![Ind Vs Wi: सूर्यकुमार यादव के 83 रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदा, सीरीज गंवाने से बच गयी टीम इंडिया 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/1f216bce-5eff-4915-8c77-b860f4822bcb/Surya.jpg)
सूर्यकुमार यादव की 44 गेंद में 83 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय को सात विकेट से जीतकर श्रृंखला को जीवंत बनाये रखा.
![Ind Vs Wi: सूर्यकुमार यादव के 83 रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदा, सीरीज गंवाने से बच गयी टीम इंडिया 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/a3d15da0-7d18-4ceb-82eb-63a50d5467d6/Surya_1.jpg)
सूर्यकुमार ने 44 गेंद की पारी में 10 चौके और चार छक्के जड़ने के अलावा तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 87 रन की आक्रामक साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करा दी. तिलक हालांकि अर्धशतक से चूक गए. उन्होंने 37 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का की मदद से 49 रन बनाए.
![Ind Vs Wi: सूर्यकुमार यादव के 83 रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदा, सीरीज गंवाने से बच गयी टीम इंडिया 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/8f726bf9-67a2-4f44-9fb5-8db3a43ae849/Kuldeep.jpg)
कप्तान हार्दिक पंड्या 15 गेंद में एक चौका और एक छक्का लगाकर 20 रन पर नाबाद रहे. तिलक और पंड्या ने चौथे विकेट के लिए 31 गेंद में 43 रन की साझेदारी की. श्रृंखला के शुरुआती दोनों मैचों को गंवाने वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद 17.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
![Ind Vs Wi: सूर्यकुमार यादव के 83 रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदा, सीरीज गंवाने से बच गयी टीम इंडिया 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/074b0ea9-b57c-49aa-9602-114e76eb4a46/West_Indies.jpg)
वेस्टइंडीज अब भी श्रृंखला में 2-1 से आगे है. श्रृंखला के आखिरी दो मैच अमेरिका के लॉडरहिल में खेले जायेंगे. भारत ने पांचवें ओवर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार और तिलक की बेखौफ बल्लेबाजी से मैच का रूख पलट गया.
![Ind Vs Wi: सूर्यकुमार यादव के 83 रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदा, सीरीज गंवाने से बच गयी टीम इंडिया 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/3a499dca-2713-4f03-b7ec-bcfedb92fda4/Axar.jpg)
सूर्यकुमार ने इस दौरान मैदान के चारों ओर चौके और छक्के लगाकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को पस्त कर दिया. वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 25 रन देकर दो विकेट लिए जबकि ओबेद मैकोय को एक सफलता मिली. इससे पहले कप्तान रोवमैन पोवेल की 19 गेंद में नाबाद 40 रन की आतिशी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने बीच के ओवर में लगातार अंतराल पर गिरे विकेटों से उबरते हुए पांच विकेट पर 159 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया.
![Ind Vs Wi: सूर्यकुमार यादव के 83 रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदा, सीरीज गंवाने से बच गयी टीम इंडिया 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/69d167c9-f1db-499f-afc7-a0d23de39739/Sanju.jpg)
सलामी बल्लेबाजी ब्रेंडन किंग (42) और काइल मायर्स (25) ने 46 गेंद में 55 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन कुलदीप यादव (28 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत में मैच में वापसी की.
![Ind Vs Wi: सूर्यकुमार यादव के 83 रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदा, सीरीज गंवाने से बच गयी टीम इंडिया 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/8442ca2a-0cc4-439d-96b4-351df6e21857/jaiswal.jpg)
पोवेल ने आखिरी दो ओवरों में तीन छक्के जड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने 19 गेंद की पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए. किंग ने 42 गेंद की पारी में पांच चौका और एक छक्का लगाया जबकि मायर्स ने 20 गेंद की पारी में तीन चौका और एक छक्का जड़ा.
![Ind Vs Wi: सूर्यकुमार यादव के 83 रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदा, सीरीज गंवाने से बच गयी टीम इंडिया 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/6bb6f595-305e-4176-ad2f-9aed70ba3a30/Suryakumar_Yadav.jpg)
भारत के लिए कुलदीप के अलावा अक्षर पटेल (24 रन पर एक विकेट) और मुकेश कुमार (19 रन पर एक विकेट) विकेट लेने में सफल रहें. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही. पदार्पण कर रहे यशस्वी जायसवाल पहले ओवर में ही एक रन बनाकर मैकोय का शिकार बन गए.
![Ind Vs Wi: सूर्यकुमार यादव के 83 रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदा, सीरीज गंवाने से बच गयी टीम इंडिया 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/a28e3722-db46-40d3-b390-a78834988c2f/Surya_3.jpg)
सूर्यकुमार ने क्रीज पर कदम रखते ही चौके से खाता खोला और फिर छक्का जड़ दिया. उन्होंने दूसरे और चौथे ओवर में अकील हुसैन के खिलाफ चौके लगाए. अगले ओवर में जोसेफ ने शुभमन गिल की 11 गेंद में छह रन की पारी को खत्म किया. शानदार लय में चल रहे तिलक वर्मा ने क्रीज पर आते ही लगातार गेंदों पर चौके लगाए.
![Ind Vs Wi: सूर्यकुमार यादव के 83 रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदा, सीरीज गंवाने से बच गयी टीम इंडिया 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/965c8ae3-ab39-4a96-bc9a-8068bac4ff7f/Surya_Kumar_Yadav.jpg)
सूर्यकुमार ने अगले ओवर में मैकोय के खिलाफ चौका और छक्का लगाया जिससे पावर प्ले में टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए. सूर्यकुमार ने आठवें ओवर में रोमारियो शेफर्ड का स्वागत लगातार दो चौके से किया. इस गेंदबाज के अगले ओवर में उन्होंने लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाया जिससे 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 97 रन हो गया.
![Ind Vs Wi: सूर्यकुमार यादव के 83 रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को रौंदा, सीरीज गंवाने से बच गयी टीम इंडिया 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/9c40ad25-c725-4abd-a2d8-48609c69bb37/suryakumar_yadav__10_.jpg)
उन्होंने 13वें ओवर में जोसेफ के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में किंग को कैच दे बैठे. सूर्यकुमार के आउट होने के बाद तिलक ने हुसैन के खिलाफ चौका और 16वें ओवर की पहली गेंद पर शेफर्ड के खिलाफ छक्का लगाकर मैच पर भारत का दबदबा कम नहीं होने दिया.