29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड को मिल सकती है एक और एयरपोर्ट की सौगात, धालभूमगढ़ से उड़ान के लिए रघुवर दास को मिला आश्वासन

Advertisement

दिल्ली दौरे के क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर से मुलाकात किये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने मंगलवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने झारखंड में बढ़ते भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि राज्य में महिलाओं और आदिवासियों का अत्याचार बढ़ गये हैं. कानून व्यवस्था की स्थिति दिन पर दिन चौपट होती जा रही है. राज्य में बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. हर तरफ अराजकता की स्थिति बन गयी है.

- Advertisement -

धालभूमगढ़ से जल्द उड‍़ेगी विमान

इसके बाद दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि धालभूमगढ़ में बनने वाले एयरपोर्ट के लिए वन विभाग की आपत्तियों और अड़चनों को दूर कर लिया गया है. कुछ कानूनी अड़चनें हैं, उन्हें दूर कर जल्द से जल्द एयरपोर्ट निर्माण का कार्य शुरू करने का आग्रह किया गया है. इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपये की राशि भेजी जा चुकी है. इस पर श्री सिंधिया ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके साथ ही उड़ान योजना के तहत तैयार दुमका, पलामू के चियांकी और बोकारो एयरपोर्ट से भी जल्द उड़ान शुरू करने का आग्रह किया. इस पर केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र विमान सेवा शुरू करने के लिए आश्वस्त किया.

Also Read: बाबूलाल ने राज्य की बिगड़ती व्यवस्था पर सदन में चर्चा की मांग की, सुदेश बोले-समस्या के मुद्दे से भाग रही सरकार

रांची-जमशेदपुर भाया कांड्रा होकर नयी रेल लाइन का होगा निर्माण

इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की. उन्होंने टाटा-दानापुर एक्सप्रेस को बक्सर तक बढ़ाने का आग्रह किया. रेल मंत्री ने अधिकारियों को जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही रांची-जमशेदपुर भाया कांड्रा होकर नयी रेल लाइन के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया है. पूर्वा एक्सप्रेस को रामपुरहाट-दुमका-जसीडीह मार्ग से चलाने, दुमका से दिल्ली के लिए नयी ट्रेन, गोड्डा-नयी दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस का दुमका तक विस्तार, विक्रमशिला एक्सप्रेस को दुमका से खोलने तथा दुमका-जामताड़ा नयी रेल लाइन की मंजूरी का आग्रह किया. रेलमंत्री ने जल्द निर्णय का भरोसा दिलाया.

केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर से की मुलाकात

दिल्ली दौरे के क्रम में श्री दास ने केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर से मुलाकात कर साहिबगंज में तैयार मल्टीमॉडल हब के दूसरे चरण का कार्य शीघ्रता से शुरू करने का आग्रह किया. इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. कहा कि इन कार्यों से संताल समेत पूरे राज्य में विकास के द्वार खुलेंगे. राज्य का आर्थिक विकास तेज होगा और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. मंत्रियों से मुलाकातों के दौरान दुमका के सांसद सुनील सोरेन भी उनके साथ उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड में 33 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, यहां देखें पूरी लिस्ट

रघुवर दास एक बार फिर बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले दिनों झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है. मिशन 2024 को लेकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर रघुवर दास को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया. वहीं, रांची की मेयर आशा लकड़ा को राष्ट्रीय सचिव मनोनित किया गया.

पीएम मोदी समेत जेपी नड्डा और अमित शाह के प्रति जताया आभार

राष्ट्रीय कमेटी में स्थान मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर फिर से जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं अपनी कृतज्ञता प्रकट करता हू. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार जताया. साथ ही कहा कि मुझे जो दायित्व दिया गया है, उस पर मैं खरा उतरने का पूरा प्रयास करुंगा. उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा के अनुरूप जनकल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य करता रहूंगा.

Also Read: झारखंड : बारिश के अभाव में सूख रहे कोल्हान के खेत, सुखाड़ घोषित करने की उठने लगी मांग

पीएम मोदी के बुलाये बैठक में शामिल होने गये दिल्ली

दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने और लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा झारखंड समेत पश्चिमी बंगाल और ओडिशा के लोकसभा-राज्यसभा के सभी सांसद और संगठन प्रभारियों की बैठक में शिरकत करने रघुवर दास भी दिल्ली गये. इसी सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राष्ट्रपति समेत अन्य मंत्रियों से मिलकर राज्य की ताजा हालात और कई समस्याओं के समाधान को लेकर मुलाकात की.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें