17.3 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 09:48 pm
17.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Monsoon 2023: बिहार में बारिश का बदला ट्रेंड, जानिए खेती के पैटर्न को बदलने की क्यों पड़ने लगी जरूरत..

Advertisement

बिहार में चार दशकों में बारिश का ट्रेंड बदला है जो खरीफ की फसल के लिए ठीक नहीं है. किसानों की समस्या अब बढ़ गयी है. जुलाई में बारिश औसतन 112 मिलीमीटर घट गयी है. क्लाइमेट चेंज का इसे एक विशेष ट्रेंड माना जा रहा है. जुलाई की बारिश का यह खतरनाक ट्रेंड है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

राजदेव पांडेय,पटना

- Advertisement -

बिहार में पिछले तीन दशकों में जुलाई माह की बारिश औसतन 112 मिलीमीटर घट गयी है. वर्ष 1981 से 90 के दशक के दरम्यान बिहार में जुलाई में औसतन हर साल 426.27 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. इसकी तुलना में अगले तीन दशकों वर्ष 1991- 2000 , 2001 – 2010 और 2011-2020 के दशकों (30 साल) में प्रति वर्ष औसतन 314.11 मिलीमीटर प्रति दशक बरसात दर्ज हुई है. विशेषज्ञों के मुताबिक जुलाई में माॅनसून का रूठना खरीफ के पूरे पैटर्न को प्रभावित कर रहा है. क्लाइमेट चेंज का इसे एक विशेष ट्रेंड माना जा रहा है.

बारिश का यह खतरनाक ट्रेंड

अगर हम चालू दशक 2021 -2030 की पहले तीन साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो औसतन 200 मिलीमीटर चालू दशक के पहले तीन साल में जुलाई की बारिश में अप्रत्याशित कमी आयी है. जुलाई 2021 में 258.3, जुलाई 2022 में 134.7 और जुलाई 2023 में अब तक केवल 112.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. जुलाई की बारिश का यह खतरनाक ट्रेंड है.

बिहार में जुलाई की बारिश का ट्रेंड बदला

फिलहाल पिछले चार दशकों के दरम्यान बिहार में जुलाई की बारिश का ट्रेंड स्थायी रूप से बदल गया है. इसे कुछ यूं भी समझ सकते हैं- वर्ष 1981 से 90 के दशक में हर साल औसतन 426.27 मिलीमीटर, 1991 से 2000 के दशक में हर साल 293, 2001-2010 के दशक में औसतन 332.81 और 2011-20 के दशक में हर साल औसतन केवल 316 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर के आशुतोष शाही हत्याकांड में पुलिस के हाथ अबतक खाली, हिरासत में लिए गए पूर्व पार्षद
बिहार में जुलाई की बारिश से जुड़े खास तथ्य

  • वर्ष 1981 से पहले बिहार में जुलाई में 500 एमएम या इससे अधिक उल्लेखनीय बारिश साल दो-तीन साल के अंतर से होती थी. पिछले करीब 26साल में 500 एमएम या इससे अधिक बरसात एक बार भी दर्ज नहीं हुई है . वर्ष 1981 में 580.1 और 2007 में 549.4 एमएम बारिश दर्ज हुई थी.

  • वर्ष 1981 से 1990 के दशक में जुलाई में 400 से 500 एमएम के बीच तीन बार , 1991 से 2000 के दशक के बीच दो बार, 2001 से 2010 के बीच एक बार और 2011 से 2020 के बीच भी दो बार इतनी बारिश दर्ज की गयी है.

  • पिछले साल 2022 में जुलाई में मॉनसून 19 दिन निष्क्रिय रहा था. बिहार के मॉनसून के सौ वर्षों के इतिहास में यह ऐसा पहली बार हुआ था.

  • इस साल मॉनसून आठ दिनों से निष्क्रिय या कमजोर है, यह दौर अभी जारी है. इस तरह जुलाई की बारिश के बदलते ट्रेंड से जलवायु परिवर्तन को समझा जा सकता है.

अर्थव्यवस्था पर घातक असर

जुलाई की बारिश का घटता ट्रेंड बिहार की कृषि अर्थव्यवस्था के लिए घातक साबित होने जा रहा है. अगर इसे धान के संदर्भ में देखें तो जुलाई में परंपरागत धान की फसल पर कल्ला फूटता है. यूं कहें कि धान में बालें निकलना शुरू होती हैं. कम बारिश में उस पर विपरीत असर पड़ेगा. उत्पादन कमोबेश यही असर दूसरी फसलों पर होगा. अगर कम समय में पकने वाला धान लगाया, तो उसकी आर्थिक लागत बढ़ेगी. सबसे अहम यह कि रबी की फसल भी लेट होगी.दूसरा सबसे खराब असर आम, जामुन और दूसरे फलों की गुणवत्ता पर भी पड़ेगा क्योंकि यह इनके पकने का मुख्य समय है.

मौसम विज्ञानी की राय

निश्चित तौर पर जुलाई में बारिश के घटने का ट्रेंड है. इसको देखते हुए हमें अपने कृषि पेटर्न में बदलाव की जरूरत होगी. जुलाई में मॉनसून के कमजोर होने की की गयी वजह हैं. इस दिशा में गंभीर अध्ययन किया जा रहा है. मौटे तौर पर यह है कि पिछले साल की तरह इस साल जुलाई में मॉनसून बारिश के लिए जरूरी सिस्टम नहीं बन पा रहे हैं.

आनंद शंकर, वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आइएमडी पटना

किसानों की परेशानी बढ़ी

बता दें कि मानसून की बेरुखी से इस बार किसान काफी परेशान हैं. कम बारिश होने की वजह से जिला तेजी से सुखाड़ की तरफ बढ़ रहा है. मई और जून माह में बारिश नहीं होने के कारण किसान धान का बिचड़ा खेतों में समय पर नहीं डाल पाये. वहीं जुलाई में बारिश होने के बाद किसानों ने बिचड़ा तो डाल दिया. लेकिन मानसूनी बारिश के कमजोर होने के कारण खेतों में धान की रोपाई तो दूर खेतों में गिराये गये बिचड़ा को भी बचाना मुश्किल हो रहा है. हाल यह है कि बारिश नहीं होने से धान की रोपनी बेहद कम हो पाएगी. वहीं किसानों की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं मानसून की बारिश से उन्हें काफी उम्मीद इस बार थी. लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें