17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 12:39 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Indian Railways: रेलवे ने 26 जुलाई तक रद्द की कई ट्रेनें, इनका बदला रूट, सफर पर निकलने से पहले देखें लिस्ट

Advertisement

रेलवे के डबलिंग कार्य के कारण लखनऊ से गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है. इसकी वजह से कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, जबकि कुछ का संचालन प्रभावित हुआ है. इस वजह से रेल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. सफर पर निकलने से पहले वह ट्रेनों की जानकारी जरूर कर लें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने लखनऊ से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट में परिवर्तन किया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को रोका भी जा रही है. रेलवे के अफसरों के मुताबिक पंजाब से चलकर बिहार की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों के संचालन पर आज रविवार से असर पड़ेगा.

रेलवे के मुताबिक समस्तीपुर मंडल में डबलिंग कार्य की वजह से ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इसकी वजह से कई रेलगाड़ियों को रोककर चलाया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्री सुविधा के मद्देनजर बिहार के समस्तीपुर मंडल के किशनपुर से रामभद्रपुर के बीच दोहरीकरण रेल लाइन बिछाने जा रहा है. लखनऊ रूट की कई गाड़ियां इससे प्रभावित हुई हैं.

इसकी वजह से 26 जुलाई तक कई ट्रेनें बदले मार्ग से और कई ट्रेनें रोककर और कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट व ओरिजनेट होंगी. ऐसे में यात्री सफर पर निकलने से पहले ट्रेनों के संबंध में पूरी जानकारी कर लें, जिससे उन्हें असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. बताया जा रहा है कि 26 जुलाई के बाद ट्रेनों की पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी. इसे लेकर रेलवे की ओर से जानकारी दी जाएगी.

Also Read: UP Breaking News Live: ज्ञानवापी के एएसआई से सर्वे के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
गोरखपुर होते हुए इस रूट पर चलेगी ये ट्रेन

दरभंगा से 24 से 26 जुलाई तक चलने वाली 02569 ट्रेन, नई दिल्ली से 22 से 25 जुलाई तक चलने वाली 02570 ट्रेन बदले मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी. दरभंगा से 24 जुलाई को चलने वाली 09466 ट्रेन व जयनगर से 23 से 25 जुलाई तक चलने वाली 12561 ट्रेन, नई दिल्ली से 22 से 24 जुलाई तक चलने वाली 12562 ट्रेन बदले मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी.

इसी तरह दरभंगा से 24 से 26 जुलाई तक चलने वाली 12565 ट्रेन बदले मार्ग से दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते, नई दिल्ली से 22 से 25 जुलाई तक चलने वाली 12566 ट्रेन बदले मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते, दरभंगा से 23 से 25 जुलाई तक चलने वाली 15211 ट्रेन बदले मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली से चलाई जाएगी.

इन ट्रेनों का भी मार्ग बदला

इसके अलावा अमृतसर से 22 से 24 जुलाई तक चलने वाली 15212 ट्रेन बदले मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा, कामाख्या से 23 जुलाई को चलने वाली 15655 ट्रेन कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा बदले मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी व दरभंगा से 24 व 26 जुलाई को चलने वाली 19166 ट्रेन बदले मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी.

सीपीआरओ के मुताबिक अमृतसर से 23 जुलाई को चलने वाली 04652 ट्रेन जयनगर की जगह मुजफ्फरपुर तक जाएगी. एलटीटी से 24 जुलाई तक चलने वाली 11061 ट्रेन भी मुजफ्फरपुर तक जाएगी. अमृतसर से 24 जुलाई को चलने वाली 14650 ट्रेन समस्तीपुर तक जाएगी, जयनगर से 25 जुलाई को चलने वाली 04651 ट्रेन, जयनगर से 23 से 26 जुलाई तक चलने वाली 11062 ट्रेन मुजफ्फरपुर से चलेगी तथा जयनगर से 25 जुलाई को चलने वाली 14649 ट्रेन एवं जयनगर से 24 व 26 जुलाई को चलने वाली 14673 ट्रेन समस्तीपुर से चलेगी.

लखनऊ से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा असर

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेलखंड के गंगा नहर पर नए रेलवे ब्रिज के निर्माण के कारण लखनऊ से गुजरने वाली तीन ट्रेनें 27 व 29 जुलाई को प्रभावित रहेंगी. 15128 नई दिल्ली बनारस एक्सप्रेस 27 को तीन घंटे देरी से संचालित की जाएगी. वहीं ट्रेन नंबर 12325 कोलकाता नांगलडैम एक्सप्रेस 27 को सरहिंद तक ही संचालित की जाएगी. वापसी में 12326 नांगलडैम कोलकाता 29 जुलाई को सरहिंद से चलाई जाएगी.

दूसरी ओर लखनऊ जं. से 24 व 31 जुलाई चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस के अलावा अमृतसर से 23 व 30 जुलाई को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस बदले मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलेगी.

मालगाड़ी के पटरी पर उतरने से पड़ा असर

इस बीच अन्य कारणों से भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. लखनऊ-उतरेटिया-सुल्तानपुर-वाराणसी ट्रैक पर रहमतनगर रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी बेपटरी होने से डाउन की मेन लाइन प्रभावित हो गई. रहमतनगर में मेन लाइन प्रभावित होने से बेगमपुरा एक्सप्रेस को लखनऊ में ही रोक दिया गया तो उपासना एक्सप्रेस भी लखनऊ के आउटर पर रोकना पड़ा. मालगाड़ी को हटाने के बाद ट्रैक पर संचालन बहाल हुआ डाउन साइड की ट्रेन का परिचालन हुआ.

रेलवे ट्रैक पर पानी के कारण पांच ट्रेनों का संचालन प्रभावित

इसके अलावा अंबाला-सहारनपुर के बीच फिर रेलवे ट्रैक पर पानी आ गया, जिसके चलते सहारनपुर से होकर गुजरने वाली पांच प्रमुख ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ. अंबाला के निकट डाउन लाइन पर पुल नंबर 294 पर ट्रैक पर पानी आया है. ट्रैक पर पानी आने के चलते रेलवे ने शनिवार को एक ट्रेन को रद्द कर दिया, जबकि चार ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया गया.

रेलवे ने ट्रेन नंबर 04578 अंबाला-सहारनपुर को रद्द किया. इसके अलावा 04502 ऊना हिमाचल- सहारनपुर एक्सप्रेस को भी अंबाला-सहारनपुर के बीच रद्द किया गया. ट्रेन नंबर 18238 अमृतसर-बिलासपुर छतीसगढ़ एक्सप्रेस को अंबाला-सहारनपुर के बजाए अंबाला-पानीपत के रास्ते संचालित किया गया.

इसी तरह गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस को अंबाला-पानीपत के रास्ते संचालित किया, जबकि 04142 उधमपुर-सूबेदारगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अंबाला-पानीपत-गाजियाबाद के रास्ते संचालित किया गया. प्रमुख ट्रेनों के रद्द रहने व बदले मार्ग से संचालित होने के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें