00fecaf9-9d7f-40d9-8e8d-94eab6b4e3d8/09pat_85_09082023_2.jpg)
बारिश की वजह से गंगा का जल स्तर भी बढ़ने लगा है. गंगा किनारे घाट की सीढ़ियों पर पानी पहुंच गया है. दीघा में जनार्दन घाट, पाटी पुल के नीचे तक पानी पहुंच कर रास्ते में प्रवेश किया है. इससे आवाजाही बाधित हो गयी है. लोग पानी में घुस कर आ-जा रहे हैं. पिछले चार दिनों से गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है. इस वजह से गंगा का पानी बीएन कॉलेज के घाट की सीढ़ियों तक पहुंच गया है. गंगा किनारे बने रिवर फ्रंट रास्ते पर पानी होने से लोग उसमें टहल रहे हैं.
![पटना में बारिश से सड़कों पर जमा हुआ पानी, गंगा घाट की सीढ़ियों पर भी चढ़ा पानी, तस्वीरों में देखें हालात 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/c966c517-65e9-496d-bd33-3f90cce25ae1/09pat_77_09082023_2.jpg)
बुधवार को दीघा में गंगा का जल स्तर 49.37 मीटर पहुंच गया. जबकि गांधी घाट में यह लेवल 48.33 मीटर रहा. चार दिनों से जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दीघा घाट में खतरा का लेवल 50.45 मीटर है. खतरा के लेवल से 1.08 मीटर नीचे है.वहीं गांधी घाट में खतरा का लेवल 48.60 मीटर है. खतरा के लेवल से मात्र 0.27 मीटर नीचे है. पानी में बढ़ोतरी होने पर खतरा का लेवल तक पहुंचने में समय नहीं लगेगा. दीघा घाट में आठ अगस्त को 49.02 मीटर, सात अगस्त को 48.45 मीटर व छह अगस्त को 47.91 मीटर लेवल था. वहीं गांधी घाट में आठ अगस्त को 47.90 मीटर, सात अगस्त को 47.48 मीटर व छह अगस्त को 47.05 मीटर लेवल था.