23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने काकोरी के शहीदों को किया नमन, बोले- आज जाति-मजहब और क्षेत्र के आधार पर भेदभाव नहीं

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बताए गए पंच प्रण की शपथ कार्यक्रम में आये लोगों को दिलाई. उन्होंने कहा कि आज ही भारत छोड़ो आंदोलन की भी वर्षगांठ है. साथ ही अन्य ऐतिहासिक घटनाओं के लिए आज के दिन का स्मरण किया जाता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)ने बुधवार को काकोरी ट्रेन एक्शन (Kakori Train Action) की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि विभाजन की त्रासदी का स्मरण करें और संकल्प ले कि हम फिर से विभाजन नहीं होने देंगे. आप जिस क्षेत्र में है उसमें बेहतर करें, अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन करें. यही नागरिक कर्तव्य है यही सच्ची राष्ट्र भक्ति है. यही शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

- Advertisement -
जिस ब्रिटेन 200 वर्षों तक राज किया, आज वह भारत से पीछे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस ब्रिटेन ने हम पर 200 वर्षों तक राज किया, उसको हराकर आज भारत विश्व में पांचवीं अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुआ है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी लोगों से अभियान से जुड़ने का आह्वान किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए पंच प्रण को लेकर अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेने को कहा.

Undefined
सीएम योगी आदित्यनाथ ने काकोरी के शहीदों को किया नमन, बोले- आज जाति-मजहब और क्षेत्र के आधार पर भेदभाव नहीं 2
माटी को नम करके ले सेल्फी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर काकोरी शहीद स्मारक पहुंच कर शहीद मंदिर में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यर्पण कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर उन्होंने आह्वान किया कि कार्यक्रम से जुड़े लोग अपनी जगह पर खड़े होकर अपनी माटी को नमन करें, सेल्फी लें और उसे लोड करें.

Also Read: अलीगढ़: AMU कैंपस में वकील की गोली मारकर हत्या, मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार पंच प्रण की दिलाई शपथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बताए गए पंच प्रण की शपथ कार्यक्रम में आये लोगों को दिलाई. उन्होंने कहा कि आज ही भारत छोड़ो आंदोलन की भी वर्षगांठ है. साथ ही अन्य ऐतिहासिक घटनाओं के लिए आज के दिन का स्मरण किया जाता है. प्रधानमंत्री के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़कर मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत हो रही है.

सुरक्षा को मजबूत करने वाले शहीदों को नमन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीमा पर व आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने वाले शहीदों का नमन है. आजादी के महोत्सव ने एक ऐसे भारत का दर्शन कराया है, जहां किसी के साथ भेदभाव नहीं है. आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रत्येक भारतीय के पास अवलोकन करने का अवसर है.

आगामी 25 वर्षों के अमृत काल से जुड़ने का भी अवसर है. जिस स्थल पर शहीदों ने काकोरी ट्रेन एक्शन को अंजाम दिया उसी स्थल से मेरी माटी मेरा देश अभियान को शुरू करने का अवसर मिल रहा है.

जाति-मत-मजहब-क्षेत्र और भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव ने हम सबको एक नए भारत का दर्शन कराया है. एक ऐसा भारत जिसमें किसी भी नागरिक के साथ जाति, मत, मजहब, क्षेत्र भाषा के आधार पर कोई भेदभाव न हो. एक ऐसा भारत जो आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत है.

उन्होंने कहा कि एक ऐसा भारत जो अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति कर सकता है. आज से 98 वर्ष से पहले यह समय यहां हलचल का रहा होगा, क्या हुआ है कैसे हुआ है आगे क्या होगा यह तमाम प्रश्न लोगों के मन में कौंध रहे होंगे. वहीं अब विदेशी हुकुमत बहुत दिनों तक गुलाम नहीं बना रख सकती है यह जज्बा भी था.

जज्बे से शक्तिशाली को भी हराया जा सकता

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन में शहीदों ने करीब चार हजार रुपये लूटे थे. उन शहीदों की गिरफ्तारी के लिए ब्रिटिश सरकार ने 10 लाख रुपए खर्च किये थे. अगर लड़ने का जज्बा हो तो बड़ी से बड़ी ताकत को हिलाया जा सकता है. आज भारत आत्मनिर्भर है. दुनिया के 20 बड़े देशों को जो जी-20 के रूप में जाने जाते हैं, जिनमें दुनिया की 65 प्रतिशत आबादी रहती है और जिसका 80 प्रतिशत जीडीपी का अधिकार है. उस जी-20 समूह की अध्यक्षता आज भारत कर रहा है. यह एक नए भारत का दर्शन हम सबको कराता है. एक ऐसा भारत जो समृद्ध है, यह आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में बढ़ता भारत है.

उन्होंने कहा कि विश्व को मानवता का पाठ पढ़ाने वाला भारत है. आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अनेक कार्यक्रम होंगे. हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ना है. जिस तिरंगे के लिए अनगिनत क्रांतिकारी बलिदान हुए उसी तिरंगे को हर घर फहराना है.

काकोरी अमृत वाटिका की स्थापना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी जनजातियों को सम्मान देने के लिये बिरसा मुंडा की जयंती को आदिवासी जन जातीय दिवस घोषित किया. साथ ही बिरसा मुंडा के संकल्पों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शहीद स्मारक पर काकोरी अमृत वाटिका की भी स्थापना की. इस वाटिका में 75 पौधों का रोपण हुआ.

शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद परिवार से जुड़े परिजन शरद रौशन सिंह, आफाक उल्ला खां, राजेन्द्र नाथ सान्याल,उदय खत्री, कमला देवी और बीना जंग को सम्मानित किया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें