![Toyota Fortuner नेता, मंत्री और बाहुबलियों की सवारी, जानिए क्यों है इतनी खास? 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/7f63b309-be93-47da-a487-24f81bef96c1/Toyota_Fortuner_Legender_SUV.jpg)
टोयोटा ने फॉर्च्यूनर गाड़ी की कीमत में इजाफा किया है जिसके चलते यह पहले से 77,000 रुपये तक महंगी हो गई है. भारत में फॉर्च्यूनर गाड़ी की कीमत 32.79 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि फॉर्च्यूनर टॉप मॉडल प्राइस 50.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
![Toyota Fortuner नेता, मंत्री और बाहुबलियों की सवारी, जानिए क्यों है इतनी खास? 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/ea31d648-d8ef-4b5b-8f52-fb92d0544fbd/toyota_fortuner__1_.jpg)
यह 7 सीटर कार है जिसमें सात पैसेंजर बैठ सकते हैं.
![Toyota Fortuner नेता, मंत्री और बाहुबलियों की सवारी, जानिए क्यों है इतनी खास? 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/891b8e9b-3ec1-4dfd-a430-960a84e83081/Toyota_Fortuner_TRD_Limited_Edition_Launch_Price_Specifications.jpg)
फॉर्च्यूनर दो इंजन ऑप्शनः 2.7 लीटर पेट्रोल (166पीएस/245एनएम) और 2.8 लीटर टर्बो डीजल (204पीएस/500एनएम) में उपलब्ध है. डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है जबकि पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. डीजल मॉडल में इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम का विकल्प भी रखा गया है.
![Toyota Fortuner नेता, मंत्री और बाहुबलियों की सवारी, जानिए क्यों है इतनी खास? 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/7f63b309-be93-47da-a487-24f81bef96c1/Toyota_Fortuner_Legender_SUV.jpg)
इस 7 सीटर टोयोटा कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (स्टैंडर्ड वेरिएंट में 8.0 इंच और लेजेंडर वेरिएंट में 9.0 इंच डिस्प्ले) दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. स्टैंडर्ड वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, वहीं लेजेंडर वेरिएंट में 20-इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसके अलावा लेजेंडर वेरिएंट में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलैस चार्जिंग, किक-टू-ओपन पावर्ड टेलगेट और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं
![Toyota Fortuner नेता, मंत्री और बाहुबलियों की सवारी, जानिए क्यों है इतनी खास? 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/0d96eafd-294d-4658-a0fa-cedb67d54bd8/fortuner.jpeg)
पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और एबीएस के साथ ईबीडी दिए गए हैं.
Also Read: Explainer: 10 जरूरी Car Accessories जो आपके पास होनी चाहिए?