![Photos : अगस्त महीने में ही था सर्लिन का जन्मदिन, इलाकें में फैला मातम, मुख्यमंत्री ने घटना की मांगी रिपोर्ट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/4e36ad75-29e6-4cd3-9f98-5cb388122470/Bus_1.jpg)
कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बेहला में छात्र की मौत के बाद हंगामा जारी है. स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल बताये जा रहे है. मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त आयुक्त यातायात रूपेश कुमार भी घायल हो गये हैं. उनके सिर में चोट लगी है.उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है . हालांकि छात्र की मौत व हंगामा की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरी घटनाक्रम की जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
![Photos : अगस्त महीने में ही था सर्लिन का जन्मदिन, इलाकें में फैला मातम, मुख्यमंत्री ने घटना की मांगी रिपोर्ट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/f21cf6ac-9f0d-4fe2-853f-cb1d6b4baf31/Bus_3.jpg)
स्कूली छात्र की मौत से नाराज अभिभावकों और स्थानीय लोगों के अलावा बारिशा हाई स्कूल के हेडमास्टर ने भी पुलिस के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. शुक्रवार की सुबह इस स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र सोर्निल सरकार को एक लॉरी ने कुचल दिया. छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. छात्रा के पिता भी गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है.
![Photos : अगस्त महीने में ही था सर्लिन का जन्मदिन, इलाकें में फैला मातम, मुख्यमंत्री ने घटना की मांगी रिपोर्ट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/ddfb17e4-846d-4bf4-a36f-657f135709df/Bus_4.jpg)
गुस्साये लोगों ने पुलिस वैन में आग लगा दी . कई सरकारी बसों में तोड़फोड़ की गई. स्थानीय लाेगों के विरोध प्रदर्शन के कारण डायमंड हार्बर रोड में लगभग अवरोध हो गया है. गुस्साई भीड़ का दावा है कि हादसे के बाद लॉरी ड्राइवर को पकड़ लिया गया था लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया है.
![Photos : अगस्त महीने में ही था सर्लिन का जन्मदिन, इलाकें में फैला मातम, मुख्यमंत्री ने घटना की मांगी रिपोर्ट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/851db94c-1ac8-49b7-8058-ddc5928cb66a/Bus_5.jpg)
उत्तेजित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पुलिस की ओर से आंसू गैस छोड़ी जा रही है. कई लोग घायल हो गये है.
![Photos : अगस्त महीने में ही था सर्लिन का जन्मदिन, इलाकें में फैला मातम, मुख्यमंत्री ने घटना की मांगी रिपोर्ट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/d1ff47a4-36bc-432a-a1b7-906a67635f80/Bus_6.jpg)
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से इतनी बड़ी घटना घटी है . उनका कहना है कि पुलिस अपना काम नहीं करती. रिश्वत लेने में व्यस्त. क्या पुलिस की वजह से इस तरह की घटना घटी है . बेहाला के चौराहे के पास कई स्कूल हैं , इसलिए सुबह से ही सड़क पर छात्रों और अभिभावकों की भीड़ लगी रहती है.
![Photos : अगस्त महीने में ही था सर्लिन का जन्मदिन, इलाकें में फैला मातम, मुख्यमंत्री ने घटना की मांगी रिपोर्ट 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/45167e46-6e19-4cbf-b5d2-d6247a32485a/Bus_7.jpg)
घटना की खबर मिलते ही मौके पर कोलकाता पुलिस कमिश्नर (सीपी) विनीत गोयल पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘जो हुआ वह बहुत दुखद है. ऐसा नहीं है कि पुलिस वहां नहीं थी. लेकिन ऐसा क्यों हुआ इसकी जांच कराई जाएगी. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके प्रयास किए जाएंगे.
![Photos : अगस्त महीने में ही था सर्लिन का जन्मदिन, इलाकें में फैला मातम, मुख्यमंत्री ने घटना की मांगी रिपोर्ट 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/2b2d38ad-d7b9-410c-aba2-10c0d8c085f6/Bus_8.jpg)
बेहाला सड़क दुर्घटना में लॉरी चालक काे गिरफ्तार कर लिया गया है. हावड़ा ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार सुबह हावड़ा के जगाछा के कोना एक्सप्रेसवे से लॉरी चालक को गिरफ्तार किया गया है उसे कोलकाता पुलिस को सौंप दिया गया है.
![Photos : अगस्त महीने में ही था सर्लिन का जन्मदिन, इलाकें में फैला मातम, मुख्यमंत्री ने घटना की मांगी रिपोर्ट 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/3b83e182-7b12-42d0-bbe3-2cbc60833209/Bus_9.jpg)
स्थानीय लोगों ने इस घटना में आरोपी लॉरी चालक की गिरफ्तारी की मांग की थी. हावड़ा ट्रैफिक पुलिस ने किलर लॉरी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अब पूरे मामले की जांच करेगी. हालांकि लगातार पुलिस पर ही लापरवाही का आरोप स्थानीय लोग लगा रहें है.