![कौन जीतेगा Bigg Boss Ott 2 का खिताब, बिग बॉस 7 विनर गौहर खान ने किया खुलासा, बताया टॉप 3 कंटेस्टेंट के नाम 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/5648d889-799f-43f0-a58e-b75dbc3449b2/BIGG_BOSS_OTT_2.jpg)
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 अपने ग्रैंड फिनाले से कुछ ही दिन दूर है. फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं, कि इस सीजन का विनर कौन होगा. इस रेस में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान का नाम सबसे ऊपर है. ट्विटर यूजर्स का कहना है कि इन्ही में से कोई खिताब अपने नाम करेगा. हालांकि इस रेस में मनीषा रानी भी सभी को कांटे की टक्कर दे रही हैं.
![कौन जीतेगा Bigg Boss Ott 2 का खिताब, बिग बॉस 7 विनर गौहर खान ने किया खुलासा, बताया टॉप 3 कंटेस्टेंट के नाम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/5e9c95ed-eb3d-4467-a099-749c6a496cad/gauahar_khan__2_.jpg)
फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के कलाकार भी बिग बॉस ओटीटी 2 में अपने पसंदीदा प्रतियोगियों के लिए अपना प्यार और समर्थन दे रहे हैं. हाल ही में, बिग बॉस सीजन 7 की विजेता गौहर खान ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के अपने पसंदीदा प्रतियोगियों को सपोर्ट करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
![कौन जीतेगा Bigg Boss Ott 2 का खिताब, बिग बॉस 7 विनर गौहर खान ने किया खुलासा, बताया टॉप 3 कंटेस्टेंट के नाम 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/30d71dbe-712a-414d-8daf-fa12d21b45dd/gauahar_khan__1_.jpg)
गौहर खान ने इसको लेकर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बिग बॉस 7 फेम ने पूजा भट्ट को शो जीतने के लिए टॉप दावेदार के रूप में स्थान दिया. उन्होंने मनीषा रानी को अपनी दूसरी पसंदीदा के रूप में स्थान दिया और उनके बोलने के स्टाइल के बारे में बात की. उन्होंने कहा, वो दिल की साफ हैं और वह काफी एंटरटेनिंग भी है.
![कौन जीतेगा Bigg Boss Ott 2 का खिताब, बिग बॉस 7 विनर गौहर खान ने किया खुलासा, बताया टॉप 3 कंटेस्टेंट के नाम 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/031158c1-868d-4d4e-84f7-103917e2a715/gauahar_khan.jpg)
39 वर्षीय अभिनेत्री ने आगे कहा, “नंबर 3 के लिए टाई है.” क्योंकि उन्होंने यूट्यूबर्स एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान को तीसरा स्थान पाने के लिए समान रूप से योग्य चुना.
![कौन जीतेगा Bigg Boss Ott 2 का खिताब, बिग बॉस 7 विनर गौहर खान ने किया खुलासा, बताया टॉप 3 कंटेस्टेंट के नाम 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/dc86a8f4-1547-4393-a624-cb8e3376b65b/gauahar_khan__3_.jpg)
उन्होंने आगे कहा कि वह जियो सिनेमा पर 24 घंटे की लाइव स्ट्रीमिंग के साथ-साथ इस सीज़न को भी करीब से देख रही हैं और मुझे सभी काफी अच्छे लग रहे हैं और बड़ा मजा आ रहा है.
बता दें, गौहर खान बिग बॉस सीजन 7 के सबसे पसंदीदा प्रतियोगियों में से एक थीं. उन्हें फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया, इसलिए वह उस सीजन की विनर भी बनीं. गौहर खान को शो के निर्माताओं द्वारा बार-बार पैनलिस्ट और विशेष कार्यों के लिए भी आमंत्रित भी करती हैं.
![कौन जीतेगा Bigg Boss Ott 2 का खिताब, बिग बॉस 7 विनर गौहर खान ने किया खुलासा, बताया टॉप 3 कंटेस्टेंट के नाम 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/2bd455bb-e975-41b4-9e3c-d8cbd6f2c91b/cover.jpg)
वह बिग बॉस सीजन 14 में बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला और बिग बॉस 11 की रनरअप हिना खान के साथ सुपर सीनियर के रूप में भी दिखाई दी थी. बता दें कि अभिषेक मल्हान फिनाले वीक में अपनी जगह पक्की करने वाले पहले प्रतियोगी बने.