15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 10:05 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Hero ने मिलाया Zero से हाथ, अब भारत के लिए बनाएंगे नई इलेक्ट्रिक बाइक

Advertisement

हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर काफी सजग नज़र आ रहा है. हाल ही में कंपनी ने बेंगलुरु, दिल्ली और जयपुर में अपने सार्वजनिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का संचालन भी शुरू किया है. सितंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड ने जीरो में 490 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नई दिल्ली : भारत की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने के लिए अमेरिकी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जीरो मोटरसाइकिल से मार्च, 2023 में साझेदारी की थी. अब खबर यह है कि अमेरिकी कंपनी जीरो के साथ मिलकर भारत की हीरो मोटोकॉर्प भारत के ग्राहकों के लिए नई इलेक्ट्रिक बाइक तैयार करेगी.

- Advertisement -

हीरो ने जीरों में 490 करोड़ रुपये का किया निवेश

भारत की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी भविष्य में भारतीय बाजार में जीरो मोटरसाइकिल लाएगी. निर्माता ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट वित्त वर्ष 2022-23 में विकास की घोषणा की है. हीरो ने 2022 में जीरो मोटरसाइकिल्स में 60 मिलियन डॉलर (करीब 490 करोड़ रुपये) का निवेश किया है. हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा की है कि वह कैलिफोर्निया स्थित कंपनी के साथ नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों का सह-विकास करेगा. भारत में बेची जाने वाली जीरो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों का निर्माण स्थानीय स्तर पर किया जाएगा.

हीरो की बाइक में जीरों की स्पेशलाइजेशन

कंपनी ने कहा कि इस साझेदारी में हीरो मोटोकॉर्प के विनिर्माण, सोर्सिंग और मार्केटिंग के पैमाने के साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और ई-मोटरसाइकिल विकसित करने में जीरो की स्पेशलाइजेशन नजर आएगी. हीरो मोटोकॉर्प की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हम भारत में जीरो पोर्टफोलियो लाएंगे, जिससे भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सर्वोत्तम अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ गतिशीलता विकल्पों तक पहुंच बढ़ेगी. कैलिफ़ोर्निया मुख्यालय वाली जीरो भारत में भी अपने उत्पादों का निर्माण करेगी. जीरो को अपना भागीदार बनाकर हम भारत और हमारे वैश्विक बाजारों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदलाव को तेज करने के लिए तत्पर हैं.

जीरो की आने वाली हैं कई मोटरसाइकिलें

फिलहाल, अमेरिकी की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जीरो मोटरसाइकिल के लाइनअप में डुअल-स्पोर्ट, नेकेड, एक एडवेंचर टूरर और एक फुल-फेयर्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल शामिल है. बाइक में 7.2 kWh से 17.3 kWh तक के बैटरी पैक हैं और इनकी कीमत 13,000 डॉलर से 25,000 डॉलर यानी करीब लगभग 10 लाख रुपये से लेकर ​​20 लाख रुपये के बीच है. इनमें से कुछ पेशकशों का स्थानीय विकास निश्चित रूप से मॉडलों को अधिक सुलभ बना देगा या हीरो और जीरो हार्ले-डेविडसन और हीरो की साझेदारी की तरह ही विशेष रूप से उभरते बाजारों के लिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल विकसित करने के लिए टीम बना सकते हैं.

आने वाले दिनों में हो सकती हैं कई अहम घोषणाएं

कंपनी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में और अधिक विकास की घोषणा की जाएगी. हीरो पहले ही विडा ब्रांड के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतर चुका है और जीरो मोटरसाइकिल प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में अगला कदम होगा. हालांकि, इन इलेक्ट्रिक बाइक्स की लॉन्चिंग में अभी कुछ समय लगेगा, जबकि हीरो की वार्षिक रिपोर्ट में यह उल्लेख नहीं किया गया है कि जीरो ई-बाइक कब आएंगी. हमें वित्त वर्ष 2025 से पहले उन्हें देखने की उम्मीद नहीं है.’

हीरो का इन इलेक्ट्रिक बाइक्स पर भी होगा फोकस

फिलहाल, हीरो Vida ब्रांड बनाने और देश भर में V1 और V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री का विस्तार करने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करेगा. फेम सब्सिडी में बदलाव और इसके परिणामस्वरूप मूल्य वृद्धि के साथ बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में बिक्री में सुधार करना एक कठिन काम है. खासकर, एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस और एम्पीयर के मुकाबले, जो वॉल्यूम के मामले में बाजार में अग्रणी हैं.

सितंबर 2022 में इक्विटी निवेश को मंजूरी

बता दें कि सितंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड ने कैलिफोर्निया बेस्ड जीरो मोटरसाइकिल में 490 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश को मंजूरी दी थी. जीरो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और पावरट्रेन के निर्माण में काफी मशहूर है. हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष और सीईओ पवन मुंजाल ने कहा कि हमारे भागीदार के रूप में, हम भारत और हमारे वैश्विक बाजारों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को तेजी लाने के लिए तत्पर हैं. वहीं, जीरो मोटरसाइकल के सीईओ सैम पासचेल ने कहा कि दोनों कंपनियां दुनिया भर में राइडिंग एक्सपीरिएंस और नए प्रोडक्ट्स को बाजार में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

नासा के पूर्व इंजीनियर ने की थी जीरो की स्थापना

जीरो मोटरसाइकिल की स्थापना साल 2006 में नासा के पूर्व इंजीनियर नील सैकी ने की थी. इसे इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में ग्लोबल लीडर कहा जाता है और वर्तमान में कंपनी जीरो एस और एसआर स्ट्रीट बाइक, एफएक्सएस सुपरमोटो, डीएस और डीएसआर डुअल-स्पोर्ट बाइक, एसआर/एफ और एफएक्स नामक मोटोक्रॉस बाइक सहित कई प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक्स का निर्माण करती है.

Also Read: हीरो मोटोकॉर्प ने एक दिन में बेचे रिकॉर्ड एक लाख से अधिक दोपहिया वाहन, स्कूटर की औसत दैनिक बिक्री हुई दोगुना

हीरो का तीन शहरों में 300 चार्जिंग पॉइंट

हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर काफी सजग नज़र आ रहा है. हाल ही में कंपनी ने बेंगलुरु, दिल्ली और जयपुर में अपने सार्वजनिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का संचालन भी शुरू किया है. कंपनी ने सार्वजनिक उपयोग के लिए तीन शहरों में लगभग 300 चार्जिंग पॉइंट स्थापित किया है. अब इस नए समझौते से हीरो मोटोकॉर्प बेहतर और अत्याधुनिक तकनीक से लैस इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करेगा, जिसकी बिक्री भारतीय बाजार के साथ ही ग्लोबल मार्केट में भी किया जाएगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें