13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 03:42 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jio Financial Services: डीमर्जर से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हुए रॉकेट, जियो फाइनेंशियल का तय हुआ शेयर प्राइस

Advertisement

Jio Financial Services: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का डीमर्जर हो गया. NSE पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) के शेयरों का बाजार मूल्य 273 रुपये प्रति शेयर पर रहा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jio Financial Services: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का डीमर्जर (Reliance Industries Demerger) हो गया. इसके लिए सुबह 9 बजे से 10 बजे तक एक प्री-ओपन सेशन का आयोजन किया गया. कंपनी के प्री-ओपन सेशन के अंत में NSE पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) के शेयरों का बाजार मूल्य 273 रुपये प्रति शेयर पर रहा. हालांकि, पहले अनुसमान लगाया जा रहा था कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर का मूल्य 160 रुपये से 190 रुपये प्रति शेयर के बीच हो सकता है. मगर, शेयर के दाम आशा से काफी आगे निकल गए. डीमर्जर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी काफी तेजी देखने को मिली है. ग्लोबल बाजार में सुबह से सुस्ती थी. इसका असर भारतीय बाजार पर देखने को मिला. मगर, बाजार खुलने के थोड़ी ही देर बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में उछाल आ गया. कंपनी के शेयर 39 अंक की मजबूती के साथ 2,619 पर पहुंच गया.

- Advertisement -

आरआईएल शेयर के अधिग्रहण की लागत 95.32 प्रतिशत

Reliance Industries के द्वारा डीमर्जर से पहले शेयर धारकों को सूचित किया गया कि विलय के बाद आरआईएल शेयर के अधिग्रहण की लागत लागत 95.32 प्रतिशत और आरएसआईएल शेयर के अधिग्रहण की लागत 4.68 प्रतिशत है. कंपनी के द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान जानकारी दी गयी कि इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण की पूर्व-डिमर्जर लागत को इस तरीके से विभाजित करने की सलाह दी जाती है. आरएसआईएल का मतलब रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड है, आज से आरआईएल से अलग हो गया है. अब इसका नाम Jio Financial Services कर दिया गया है. डी-मर्जर के साथ ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज इस सेक्टर में भारत की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है.

Also Read: Business News in Hindi Live: रिलायंस का शेयर 2580 पर सेटल, जियो फाइनेंशियल का शेयर प्राइस ₹261 तय हुआ

क्यों किया गया प्री-ओपनिंग सेशन

गुरुवार को NSE के द्वारा प्री-ओपनिंग सेशन का आयोजन किया गया. इस सेशन का लक्ष्य रिलायंस इंडस्ट्रीज की नयी वित्तीय इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों का मूल्य तय करना था. रिलायंस से अगल होने के बाद भी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को निफ्टी 50 के अलावा निफ्टी 100, निफ्टी 200, निफ्टी 500 के साथ अन्य 18 सूचकांकों में शामिल किया जाएगा. रिलायंस ने अपने फाइनेंशियल सर्विसेज के वेंचर को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड में विभाजित कर दिया है. इसके बाद इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कर दिया गया है.

Also Read: World Bank: भारतीय युवाओं को रोजगार देने पर विश्व बैंक की नजर, जानें अजय बंगा देश के GDP पर क्या कहा

कैसे निकला भाव

रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को अलग करने के लिए आयोजित प्री-ओपनिंग सेशन में रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शेयर के आधार पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का रेट तय किया गया है. प्री-ओपन सेशन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 2580 रुपये प्रति शेयर पर थी. NSE पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की पिछली क्लोजिंग 2841 रुपये पर थी. इसी के आधार पर जियो फाइनेंशियल के शेयर की कीमत एनएसई पर प्रति शेयर 261 रुपये तय की गयी. यानी ₹2841-₹2580=261 रुपये. इसके बाद सेशन के खत्म होने पर ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 273 रुपये तक पहुंच गयी.

एक के साथ एक शेयर मुफ्त

कंपनी के द्वारा एक बार फिर से बाजार में मुफ्त पॉलिसी का इस्तेमाल किया जा रहा है. दरअसल, कंपनी ने रिलायंस के प्रत्येक शेयरधारक को मूल कंपनी के एक शेयर पर नई फर्म का एक शेयर मुफ्त देगी. ऐसे में बाजार में लोग कंपनी का शेयर खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि अभी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड उपभोक्ताओं को उनके संपत्ति का आकलन करके उसके विश्लेषण के आधार पर ऋण देगी. बाद में कंपनी का प्लान बीमा, भुगतान, डिजिटल ब्रोकिंग और परिसंपत्ति प्रबंधन में भी हाथ आजमाने का है.

Also Read: Post Office: सुकन्या समृद्धि योजना पर डबल मिलेगा ब्याज, मैच्योरिटी पर मिलेगी तीन गुना राशि,समझे पूरा कैलकुलेशन

कंपनी को मैनेज करेंगी ईशा अंबानी

रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड में बदलाव के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी तैयार हुई है. इस कंपनी को मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी चलाएंगी. उसके साथ, पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) राजीव महर्षि को भी कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है. वो पांच वर्ष के लिए स्वतंत्र निदेशक बनाये गए हैं. कंपनी में ईशा अंबानी को Non-Executive Director के रुप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा रियायंस के कार्यकारी अधिकारी अंशुमन ठाकुर भी Non-Executive Director बनाये गए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें