37.6 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025 | 07:29 pm

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

गढ़वा के गांवों में लगे सोलर जलमीनार 5 साल में ही तोड़ने लगा दम, ग्रामीणों को पेयजल पर आफत

Advertisement

गढ़वा के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो, इस उद्देश्य से करोड़ों की लागत से लगे सोलर जलमीनार पांच साल में ही दम तोड़ने लगा है. ग्रामीणों ने घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. जिले के 2825 सोलर जलमीनार में से 1010 जलमीनार खराब पड़े हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गढ़वा, पीयूष तिवारी : गढ़वा के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए गांवों में लगाया गया सोलर जलमीनार अधिष्ठापन के चार-पांच सालों में ही दम तोड़ने लगी है. जलमीनार अधिष्ठापन में घटिया सामग्री का उपयोग किये जाने की वजह से जिले में यह योजना फेल होने के कगार पर पहुंच गयी है. प्रत्येक सोलर जलमीनार का निर्माण 3.84 लाख रुपये की लागत से की गयी है, लेकिन इसमें से 64 हजार रुपये की राशि पांच साल तक जलमीनार मरम्मति के लिए भी रखी गयी है. इस वजह से जिले में वर्तमान समय में 1010 जलमीनार खराब पड़े हुए हैं.

मरम्मति की राशि है, इसके बावजूद सालों से खराब पड़े है जलमीनार

पंचायतों में मरम्मति की राशि का प्रावधान होने के बावजूद कई जलमीनार सालभर से खराब पड़े हुए हैं. उनमें ज्यादा राशि खर्च होने की वजह से उसे खराब छोड़ना मजबूरी हो गयी है. 14वें एवं 15वें वित की राशि से साल 2018-19 से सोलर जलमीनार लगाना प्रारंभ किया गया है. वर्तमान समय में जिले में कुल 2825 जलमीनार स्थापित किये गये हैं. इनके अधिष्ठापन में 90.40 करोड़ रूपये की राशि खर्च हुई है.

वर्तमान में सिर्फ 1815 जलमीनार ही कार्यरत

विभागीय आंकड़ों के अनुसार, इसमें से वर्तमान में सिर्फ 1815 जलमीनार ही कार्यरत हैं. जबकि शेष 1010 जलमीनार खराब पड़े हुए हैं. यह आंकड़ा विभाग का है. धरातल की स्थिति इससे और ज्यादा खराब होने की संभावना है. इसके अलावा विशेष केंद्रीय सहायत मद से भी जिले में 145 जलमीनार लगाये गये हैं, लेकिन इसमें से कितने खराब हैं, इसकी सूची विभाग के पास वर्तमान समय में उपलब्ध नहीं है.

Also Read: झारखंड : गुमला के घाघरा में जन्म प्रमाण पत्र बनाने को लेकर उपमुखिया व पंचायत सचिव के बीच जमकर हुई बहस

क्या है सोलर जलमीनार

सोलर जलमीनार में पहले से गाड़े गये चापाकल में समरसेबल डाल दिया गया है तथा उसके ऊपर एक हजार लीटर की एक टंकी लगा दी गयी है. टंकी के ऊपर सोलर को इंस्टॉल किया जाता है. सोलर के माध्यम से ही उसमें से पानी टंकी में जाती है और उसके बाद टंकी से निकाले गये नल से लोग पानी भरते हैं. ये सभी सोलर जलमीनार मुखिया के माध्यम से 14वें एवं 15वें वित की राशि से अधिष्ठापित किये गये हैं. इसकी मरम्मति की राशि भी पंचायत को ही उपलब्ध करायी गयी है, साथ ही अन्य देखरेख का दायित्व भी मुखिया को ही सौंपा गया है.

कागज पर ही मेंटेनेंस कर राशि बंदरबांट का संदेह

सोलर जलमीनार अधिष्ठापन में जिस तरह से गड़बड़ी की गयी है. उसी तरह की गड़बड़ी उसके मेंटेनेंस में भी हो रही है. जिले में करीब 40 प्रतिशत सोलर जलमीनार के खराब रहने से इस बात को बल मिल रहा है कि कहीं मेंटेनेंस की राशि का बंदरबांट तो नहीं की जा रही है. मालूम हो कि मेंटेनेंस के लिए प्रत्येक जलमीनार के लिए 64 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी है.

गढ़वा जिले में प्रखंडवार सोलर जलमीनार की स्थिति

गढ़वा जिले के 20 प्रखंडों में से सबसे अधिक गढ़वा प्रखंड में सोलर जलमीनार स्थापित किये गये हैं. लेकिन, गढ़वा प्रखंड के आधे से ज्यादा सोलर जलमीनार खराब हैं.

प्रखंड : जलमीनार की संख्या : कार्यरत है

गढ़वा : 527 : 255

सगमा : 61 : 48

रंका : 177 : 128

रमना : 93 : 63

रमकंडा : 98 : 47

नगरउंटारी : 135 : 88

मेराल : 293 : 180

मझिआंव : 112 : 55

खरौंधी : 103 : 54

केतार : 135 : 83

कांडी : 248 : 154

धुरकी : 128 : 48

डंडई : 137 : 86

डंडा : 31 : 13

चिनियां : 106 : 83

विशुनपुरा : 74 : 44

भवनाथपुर : 139 : 137

भंडरिया : 148 : 115

बड़गड़ : 91 : 76

बरडीहा : 87 : 58

Also Read: झारखंड में एक बार फिर सुखाड़ जैसी स्थिति को लेकर हेमंत सरकार गंभीर, हर परिस्थिति से निपटने के दिये निर्देश

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels