25.7 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 11:59 am
25.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Riyan Parag: ‘लोगों को मेरी हर चीज से दिक्कत है’, सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

Advertisement

Riyan Parag Social Media Trolling: देवधर ट्रॉफी में असम के बल्लेबाज रियान पराग ने शानदार प्रदर्शन से अपने आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया. इसके बावजूद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रॉलिंग का सामना करना पड़ा. वहीं अब रियान ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर चुप्पी तोड़ी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Riyan Parag On Social Media Trolling: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग ने हाल ही में खेली गई देवधर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन से अपने आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया. ईस्ट जोन के लिए खेलते हुए देवधर ट्रॉफी के पांच मैचों में रियान ने दो शतक और एक अर्धशतक की मदद से 354 रन बनाए, इसके अलावा 11 विकेट भी हासिल किए. इसके बावजूद रियान ट्रॉलर्स के निशाने पर रहे. वहीं अब रियान पराग ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर चुप्पी तोड़ी है. रियान ने बताया कि उन्हें पता कि लोग सोशल मीडिया पर उन्हें क्यों ट्रोल करते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जब वह बुरे दौरे से गुजरे तो विराट कोहली ने उन्हें क्या सलाह दी थी.

- Advertisement -

लोगों को मेरे च्युइंगम चबाने के साथ दिक्कत है : रियान पराग

असम के 21 साल के रियान पराग ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि लोगों को उनके रहने से स्टाइल से दिक्कत है. उन्होंने कहा, ‘लोगों को मेरे च्युइंगम चबाने के साथ दिक्कत है. अगर मेरा कॉलर खड़ा है तो दिक्कत है. मैं कैच लेने के बाद जश्न मनाता हूं तो दिक्कत है. उन्हें मेरे ऑफ टाइम में गेमिंग और गोल्फ खेलने में दिक्कत है.’ रियान पराग ने आगे कहा, ‘मुझे आइडिया कि क्यों लोग मुझसे नफरत करते हैं. एक नियमों की किताब होनी चाहिए कि आपको कैसे क्रिकेट खेलना है. टी-शर्ट अंदर टक होनी चाहिए, कॉलर नीचे होना चाहिए, सभी को इज्ज्त देना, किसी को स्लेज नहीं करें और मैं इसके बिल्कुल विपरीत हूं.’

रियान पराग ने आगे कहा कि ‘मैंने क्रिकेट मजे के लिए खेलना शुरू किया, और आज भी एक हिस्सा यही है कि मुझे इसे खेलने में मजा आता है. लोग ये पचा नहीं पा रहे हैं कि मैं इतने बड़े लेवल पर क्रिकेट खेल रहा हूं, लोग सोचते हैं कि मैं खुशकिस्मत हूं इसलिए क्रिकेट खेल रहा हूं.

मेरी मां मेरी आलोचनाओं से परेशान हो गई थी : रियान पराग

युवा क्रिकेटर ने आगे कहा कि एक समय था जब मेरी मां मेरी आलोचनाओं से चिंतित थी. पराग ने कहा- ‘मेरी सिर्फ उनको यही सलाह थी कि ये होता रहेगा चाहे मैं अच्छा करूँ या बुरा. मैंने उन्हें इंस्टाग्राम, फेसबुक छोड़ने के लिए कहा. वह परेशानी से गुरे लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी को इसकी परवाह होगी.’ उन्होंने कहा, ‘अब मैं उस स्थिति में आ गया हूं जब मुझे परवाह नहीं है कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं. मुझे ट्रोलर्स की परवाह नहीं. फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते हो, लोगों को मुझसे समस्या होगी ही.’

रियान पराग को विराट कोहली की सलाह

मुश्किल दौर में रियान पराग को विराट कोहली ने एक महत्वपूर्ण सलाह दी. इसको लेकर पराग ने इंटरव्यू में कहा- मैं पूरी बात तो नहीं बता पाऊंगा. कोहली ने मुझसे कहा- जो चीजें आधे साल तक कारगर रही, वह कुछ असफलताओं से गलत नहीं हो जाएगा. आईपीएल में ऐसा होता है, 2 मैच खराब गए तो आप ही खुद से सवाल करने लगते हो. हर कोई गलती करता है और मैंने भी कई सारी गलतियां की हैं. 2 या 3 मैच आपके लिए अच्छे नहीं रहते तो आप अपने प्रोसेस को बदलने के बारे में सोचने लग जाते हैं.

देवधर ट्रॉफी में हाई स्कोरर रहे थे रियान पराग

असम के बल्लेबाज हाल ही में खेली गई देवधर ट्रॉफी में हाई स्कोरर रहे, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से नवाजा गया था. पराग ने 5 मैचों की 5 पारियों में 88.50 की औसत और 136.68 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और एक अर्धशतक निकला, जिसमें उनका हाई स्कोर 131 रन रहा. गेंदबाजी में उन्होंने 11 विकेट चटकाए. 

रियान के पिता भी रह चुके हैं क्रिकेटर

रियान पराग की फैमिली का क्रिकेट से गहरा नाता रहा है. रियान के पिता पराग दास भी क्रिकेटर रहे हैं और उन्होंने असम के लिए घरेलू क्रिकेट खेला. खास बात यह है कि रियान के पिता और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी रेलवे के टूर्नामेंट में एक साथ खेलते थे. हालांकि रणजी में धोनी और पराग दास क्रमश: बिहार और असम की तरफ से खेला करते थे. जब पराग दास के बेटे रियान पराग ने आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ डेब्यू किया तो संयोग की बात ये कि एमएस धोनी उस वक्त विकेट के पीछे खड़े थे

आईपीएल में रियान पराग का प्रदर्शन

रियान पराग के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्हें 2019 में राजस्थान ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदकर टीम का हिस्सा बनाया था. पराग आईपीएल में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने पराग को दोबारा 3 करोड़ 80 लाख में खरीदा था और 16वें सत्र के लिए उन्हें रिटेन कर लिया था. पराग ने 49 मैचों में 125.92 के स्ट्राइक रेट से 549 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और नाबाद 56 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

2019- 7 मैच 160 रन, 32.00 एवरेज
2020- 12 मैच 86 रन, 12.28 एवरेज
2021- 11 मैच, 93 रन, 11.62 एवरेज
2022- 17 मैच, 183 रन, 16.64 एवरेज
2023- 6 मैच, 58 रन, 11.60 एवरेज

Also Read: World Cup 2023: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये 4 टीमें, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें